BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
ulhasnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ulhasnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कैपिटल वैल्यू प्रॉपर्टी टैक्स को स्थगिति! मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने दशहरा पर रावण दहन कर उल्हासनगर वासियों को दिया सुनहरा तोहफा - अरुण आशान (Capital Value Property Tax)


कैपिटल वैल्यू प्रॉपर्टी टैक्स को स्थगिति! मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने दशहरा पर रावण दहन कर उल्हासनगर वासियों को दिया सुनहरा तोहफा - अरुण आशान 

उल्हासनगर (कृष्णा लालवानी)। जिस तरह रावण आतंक का पर्याय बना था उसी तरह कैपिटल वैल्यू प्रॉपर्टी टैक्स भी उल्हासनगर के नागरिकों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका था. लोग इस नये टैक्स से खासे भयभीत थे. अब इसे संयोग ही कहा जायेगा कि जिस तरह रावण का दशहरे के दिन अंत हुआ उसी तरह कैपिटल वैल्यू टैक्स का भी दशहरे के दिन खात्मे का समाचार मिला है। सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा कैपिटल वैल्यू प्रॉपर्टी टैक्स को तत्काल प्रभाव से स्थगिती देने का सुखद समाचार दिया है शिवसेना के पूर्व नगरसेवक व शिंदे गुट के नेता अरूण आशान ने। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व स्थायी समिति सभापति विजय चाहु पाटिल व पूर्व नगरसेवक नाना बागुल भी उपस्थित थे। 




दैनिक धनुषधारी से हुई बातचीत में अरूण आशान ने कहां कि पिछले कुछ महीनों से कैपिटल वैल्यू प्रॉपर्टी टैक्स लागु होने से शहरवासी काफी परेशान थे। इसी के चलते कैपिटल वैल्यू प्रॉपर्टी टैक्स के विरुद्ध पूर्व महापौर लीलाबाई आशान व विधायक कुमार आयलानी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया था। जिसके बाद सासंद डॉ श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दशहरे के पावन अवसर पर कैपिटल वैल्यू प्रॉपर्टी टैक्स को स्थगिती देते हुए उल्हासनगर वासियों को सुनहरा तोहफा दिया गया हैं।जिससे कि अब शहरवासियों को कैपिटल वैल्यू टैक्स के अतिरिक्त बोझ से राहत मिलेगी। श्री आशान ने आगे कहां कि दशहरा महापर्व के अवसर पर कैपिटल वैल्यू टैक्स के रावण का दहन कर सहीं मायनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने उल्हासनगर के नागरिकों को आतंक से मुक्ति दिलवाई है। उन्होंने समस्त शहरवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री व सांसद डॉ शिंदे के प्रति आभार व्यक्त किया। बताते चले कि नगरविकास विभाग के अवर सचिव द्वारा उल्हासनगर मनपा आयुक्त को 4 अक्टूबर को पत्र जारी कर कैपिटल वैल्यू प्रॉपर्टी टैक्स को अगले आदेश तक स्थगिति  दे दी।



उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट, मिले २७ नए मरीज, १ की मौत

  


उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट, मिले २७ नए मरीज, १ की मौत 


उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। आज शुक्रवार दिनांक १७ जून को ३ फरवरी के बाद से  सबसे अधिक कोरोना के मामले उल्हासनगर में दर्ज किए गए हैं। ऐसे में एक बार फिरसे शहरवासियों से यह अपील की गई है कि वे कोरोना को हलके में न लेते हुए कोरोना उचित व्यवहार का पालन करे।  

बताते चले कि मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के २७ नए मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को शहर में कोरोना के मात्रे २ मरीज मिले थे.उल्हासनगर में अब तक कुल २६ हजार ५१६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं बीते २४ घंटे में ५ मरीज के स्वस्थ होने के बाद अबतक उपचार के पश्चात घर लौटने वालों की कुल संख्या २५ हजार ७९३ हो गई है. शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर ६७ हो गई है। इस प्रकार रिकवरी रेट घटकर ९७.२७ प्रतिशत हो गई है. पिछले २४ घंटो में कोरोना की चपेट में आने से १ मरीज की मृत्यु हुई हैं ऐसे में अबतक कोरोना की चपेट में आने से ६५६ 
लोग अपनी जान गवा चुके हैं। 

ठाणे में फिर फूटा कोरोना बम, जिले में 313 नये केस से मचा हड़कंप

 


ठाणे में फिर फूटा कोरोना बम, जिले में 313 नये केस से मचा हड़कंप

उल्हासनगर (नि.सं.)। पिछले काफी लम्बे समय से लगभग समाप्ती की ओर जा चुका कोरोना संक्रमण फिर से आतंक मचाता हुआ दिखाई दे रहा है. ठाणे जिले में मंगलवार को कोरोना के 313 नये मामलों से हड़कंप मच गया. सबसे अधिक मामले ठाणे मनपा क्षेत्र से सामने आये हैं. कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में भी कोरोना केस में फिर से बढ़ोतरी ने स्थानिय प्रशासन को टेंशन में डाल दिया है. हालांकि उल्हासनगर में कोरोना के नये मामले कम हैं, परन्तु लगातार 0 केस वाले उल्हासनगर में नये केस मिलने से लोगों में चिंता साफ देखी जा सकती है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार मंगलवार को जारी ठाणे जिले की कोरोना रिपोर्ट में सर्वाधिक 122 नये कोरोना मामले ठाणे मनपा क्षेत्र से सामने आये हैं. इसके बाद नवीमुंबई मनपा क्षेत्र से 100 नये कोरोना मरीज दर्ज किये गये हैं, जबकि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में भी कोरोना के 25 नये मामले सामने आये हैं जो गहरी चिन्ता का कारण बन रहे हैं। हालांकि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के सिर्फ 4 नये मरीज सामने आये हैं, परन्तु यह भी चिन्ता की बात है, क्योंकि पिछले काफी दिनों से उल्हासनगर शहर में कोरोना के केस शुन्य रहे हैं. इसी तरह भिवंडी-निजामपुर शहर मनपा क्षेत्र की बात करें तो वहां फिलहाल कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है, जबकि मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र से 41 कोरोना मरीज मिले हैं. अंबरनाथ की कोरोना रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी और उसके पड़ौसी शहर कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र से 6 नये केस दर्ज हुए है। वहीं ठाणे ग्रामीण क्षेत्रों से 15 कोरोना मामले सामने आये है। इस तरह मुंबई के साथ ही ठाणे जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने पब्लिक और प्रशासन की नीन्द हराम कर दी है. लोग एक बार फिर लोकडाउन की आशंका को लेकर चिंतित है, जबकि पिछले लोकडाउन से आर्थिक लेन-देन और कारोबार पटरी पर पूरी तरह लौट भी नहीं पाया है।

महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का कहर हुआ खत्म, पर मास्क नहीं छूटे- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (27th February 2022)

 महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का कहर हुआ खत्म, पर मास्क नहीं छूटे- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर पर अब अच्छी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है. अब कोरोना को लेकर डर खत्म हो गया है. पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण काफी  हद तक कम हो गया है. यह बात हर रोज बेहद कम होते जा रहे कोरोना केसेस से साबित होती है. लेकिन अभी भी सावधानी बनाए रखनी जरूरी है. यह कभी भी किसी भी रूप में सामने आ जाता है और तेजी से फैलने लगता है. यह हमने अपने पिछले तजुर्बे से सीखा है. इसलिए मास्क पहनते रहना जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने महाराष्ट्र के जालना में कहा कि ‘मुंबई, पुणे, नागपुर समेत सभी अहम शहरों में कोरोना से जुड़े हालात काफी कंट्रोल में आ गए हैं. इससे यह कहा जा सकता है कि तीसरी लहर अब बहुत कमजोर हो चुकी है. यह पूरी तरह से कंट्रोल में है. इसलिए अब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है.’ रविवार को जालना में पल्स पोलियो से जुड़े कार्यक्रम का राजेश टोपे ने उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्य में कोरोना से जुड़े हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की. राजेश टोपे ने कहा, ‘ राज्य में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल में आ चुका है. इसलिए अब इस मुद्दे पर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. राज्य में अब पहले के मुकाबले देखें तो दस फीसदी मरीज भी नहीं हैं.’

उल्हासनगर में नहीं मिले कोरोना के नए मरीज, २० एक्टिव मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. उधर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के नए मरीज नहीं मिले हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २६ हजार ३९५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २५ हजार ७२० तक पहुंच गई है. अभी २० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.४४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६५५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले ४ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए १३ मरीज  

- संक्रमितों की कुल संख्या १,६५,९००, एक्टिव मरीज ८७                    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. जबकि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था से हर रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४   नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ६५ हजार ९०० हो गई है. बताया गया है कि कल्याण पूर्व में २, कल्याण पश्चिम में १ तथा मांडा टिटवाला में १ मरीज मिला है. वर्तमान में ८७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात ये है कि बीते २४ घंटे में १३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ६३ हजार ४२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना से मृतकों की संख्या २३७९ हो गई है.

ठाणे में मिले कोरोना के १७ मरीज, डिस्चार्ज हुए ३३ 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता जा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १७ नए मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ८३ हजार ४५६ हो गई है. वहीं अबतक मृतकों की संख्या २१२७ है. जबकि रविवार तक १५७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ८१ हजार १७२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.७६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २३ लाख ८१ हजार ९३० लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में फिर नहीं मिले कोरोना के नए मरीज, एक्टिव मरीज ६ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना का कहर थम सा गया है. बीते २४ घंटे में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.५० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आये हैं. जिससे यहां संक्रमितों की संख्या २४ हजार ४३५ हो गई है. जबकि अबतक २३ हजार ८५० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.५० प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५७९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ४७ हजार ३७४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में नहीं मिले कोरोना के नए मरीज, एक्टिव मरीज १३        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में रविवार को  कोरोना संक्रमण के नए मरीज नहीं मिले हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २५ हजार ५८७ है जिसमें अभी १३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अबतक २५ हजार १८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद यहां रिकवरी रेट ९८.४२ प्रतिशत हो गया है. जबकि कोरोना से अबतक ३८७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ९५ हजार २६५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, हुईं 48 मौतें, उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट (23rd January 2022)

 महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, हुईं 48 मौतें

मुंबई। एक बार फिर महाराष्ट्र में कोरोना अपनी कहर बरपा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,393 नए मामले दर्ज किए गए थे. इनमें ओमिक्रोन वेरिएंट के के 416 मामले थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना महामारी से और 48 लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों के आंकड़े बढ़कर 1,42,071 हो गए हैं. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 74,66,420 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के अब तक 2759 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,225 मरीज ठीक हो चुके हैं.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ८० मरीज, ११८९ एक्टिव मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ़्तार बरकरार है. उधर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ८० नए मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को १३२, शुक्रवार को १०८, गुरुवार को ९८ और बुधवार को १६७ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २५ हजार ७८७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप एक से १६, कैंप दो से ७, कैंप तीन से १०, कैंप चार से २१ और कैंप पांच से २६ मरीज मिले हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १९७ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २३ हजार ९४७ तक पहुंच गई है. अभी ११८९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ८९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९२.८६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले २५५ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए ८४७ मरीज  

- संक्रमितों की कुल संख्या १,६४,३६४, एक्टिव मरीज ६००३    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. जबकि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था से हर रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. हालाँकि बीते कुछ दिनों से मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जो चिंता का विषय है. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २५५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ४३१, शुक्रवार को ३९२, गुरुवार को ५०५ और बुधवार को ६४८ नए मामले आये थे. रविवार को २५५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ६४ हजार ३६४ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २३३८ हो गई है. वर्तमान में ६ हजार ००३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात ये है कि बीते २४ घंटे में ८४७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ५५ हजार ३९५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३०, कल्याण पश्चिम में ८९, डोंबिवली पूर्व में ८०, डोंबिवली पश्चिम में २४, मांडा टिटवाला ७ और मोहना में २५ लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५६ नए मरीज

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में भी कोरोना अपनी रफ्तार में है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५६ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.३९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ५६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २४ हजार ०७१ हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १४८ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात अबतक २२ हजार ७२२ मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि अभी ७७८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.३९ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५७१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ४२ हजार ७२३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४५ नए मरीज, एक्टिव मरीज ४१६

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में भी कोरोना का कहर कम हो रहा है. जबकि रिकवरी रेट भी ९६.८६ प्रतिशत है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के ४५ नए मरीज मिले हैं. जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या २५ हजार ३६० हो गई है जिसमें अभी ४१६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२२ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात अबतक २४ हजार ५६४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९६.८६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३८० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ९२ हजार २८९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

मुंबई में अब तक 1312 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में, उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट (16th January 2022)


 मुंबई में अब तक 1312 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में, पुणे में 31 पॉजिटिव

मुंबई। मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि पीड़ित लोग जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं. उधर मुंबई में बड़ी सख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. खबर है कि अबतक कुल कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1312 हो गई है. जबकि  कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई पुलिस के कुल 126 कर्मियों की मौत हुई है. वहीं पुणे में कल 31 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ पुणें में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 465 हो गई है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८० मरीज, १९८२ एक्टिव मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही है. उधर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १८० नए मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को २०३ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २४ हजार ८३५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप एक से ३०, कैंप दो से ३१, कैंप तीन से ३७, कैंप चार से ६४ और कैंप पांच से १८ मरीज मिले हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २४१ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २२ हजार २०४ तक पहुंच गई है. अभी १९८२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १३५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८९.४० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८५६ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए १३२५ मरीज  

- संक्रमितों की कुल संख्या १,६०,८९४, एक्टिव मरीज १०,४२०             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बरकरार है. हालांकि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था से हर रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८५६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १०४७, शुक्रवार को १०९१, गुरुवार को १४९७, बुधवार को १६४६, मंगलवार को १०३७ और सोमवार को ११४२ नए मामले आये थे. रविवार को ८५६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ६० हजार ८९४ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २३१४ हो गई है. वर्तमान में १० हजार ४२० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात ये है कि बीते २४ घंटे में १३२५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४७ हजार ५२८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १२५, कल्याण पश्चिम में ३११, डोंबिवली पूर्व में २८५, डोंबिवली पश्चिम में ९७, मांडा टिटवाला ३०, मोहना में १४ और पिसवली में ४ लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १५२ नए मरीज

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५२ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९०.८१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १५२  पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २३ हजार ४२८ हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १७७ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात अबतक २१ हजार २७५ मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि अभी १५८५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९०.८१ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५६८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ४० हजार २१८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ११९ नए मरीज, एक्टिव मरीज ९२८ 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जबकि रिकवरी रेट भी ९४.७१ प्रतिशत है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के ११९ नए मरीज मिले हैं. जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या २४ हजार ८७७ हो गई है जिसमें अभी ९२८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११९  मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात अबतक २३ हजार ५६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.७४ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३८० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ९० हजार ८६६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


मुंबई एयरपोर्ट पर 15 कस्टम अधिकारी पॉजिटिव, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (2nd January 2022)

 

मुंबई एयरपोर्ट पर 15 कस्टम अधिकारी पॉजिटिव 

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट सीमा शुल्क विभाग के 15 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अन्य अधिकारियों के टेस्ट की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. बताया गया है कि इन कोरोना संक्रमित अधिकारियों में आयुक्त, सहायक आयुक्त और अधीक्षक दर्जे के अधिकारी शामिल हैं. इन्हें क्वारंंटाइन किया गया है. अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना टेस्टिंग शुरू है और उनकी रिपोर्ट आने का इंतज़ार है. बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर हर रोज हजारों यात्री अलग-अलग देशों से आते हैं. यहां आने वाले लोगों पर नजर रखते हुए कर चोरी रोकने के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं. अपनी ड्यूटी निभाते हुए ये असंख्या यात्रियों के संपर्क में आते हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि खास तौर से अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों के संपर्क में आने की ही वजह से ये अधिकारी संक्रमित हुए हैं. 

- कठोर प्रतिबंध लगाए जाने की तैयारी

मुंबई में बढ़ते हुए कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को और कड़े किए जाने का विचार राज्य सरकार और मुंबई महानगरपालिका की ओर से किया जा रहा है. राज्य में फिलहाल लॉकडाउन का विचार नहीं होते हुए भी प्रतिबंध और कड़े किए जाएंगे, यह स्पष्ट तौर से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा. इसलिए आने वाले दिनों में मुंबईकरों को और कठोर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.

उल्हासनगर में फिर तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, मिले ६१ मरीज, १८९ एक्टिव मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर तेजी से बढ़ने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ६१ नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २२ हजार ०९४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप एक से १५, कैंप दो से ८, कैंप तीन से १६, कैंप चार से १३ और कैंप पांच से ९ मरीज मिले हैं. उधर बीते २४ घंटे में २ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार २५७ तक पहुंच गई है. अभी १८९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.२१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में फिर बढ़ने लगा कोरोना, मिले २१४ नए मरीज

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४६,२१०, एक्टिव मरीज ७५६        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २१४ नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४६ हजार २१० हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२९९ हो गई है. वर्तमान में ७५६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४२ हजार ५३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १९, कल्याण पश्चिम में ८५, डोंबिवली पूर्व में ४१, डोंबिवली पश्चिम में ४७, मांडा टिटवाला में १६ और मोहना में ६ लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है.

अंबरनाथ में मिले २४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,४५९          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २१ हजार १२६ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ४५९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५६३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ३३ हजार ८५३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३४ नए मरीज, एक्टिव मरीज ७४       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जबकि रिकवरी रेट भी ९८.०३ प्रतिशत है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के ३४ नए मरीज मिले हैं. जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या २३ हजार ०८८ हो गई है जिसमें अभी ७४  लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और उपचार के पश्चात अबतक २२ हजार ६३४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९८.०३  प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३८० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ८६ हजार ७८७  लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

कोरोना-ओमिक्रॉन से बढ़ी दहशत,ठाणे जिले में सख्त प्रतिबंध लागू, उल्हासनगर में फिर डराने लगा कोरोना मिले २७ नए मरीज, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट (31st December 2021)

 


कोरोना-ओमिक्रॉन से बढ़ी दहशत

ठाणे जिले में सख्त प्रतिबंध लागू

उल्हासनगर (नि.सं.)। जो लोग यह समझ रहे हैं कि कोरोना चला गया या उसके नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को हल्के में ले रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार की सख्त प्रतिबंध के आदेश चेतावनी है कि वक्त रहते संभल जाओ और कोरोना से बचाव के उपाय अपनाकर अपना, अपने परिवार और प्रदेश तथा देश को कोरोना से सुरक्षित रखने में कर्तव्यनिष्ठ नागरिक की भूमिका अदा करें. बहरहाल, कोरोना के नये वेरिएंट के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सख्तीयां तेज कर दी गयी है. ठाणे जिला प्रशासन ने संशोधित प्रतिबंध लागू किये है।

मिली जानकारी के अनुसार ठाणे जिले में कोविड तथा इसके नये वेरिएंट ओमिक्रान के संक्रमण पर काबू पाने और फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार के दिशा निर्देश के तहत ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने कोरोना प्रतिबंधों को और अधिक सख्त करने के आदेश जारी किये हैं. नये प्रतिबंधों के अनुसार शादी समारोहों, सामाजिक-धार्मिक सम्मेलनों, खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक व राजकिय कार्यक्रमों हेतु यह नये प्रतिबंध लगाये गये हैं जो 31 दिसंबर, 2021 मध्य रात्री से लागू भी हो गये है।

जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बंद हॉल में अथवा खुले मैदान-लांस में संपन्न होने वाले विवाह समारोह के लिए नये नियम लागू किये हैं, जिसके तहत बंद हॉल में होने वाले समारोहों में लोगों की उपस्थिति को फिर घटाकर 100 से 50 किया गया है, इसी तरह खुले लांस में होने वाले आयोजनों हेतु लोगों की मौजूदगी 50 की गयी है. जबकि अंतिम संस्कार हेतु केवल 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. इसके अलावा 27 नवंबर, 2021 व 24 दिसंबर 2021 को लागू किये गये कोरोना-प्रतिबंध ही लागू होंगे। जिलाधिकारी श्री नार्वेकर के अनुसार उक्त प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपत्ती व्यवस्थापन अधिनियम, संक्रामक बीमारी रोकथाम अधिनियम व भारतीय दंड संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उल्हासनगर में अब डराने लगा है कोरोना, शुक्रवार को मिले २७ मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर डराने लग रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के २७ नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ९८३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप एक से ३, कैंप दो से १०, कैंप तीन से ६, कैंप चार से ५ और कैंप पांच से ३ मरीज मिले हैं. उधर बीते २४ घंटे में ७ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार २५२ तक पहुंच गई है. अभी ८३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ११ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में कोरोना ने १०० का आंकड़ा किया पार, मिले ११७ मरीज       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर भी बढ़ता जा रहा है. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ६७, बुधवार को ४९, मंगलवार को २८, सोमवार को २८, रविवार को २६ और शनिवार को ३८ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को ११७ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४५ हजार ९६२ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २३०० हो गई है. वर्तमान में ४५४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४२ हजार ४७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में ४०, डोंबिवली पूर्व में ३०, डोंबिवली पश्चिम में २६, मांडा टिटवाला में ४ वही मोहना से ४ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १८ नए मरीज        

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १८ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. इस प्रकार यहां कोरोना का कहर अब फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २१  हजार ०७४ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ४५५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ५६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५६३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ३३ हजार ६८१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. 

बदलापुर में मिले कोरोना के १८ नए मरीज

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा  है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.२२   प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को कोरोना के १८ नए मरीज मिले हैं. जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या २३ हजार ०४२ हो गई है जिसमें अभी ३३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और उपचार के पश्चात अबतक २२ हजार ६२९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९८.२२ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३८० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ८६ हजार ४७९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं



पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर रिटायर्ड मोटरमैन ने की आत्महत्या, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (12th December 2021)


 पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर रिटायर्ड मोटरमैन ने की आत्महत्या

कल्याण। कल्याण शहर में स्थित एक हाई-प्रोफाइल सोसायटी में 55 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान प्रमोद बनोरिया के रूप में हुई है, जिसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस को मिला। पत्नी का नाम कुसुम बनोरिया और उनके बेटे का नाम लोकेश बनोरिया है। घायल पत्नी और बेटा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महात्मा फुले पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण के पश्चिम स्थित चिकनघर इलाके में हाई-प्रोफाइल सोसायटी निखिल हाइट्स है। बनोरिया परिवार वहां चौथी मंजिल पर रहता है। मृतक प्रमोद बनोरिया रेलवे के एक सेवानिवृत्त मोटरमैन थे। प्रमोद के बेटे लोकेश ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद में, उनके पिता प्रमोद बनोरिया ने उनकी मां और उन्हें घायल कर दिया और बाद में ख़ुदकुशी कर ली. लोकेश ने रविवार सुबह सोसायटी के वाचमैन को फोन किया और कहा कि उन्हें एम्बुलेंस चाहिए। जिसपर वाचमैन को शक हुआ और उसने मामले की सूचना सोसायटी के अन्य सदस्यों को दी। सोसायटी के कुछ लोग जब बनोरिया के घर गए तब वहां का नजर देख लोग सहम गए। जिसके बाद तुरंत महात्मा फुले पुलिस को उन लोगों ने सूचना दी। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घर में प्रवेश किया तो देखा एक युवक घायल है और अंदर जाने पर एक महिला भी घायल मिली जबकि दूसरी तरफ एक शख्स का शव पड़ा था। घर में हर तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। जब पुलिसकर्मियों ने घायल युवक से पूछताछ की, तो उसने उसके पिता द्वारा हमें घायल करने के बाद खुद को मार डालने की बात कही. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल और सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटिल मौके पर पहुंचे। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमानों से पता चलता है कि घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई थी। हालांकि, जांच के बाद इस मामले की हकीकत सामने आ सकता है। उधर घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उल्हासनगर में अबतक ४ लाख ६३ हजार ७३७ लोगों ने लिया वैक्सीन 

उल्हासनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन कारगर माना जा रहा है. उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में वैक्सीन लगाने के लिए २० टीकाकरण केंद्र (सरकारी और निजी) कार्यरत है जहां हर रोज लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहर में अब तक कुल ४ लाख ६३ हजार ७३७ लोगों वैक्सीन लगाया गया है जिनमें १८ से ४५ वर्ष के बीच २ लाख ६५ हजार ६७८ और ४५ वर्ष से अधिक १ लाख ७७ हजार २८४ लोगों का समावेश है. आपको बता दें कि उल्हासनगर में कोरोना का प्रभाव अब खत्म होने के कगार पर दिख रहा है क्योंकि हर रोज एक-दो मामले ही सामने आ रहे हैं. जबकि अब एक्टिव केस भी २३ रह गए हैं. मगर महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उल्हासनगर मनपा प्रशासन भी एहतियात कदम उठा रही है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १ नए मरीज, २३ एक्टिव मरीज   

- अबतक स्वस्थ हुए २१,२१०, रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होता नजर आ रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १ नए मरीज मिले हैं। जबकि शनिवार को २ मरीज मिला था. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ८८० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप चार में १ मरीज मिला है. उधर बीते २४ घंटे में उपचार के पश्चात ४ मरीज वापस घर लौटा है और घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार २१० तक पहुंच गई है. अभी २३ एक्टिव  मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १३ मरीज, मिले ११ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४५,४१९, एक्टिव मरीज १८६                 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर थमता नजर आ रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १२, शुक्रवार को १२ और गुरुवार को १० नए मामले सामने आये थे. रविवार को ११ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४५ हजार ४१९ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२९५ हो गई है. वर्तमान में १८६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४२ हजार १९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पश्चिम में ७, डोंबिवली पूर्व में २, डोंबिवली पश्चिम में १ और मोहना में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३४ मरीज, डिस्चार्ज हुए २० मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४२ हजार ३१९ हो गई है और मृतकों की संख्या २१०९ है. जबकि रविवार तक ३३४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३९ हजार ८७६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.२८ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २१ लाख ४४ हजार ०५३ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,४२५ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी पूरी तरह से कंट्रोल में आता नजर आ रहा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. इस प्रकार यहां कोरोना का कहर अब कम हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २१ हजार ०५ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ४२५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ३० हजार ९९३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के २ नए मरीज, एक्टिव मरीज १९

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.२७ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के २ नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ९७१ हो गई है जिसमें अभी १९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद उपचार के पश्चात २२ हजार ५७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९८.२७ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ८४ हजार ३६६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

भिवंडी के वृद्धाश्रम में 69 लोगों को हुआ कोरोना, संक्रमितों का हो चुका है वैक्सीनेशन, कोरोना अपडेट -उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (28th November,2021)

 


भिवंडी के वृद्धाश्रम में 69 लोगों को हुआ कोरोना, संक्रमितों का हो चुका है वैक्सीनेशन 

भिवंडी। भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. दरअसल खडवली वृद्धाश्रम में 67 बुजुर्गों को कोरोना हो गया है. सभी को तत्काल ठाणे के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी 67 बुजुर्गों का इलाज शुरू है. इन 67 संक्रमित लोगों के अलावा एक छोटा बच्चा और एक छोटी बच्ची को भी कोरोना हुआ है. यानी कुल 69 लोगों को कोरोना हुआ है. अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक फिलहाल इनकी हालत कंट्रोल में है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी का वैक्सीनेशन हो चुका है. बताया गया है कि इस वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी की बेटी को बुखार आया था. इसके बाद उस कर्मचारी की तबीयत भी थोड़ी खराब लग रही थी. इसके बाद से ही पूरे आश्रम में कोरोना फैल जाने की खबर है. एक साथ 69 लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने से यहां डर का वातावरण है. कुल संक्रमित मरीजों में  39 पुरुष, 28 महिलाएं और 2 बच्चे हैं. सभी संक्रमितों को शनिवार की शाम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल इन सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. लेकिन एक ही साथ, एक ही जगह इतने सारे लोगों को कोरोना होने से आस-पास के लोग हैरान और भयभीत हैं.

उल्हासनगर में कोरोना के मिले ३ नए मरीज, २४ एक्टिव मरीज   
- अबतक स्वस्थ हुए २१,१८२, रिकवरी रेट ९६.९३ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होता नजर आ रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को २, शुक्रवार को ४ और गुरुवार को १ मरीज मिला था. बताया गया है कि कैंप कैंप चार में ३ मरीज मिले हैं. रविवार को ३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ८५३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीज उपचार के पश्चात घर लौटे है और इस प्रकार उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार १८२ तक पहुंच गई है. अभी २४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए २३ मरीज, मिले १० नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४५,२०८, एक्टिव मरीज २१२    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हो रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १५, शुक्रवार को २०, गुरुवार को २२, बुधवार को २१, मंगलवार को २१, सोमवार को १५ और रविवार को २३ नए मामले सामने आये थे. रविवार को १० नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४५ हजार २०८ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२९१ हो गई है. वर्तमान में २१२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २३  मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४१ हजार ९६२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में ३ और डोंबिवली पश्चिम में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३४ मरीज, डिस्चार्ज हुए २६ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४१  हजार ८८१ हो गई है और मृतकों की संख्या २१०८ हो गई है. जबकि रविवार तक ३२५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३९ हजार ४४८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.२९ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २१ लाख १५ हजार ४२५ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,३८६

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. इस प्रकार यहां कोरोना का कहर अब कम हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ९८२ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ३८६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २८ हजार ८१४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में कोरोना के मिले २ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए ५ मरीज  
- स्वस्थ हुए २२,५३२, मरीज, एक्टिव मरीज २९                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.२३  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को २ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ९४३ हो गई है जिसमें अभी २९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २२ हजार ५३७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.२३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ८२ हजार ६८६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों को कड़ी चेतावनी, बस में यात्रा करने की नहीं मिलेगी इजाजत, कोरोना अपडेट -उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (13th November,2021)

 



कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों को कड़ी चेतावनी, बस में यात्रा करने की नहीं मिलेगी इजाजत


ठाणे। एक बार फिर देशभर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में नियमों में सख्ती की जा रही है. वहीं, मुंबई से सटे ठाणे में वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को बस में यात्रा करने की इजाजत नहीं मिलेगी. शनिवार को ठाणे शहर के महापौर नरेश म्हस्के ने कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं मिली है, उन्हें ठाणे मनपा द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह घोषणा ठाणे मनपा के इस बयान के कुछ दिनों बाद हुई है कि जिन कर्मचारियों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा. म्हस्के के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, ”नवंबर के अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना नितांत आवश्यक हो गया है.” विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीएमसी ने टीका लगवा चुके नागरिकों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू किया था. यदि किसी का टीकाकरण हुआ नहीं पाया जाता है, तो मनपा उन्हें तुरंत अपने केंद्रों पर टीका लगवाती है. नगर-संचालित बसों में यात्रा करने वालों को अपने साथ टीकाकरण का प्रमाण या सार्वभौमिक यात्रा पास ले जाना आवश्यक है, अन्यथा उन्हें बसों में सवार होने की अनुमति नहीं दी जाए. जिन लोगों को कोविड-19 टीके की एक भी खुराक नहीं मिली है, उन्हें ठाणे मनपा द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

उल्हासनगर में कोरोना के मिले ६ नए मरीज, ३२ एक्टिव मरीज   
- अबतक स्वस्थ हुए २१,१४४, रिकवरी रेट ९६.८९ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होता नजर आ रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ३, गुरुवार को ३, बुधवार को १ और मंगलवार को ३ मरीज मिले थे. बताया गया है कि कैंप दो से १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से ३ मरीज मिले हैं. शनिवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ८२२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८  मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार १४४ तक पहुंच गई है. अभी ३२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.८९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ३२ मरीज, मिले ३१ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,८९६, एक्टिव मरीज ३००              

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप भी बढ़ते जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को २०, गुरुवार को २२, बुधवार को २९ और मंगलवार को २२ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को ३१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ८९६ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२९० हो गई है. वर्तमान में ३०० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४१ हजार ५७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में १०, डोंबिवली पूर्व में ११, डोंबिवली पश्चिम में ५ और मांडा टिटवाला में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.


अंबरनाथ में मिले ७ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,३०७     

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०८  प्रतिशत हो गया है. इस प्रकार यहां कोरोना का कहर अब कम हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ९१७ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ३०७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ५५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २६ हजार ६४५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.




बदलापुर में कोरोना के मिले ७ नए मरीज 
- स्वस्थ हुए २२,४८७, मरीज, एक्टिव मरीज ३१                    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.२३  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८९२ हो गई है जिसमें अभी ३१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अबतक उपचार के पश्चात २२ हजार ४८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.२३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ८० हजार ९५५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार में दिखे कोरोना के लक्षण, उल्हासनागर में नही मिला कोई कोरोना मरीज, कल्याण डोंबिवली, ठाणे तथा बदलापुर शहर (05th November 2021)

 


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार में दिखे कोरोना के लक्षण  

- ड्राइवर समेत 4 कर्मी पाए जा चुके हैं पॉजिटिव


मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि पवार के ड्राइवर समेत चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने जानकारी दी है. दरअसल, शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और विधायक रोहित पवार ने दीपावली के एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं की दीपावली की शुभकामनाएं को स्वीकार करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. हालांकि इस कार्यक्रम से अजीत पवार इस साल नदारद रहे. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि डॉक्टरों ने संकेत दिया है कि अजित पवार में कोविड-19 के लक्षण हैं. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह उनकी जांच की गई और रिपोर्ट आनी बाकी है. एहतियात के तौर पर, हमने कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया और इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया.’

उल्हासनगर में नहीं मिले कोरोना मरीज, डिस्चार्ज हुए ३ मरीज

- अबतक स्वस्थ हुए २१,१०४, रिकवरी रेट ९६.७९ प्रतिशत 

उल्हासनगर। आख़िरकार शुक्रवार का दिन उल्हासनगर वासियों के लिए सुकून भरा रहा जब कोरोना के एक भी मरीज सामने नहीं आये. इस प्रकार उल्हासनगर फ़िलहाल कोरोना मुक्त शहर की श्रेणी में आ गया है. अब कल क्या होगा इस पर लोगों की निगाहें टिकी हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के एक भी नए मरीज नहीं मिले है। जबकि गुरुवार को २, बुधवार को ६, मंगलवार को १०, सोमवार को ३ और रविवार को ७ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ८०३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार १०४ तक पहुंच गई है. अभी ५४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए २८ मरीज, मिले १०  नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,६६९, एक्टिव मरीज ३४२         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हो रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ३३, बुधवार को ३६, मंगलवार को २१, सोमवार को १७ और रविवार को २७ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को १० नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ६६९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२८६ हो गई है. वर्तमान में ३४२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४१ हजार ३०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में १, डोंबिवली पूर्व में ४ और डोंबिवली पश्चिम में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित २९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ३० मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के २९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४१  हजार १०७ हो गई है और मृतकों की संख्या २१०२ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक ४२३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३८ हजार ५८२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.२१ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ७० हजार ३२० लोगों के जांच करवाए हैं.

बदलापुर में ३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ८ मरीज 

- स्वस्थ हुए २२,४४२, मरीज, एक्टिव मरीज ४४                

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.१७  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को ३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८५९ हो गई है जिसमें अभी ४४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात २२ हजार ४४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१७ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ८० हजार २२४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


बढ़ती ईंधन कीमत को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ शिवसेना युवसेना का बैलगाड़ी, साइकिल मोर्चा, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (31st October 3021)


 बढ़ती ईंधन कीमत को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ शिवसेना युवसेना का बैलगाड़ी, साइकिल मोर्चा 

उल्हासनगर। उल्हासनगर युवासेना शिवसेना की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिदिन की जा रही ईंधन कीमतों में वृद्धि के विरोध में एक भव्य बैलगाड़ी और साइकिल रैली निकालकर तहसीलदार को निवेदन दिया गया. महाराष्ट्र भर में युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के आदेशानुसार और युवसेना के सचिव वरुण सरदेसाई, सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे, युवासेना के कल्याण जिला युवा अधिकारी दिपेश म्हात्रे और शिवसेना के शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में बढ़ती पेट्रोल, डीजल तथा गैस की कीमत को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ उल्हासनगर युवासेना शिवसेना द्वारा एक भव्य बैलगाड़ी और साइकिल रैली नेताजी चौक, उल्हासनगर-४ से तहसीलदार कार्यालय तक निकाला गया और तहसीलदार को निवेदन दिया गया. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ बीजेपी सरकार `फेकू सरकार, मोदी सरकार हाय हाय', मोदी सरकार ये है क्या अच्छे दिन, अबकी बार पेट्रोल १०० के पार, के नारे जमकर लगाए। इस रैली में शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किणीकर, शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ नगरसेवक धनंजय बोडारे, शिवसेना के उपशहर प्रमुख राजेंद्र साहू, युवसेना के उप-जिला अधिकारी केतन नलवाडे, महिला शहर संगठक मनीषा भानुशाली, युवसेना के शहर अधिकारी (पश्चिम) बाला श्रीखंडे, युवसेना के शहर अधिकारी (पूर्व) सुशील पवार, युवा सेना समन्वयक कमलेश मेघा, युवा सेना उप शहर अधिकारी ज्ञानेश्वर मसाले, जावेद शेख, जावेद शेख, अजय घोडके, दाहीर रामटेके, पप्पू जाधव, विभाग प्रमुख राजू माने, उपविभाग प्रमुख आदिनाथ कोरडे, 

विभाग अधिकारी हरी पवार, रुपेश मोहिते, शिवसेना शाखा प्रमुख आशिवीन फुलवरे, शेखर सपकाले, निरजण पाटील, किंगसली आलवा नितेश पाडेकर, मोहम्मद शेख, युवासेना शिवसेना के पदाधिकारी, महिला आघाडी, युवासैनिक  बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६ मरीज, मिले ७ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २१,०८२, रिकवरी रेट ९६.७७ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ५, शुक्रवार को ३, गुरुवार को १० और बुधवार को ३ मरीज मिले थे. रविवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७८२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ०७९ तक पहुंच गई है. अभी ५९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों मंल चल रहा है. इनमें १२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २, कैंप तीन से मिले २, कैंप चार से मिले १ और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए २६ मरीज, मिले २७ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,५५२, एक्टिव मरीज ४२३      

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ३२, शुक्रवार को २३ और गुरुवार को ६३ नए मामले सामने आये थे. रविवार को २७ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ५५२ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२८२ हो गई है. वर्तमान में ४२३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४१ हजार ११६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में ७, डोंबिवली पूर्व में ५ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित २९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ३२ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के २९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ८९३ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९९ हो गई है. जबकि रविवार तक ३९५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३८ हजार ३९९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.२३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ६१ हजार २६७ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२५८    

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.१०  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८६१ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २५८ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ५० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.१० प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २५ हजार २२५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

- स्वस्थ हुए २२,४०७, मरीज, एक्टिव मरीज ६३               

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.०९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८४३ हो गई है जिसमें अभी ६३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ४०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७९ हजार ७५९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

दिवाली के उत्साह पर कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (30th October,2021)


 दिवाली के उत्साह पर कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार

मुंबई। पहले कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अब वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते महाराष्ट्र समेत देशभर में नियमों वाली दिवाली मनाने की तैयारियां हो रही हैं. पटाखों पर बैन, त्यौहार के बाद आरटी-पीसीआर समेत अलग-अलग नियम सरकार ने जारी कर दिए हैं. इसके अलावा हानिकारक कैमिकल वाले पटाखों के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त रुख अपना रहा है. कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है. महाराष्ट्र सरकार ने भी लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है. साथ ही प्रदूषण और कोविड-19 को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने लोगों से बाजार में भीड़ नहीं लगाने और कोरोना नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है.


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले ५ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २१,०७३, रिकवरी रेट ९६.७८ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ५ नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ३, गुरुवार को १०, बुधवार को ३, मंगलवार को २, सोमवार को ४ और रविवार को ३ मरीज मिले थे. शनिवार को ५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७७५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ०७३ तक पहुंच गई है. अभी ५९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों मंल चल रहा है. इनमें १४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप चार से मिले ३ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४८ मरीज, मिले ३२ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,५२५, एक्टिव मरीज ४२२     

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को २३, गुरुवार को ६३, बुधवार को ४१ और मंगलवार को ३२ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को ३२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ५२५ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२८२ हो गई है. वर्तमान में ४२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४१ हजार ०९० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १, कल्याण पश्चिम में ९, डोंबिवली पूर्व में १२, डोंबिवली पश्चिम में ९ और मांडा टिटवाला में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले ३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२४९    

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०८  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८५७ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २४९ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ५५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २५ हजार १०८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,४०७, मरीज, एक्टिव मरीज ५८               

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.११ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८३८ हो गई है जिसमें अभी ५८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ४०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.११ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से अबतक ३७३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ७९ हजार ५७३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी अब दोनों टीकों की जरूरत,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (26th October,2021)

आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी अब दोनों टीकों की जरूरत

मुंबई। चिकित्सा सेवाओं, दूरसंचार क्षेत्र, गैस आपूर्ति, जल आपूर्ति कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों को अब दोनों वैक्सीन के टीके लगवाने की आवश्यकता है। आवश्यक सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसलिए उन्हें लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी गई है, भले ही उन्हें टीका लगाया गया हो या नहीं। लेकिन टीकाकरण शुरू हुए काफी समय हो गया है और टीकाकरण की प्रक्रिया जोरों पर है तथा टीकों का भंडार बहुतायत में है। इसी तरह, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों के माध्यम से टीकों की आपूर्ति में भी सुधार हो रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने 08 अक्टूबर, 2021 को टीकाकरण करने वाले व्यक्तियों को परिभाषित किया था। इसमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने दोनों खुराकें ली हैं और दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद, वे लोग जो चिकित्सा कारणों से टीका नहीं लगवा सकते, और वे लोग जो वृद्धावस्था के कारण टीका नहीं लगवा सकते। लोगों को आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ सरकारी सेवा में शामिल करने के लिए लोकल ट्रेनों में यात्रा करने के साथ-साथ अन्य कारणों से पूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता को बढ़ा दिया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रा के लिए यूनिवर्सल पास अब केवल उन लोगों को जारी किया जाएगा जो आवश्यक सेवा में हैं या नहीं, लेकिन उन व्यक्तियों की परिभाषा के अंतर्गत आते हैं जिन्हें ऊपर "पूरी तरह से टीकाकरण" किया गया है। इसी तरह, लोकल या पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए, मासिक, त्रैमासिक, छह मासिक पास उन्हीं यात्रियों को जारी किए जाएंगे, जिन्हें उपरोक्त परिभाषा के अनुसार पूरी तरह से टीकाकरण में गिना जाएगा।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले २ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २१,०४७, रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के २ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ४, रविवार को ३, शनिवार को ५ और शुक्रवार को ५ मरीज मिले थे. मंगलवार को २ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७५४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ०४७ तक पहुंच गई है. अभी ६४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले १ और कैंप चार से मिले १ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ३१ मरीज, मिले ३२ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,३५७, एक्टिव मरीज ४४४    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २९, रविवार को ३६, शनिवार को ४३, शुक्रवार को ४८, गुरुवार को २३ और बुधवार को ५५ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ३२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ३५७ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७८ हो गई है. वर्तमान में ४४४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ९१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में १४, डोंबिवली पूर्व में ६, डोंबिवली पश्चिम में २, मांडा टिटवाला में और मोहना में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२२६   

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०७  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८३६ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २२६ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ५७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २४ हजार ६०२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३९३, मरीज, एक्टिव मरीज ४७            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१६  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८११ हो गई है जिसमें अभी ४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर २ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३९३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ७९ हजार ०४० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.