BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का कहर हुआ खत्म, पर मास्क नहीं छूटे- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (27th February 2022)

 महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का कहर हुआ खत्म, पर मास्क नहीं छूटे- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर पर अब अच्छी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है. अब कोरोना को लेकर डर खत्म हो गया है. पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण काफी  हद तक कम हो गया है. यह बात हर रोज बेहद कम होते जा रहे कोरोना केसेस से साबित होती है. लेकिन अभी भी सावधानी बनाए रखनी जरूरी है. यह कभी भी किसी भी रूप में सामने आ जाता है और तेजी से फैलने लगता है. यह हमने अपने पिछले तजुर्बे से सीखा है. इसलिए मास्क पहनते रहना जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने महाराष्ट्र के जालना में कहा कि ‘मुंबई, पुणे, नागपुर समेत सभी अहम शहरों में कोरोना से जुड़े हालात काफी कंट्रोल में आ गए हैं. इससे यह कहा जा सकता है कि तीसरी लहर अब बहुत कमजोर हो चुकी है. यह पूरी तरह से कंट्रोल में है. इसलिए अब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है.’ रविवार को जालना में पल्स पोलियो से जुड़े कार्यक्रम का राजेश टोपे ने उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्य में कोरोना से जुड़े हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की. राजेश टोपे ने कहा, ‘ राज्य में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल में आ चुका है. इसलिए अब इस मुद्दे पर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. राज्य में अब पहले के मुकाबले देखें तो दस फीसदी मरीज भी नहीं हैं.’

उल्हासनगर में नहीं मिले कोरोना के नए मरीज, २० एक्टिव मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. उधर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के नए मरीज नहीं मिले हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २६ हजार ३९५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २५ हजार ७२० तक पहुंच गई है. अभी २० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.४४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६५५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले ४ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए १३ मरीज  

- संक्रमितों की कुल संख्या १,६५,९००, एक्टिव मरीज ८७                    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. जबकि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था से हर रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४   नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ६५ हजार ९०० हो गई है. बताया गया है कि कल्याण पूर्व में २, कल्याण पश्चिम में १ तथा मांडा टिटवाला में १ मरीज मिला है. वर्तमान में ८७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात ये है कि बीते २४ घंटे में १३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ६३ हजार ४२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना से मृतकों की संख्या २३७९ हो गई है.

ठाणे में मिले कोरोना के १७ मरीज, डिस्चार्ज हुए ३३ 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता जा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १७ नए मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ८३ हजार ४५६ हो गई है. वहीं अबतक मृतकों की संख्या २१२७ है. जबकि रविवार तक १५७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ८१ हजार १७२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.७६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २३ लाख ८१ हजार ९३० लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में फिर नहीं मिले कोरोना के नए मरीज, एक्टिव मरीज ६ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना का कहर थम सा गया है. बीते २४ घंटे में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.५० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आये हैं. जिससे यहां संक्रमितों की संख्या २४ हजार ४३५ हो गई है. जबकि अबतक २३ हजार ८५० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.५० प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५७९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ४७ हजार ३७४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में नहीं मिले कोरोना के नए मरीज, एक्टिव मरीज १३        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में रविवार को  कोरोना संक्रमण के नए मरीज नहीं मिले हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २५ हजार ५८७ है जिसमें अभी १३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अबतक २५ हजार १८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद यहां रिकवरी रेट ९८.४२ प्रतिशत हो गया है. जबकि कोरोना से अबतक ३८७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ९५ हजार २६५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID