BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
national लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
national लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Dhanushdhari Breaking: सिंधी समाज के लिए गर्व की बात, Vasudev Devnani बने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष

 

  • सिंधी समाज के लिए गर्व की बात 

कृष्णा लालवानी

जयपुर। भाजपा द्वारा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) के नाम की घोषणा आखिरकार मंगलवार दिनांक १२ दिसंबर को कर दी गई। भारत के रक्षा मंत्री व भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) द्वारा भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के लिए रखा गया जिसे सर्वसमिति से मंज़ूर किया गया। इसके बाद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा की घोषणा की। वहीं विधायक प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) व दीया कुमारी (Diya Kumari) को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया।

इसी क्रम में अजमेर नार्थ से विधायक व भाजपा के कद्दावर नेता वासुदेव देवनानी (BJP leader Vasudev Devnani) को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष पद (Speaker of Rajasthan Assembly) पर नियुक्त किया गया है। बताते चले कि वासुदेव देवनानी वर्ष २००३ से लगातार पाँच बार विधायक रह चुके है। बहरहाल वासुदेव देवनानी की राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर देशभर से सिंधी समाज (Sindhi community) द्वारा उन्हें शुभकामनाएँ दी जा रही है।







वर्तमान मुद्राओं व नोटों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा - आरबीआई



 पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट में भारत की वर्तमान मुद्रा (Currency) व नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर में बदलाव कर एपीजी अब्दुल कलाम और रबिन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर छापने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं थी। ऐसे में अब आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने इस विषय में अपना बयान जारी कर इन सभी रिपोर्टों का खंडन किया हैं ।

बताते चले कि आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक योगेश  दयाल ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सोशल मीडिया में वायरल हो रही मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है । आरबीआई द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले कई दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया नोटों (Bank Notes) में  महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य चेहरों से बदलने का विचार कर रहीं है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि रिज़र्व बैंक के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया हैं।

दाऊद के परिवार से जुड़ी तीन संपत्तियों की 1 करोड़ से ज्यादा में हुई नीलामी

 

दाऊद के परिवार से जुड़ी तीन संपत्तियों की 1 करोड़ से ज्यादा में हुई नीलामी

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को दाऊद के परिवार से जुड़े दो प्लॉट और एक मकान की 1 करोड़ 10 लाख रुपये में नीलामी हुई. ये नीलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (सफेमा) एक्ट के तहत हुई. बताया गया है कि बोली लगाने के लिए सिर्फ दो लोग आगे आए, लेकिन उनमें से भी एक बोलीकर्ता को तकनीकी कारणों से नीलामी में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला. हालांकि सांताक्रूज स्थित ड्रग माफिया इकबाल मिर्ची के फ्लैट की बोली लगाने के लिए कोई बोलीकर्ता आगे नहीं आया और ऐसा दूसरी बार हुआ है. दाऊद इब्राहिम के परिवार से जुड़ी संपत्ति को रवि काटे ने खरीदा, जो कि महाराष्ट्र के रत्नागिरी से ताल्लुक रखते हैं. तीन संपत्तियों में से एक में फ्यूल स्टेशन है, जो कि बंद पड़ा है. ये फ्यूल स्टेशन दाऊद इब्राहिम की दिवगंत बहन हसीना पारकर के नाम से रजिस्टर्ड है. दाऊद के परिवार से जुड़ी तीनों संपत्तियों की बोली 1 करोड़ 9 लाख पर रिजर्व थी. काटे ने बयाना के तौर पर 27.5 लाख रूपये जमा किए हैं. ये संपत्तियां रत्नागिरी के खेद स्थित लोते गांव में हैं, जिनमें 30 गुंठा जमीन की कीमत 28.6 लाख रूपये लगाई गई, जबकि 50 गुंठा जमीन की कीमत 47.6 लाख रुपये आंकी गई. इसके साथ ही एक मकान की कम करके आंकी गई कीमत 32.8 लाख रूपये रही. मॉम हो कि जमीन के दोनों प्लाटों को 10 नवंबर को नीलामी के लिए लिस्ट किया गया था, हालांकि बाद में सफेमा प्राधिकरण की ओर से तकनीकी पहलू की ओर इशारा किए जाने के बाद इनकी नीलामी नहीं हो सकी थी.


मिग-29 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता पायलट की तलाश जारी- भारतीय नौसेना

 

मिग-29 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता पायलट की तलाश जारी- भारतीय नौसेना

मुंबई। अरब सागर में भारतीय नौसेना के मिग-29के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से लापता पायलट निशांत सिंह की तलाश जारी है. पश्चिमी नौसेना कमान के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा, "पायलट कमांडर निशांत सिंह की खोज में और अधिक जमीनी यंत्र और विमान लापता लगाए गए हैं." अधिकारियों ने कहा था कि रूसी मूल के लड़ाकू विमान ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और गुरुवार शाम करीब 5 बजे नीचे गिर गया. भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि विमान के एक पायलट को बचा लिया गया, जबकि कमांडर निशांत सिंह के लिए तलाशी अभियान जारी है. दरअसल आईएनएस विक्रमादित्य मालाबार अभ्यास के दूसरे चरण का हिस्सा था जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाएं शामिल थीं. 17 से 20 नवंबर तक होने वाले बड़े नौसेना अभ्यास में विमान वाहक पोत पर मिग-29के का बेड़ा भी शामिल था.

दिल्ली समेत ४ राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

 

दिल्ली समेत ४ राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई पहुंचने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट करने का आदेश जारी किया है. राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक मुंबई आने के लिए कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों की फ्लाइट्स और ट्रेनों पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है. सरकार द्वारा अभी जारी नए दिशानिर्देशों के माध्यम से, इन 4 राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड परीक्षण अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है. नए आदेश के मुताबिक उड़ानों और ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को उड़ानों की बोर्डिंग से पहले ये प्रमाण पत्र दिखाने होंगे या बोर्डिंग हवाई अड्डों/स्टेशनों पर अपनी लागत पर टेस्ट कराने होंगे. इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात ८ बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से राज्य के लोगों से कोविड-19 के विरूद्ध अपनी सावधानियां कम नहीं करने तथा दूसरे लॉकडाउन से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि अभी बहुत से लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. कोरोना के संकट काल में राजनीति नहीं होनी चाहिए. जो ये कहते हैं कि ये खोलें, वो खोलें क्या आप जिम्मेदारी लेंगे? कुछ लोग मुझे रात के कर्फ्यू का सुझाव दे रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज के लिए ऑर्डर की जरूरत नहीं होती. यदि आवश्यक न हो तो बाहर जाने से बचें. वह नहीं मानते कि ऐसी पाबंदियों को लागू कर कुछ भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने का मतलब यह नहीं है कि महामारी चली गयी, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अगर महाराष्ट्र ने कुछ करने की ठान ली तो हम उसे पूरा करते हैं. इसलिए मैं आपस अपील कर रहा हूं, भीड़ से बचें, बाहर जरूरत पड़ने पर ही जाएं और मास्क जरूर लगाएं.



मुंबई-दिल्ली के बीच ट्रेन और फ्लाइट्स बंद करने पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार

 

मुंबई-दिल्ली के बीच ट्रेन और फ्लाइट्स बंद करने पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई और दिल्ली के बीच विमान सेवा को बंद करने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि सिर्फ विमान सेवा ही नहीं, दोनों राज्यों के बीच जारी रेल सेवा भी रोकी जा सकती है. महाराष्ट्र सरकार इस विषय में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है. जाहिर है एक तरफ पूरे देश में लॉकडॉउन को खत्म कर फिर से उद्योग व्यवस्था बहाल करने पर काम किया जा रहा है लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना की वजह से लोगों की जान गई है, उसको लेकर महाराष्ट्र सरकार चिंतित है और वहां इसके असर को कम करने या कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में यह एहतियाती कदम उठा रही है. हालांकि सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर फैसला लिया गया तो लोगों को 48 घंटे का समय दिया जाएगा. शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से बात की थी, इस दौरान प्रस्ताव रखा गया कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़े हैं. दिल्ली और मुंबई के बीच लोगों का आना-जाना भी बहुत होता है. इसलिए कोरोना को रोकने के लिए दोनों राज्यों के बीच आवागमन को रोक दिया जाए. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल इस प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है. जब भी इसे लागू किया जाएगा लोगों को 48 घंटे का वक्त दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जब तक दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो जाता है तब तक विमान और रेल सेवा बंद रह सकती है. अब तमाम एजेंसी आपस में बात कर इसपर फैसले पर आदेश जारी करेगी. 


गृहमंत्री अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ, देर रात एम्स में किए गए भर्ती



कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. हालांकि अब एक बार फिर से अमित शाह को एम्स में भर्ती किया गया है.


गृहमंत्री अमित शाह को पिछले काफी वक्त से सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अमित शाह को एक बार फिर से दिल्ली में एम्स में भर्ती करवाया गया है. देर रात 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह को एक बार फिर एम्स में भर्ती किया गया है.

पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि इलाज के कारण कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं अब अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. अमित शाह को शनिवार को रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया है.

वहीं सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद अमित शाह सांस लेने में समस्या का सामना कर रहे हैं. एम्स के एक सूत्र ने कहा, 'यह बेहतर होगा कि कुछ वक्त के लिए अमित शाह अस्पताल में रहें, जहां निगरानी में रखकर उनका इलाज हो सके.' फिलहाल अमित शाह को एम्स में कार्डियो न्यूरो टॉवर में भर्ती कराया गया है.

कोरोना से हुए थे संक्रमित


बता दें कि इससे पहले अगस्त के महीने में गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर्स की टीम ने उनका इलाज किया. करीब दो हफ्ते में अमित शाह ने कोरोना को मात दी और 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी.

हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही अमित शाह की सेहत फिर बिगड़ गई और उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. तब उन्हें हल्के बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद एम्स में उनका इलाज हुआ. करीब 12 दिन के इलाज के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया गया था. हालांकि अब एक बार फिर से अमित शाह की सेहत बिगड़ गई है और उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है.

शुक्रवार से चलेगी किसान रेल, रेल मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में कृषि मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी




मुंबई. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज ७ अगस्त को (वीडियो लिंक के माध्यम से) महाराष्ट्र के देवलाली और बिहार के दानापुर के बीच पहली किसान रेल का उद्घाटन करेंगे। मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी, राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण रावसाहेब दानवे, महाराष्ट्र विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस तथा महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छगन भुजबल की उपस्थिति में केंद्रीय रेल मंत्री, वाणिज्य और उद्योग पीयूष गोयल ने इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। (वीडियो लिंक के माध्यम से)। संसद सदस्य हेमंत गोडसे, डॉ.भारती पवार, डॉ.नरेन्द्र जाधव और विधायक श्रीमती सरोज अहिरे भी वीडियो लिंक के माध्यम से समारोह को अनुग्रहित करेंगे।

- किसान रेल

जैसा कि चालू वर्ष के बजट में कृषि और पेरीशेवल उत्पादन की सहज आपूर्ति श्रृंखला प्रदान करने के लिए "किसान रेल" शुरू करने के लिए घोषणा की गई थी, रेल मंत्रालय आज ७ अगस्त को महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक पहली किसान रेल शुरू कर रही है।
ट्रेन संख्या 00107 साप्ताहिक किसान रेलगाड़ी देवलाली से प्रत्येक शुक्रवार को 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 00108 साप्ताहिक किसान रेल प्रत्येक रविवार दोपहर 12.00 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे देवलाली पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 10 पार्सल वैन और एक सामान सह ब्रेक वैन होगा।
किसान रेल सिंगल ट्रिप में 31.45 घंटे में 1519 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह नासिक रोड, मनमाड जंक्शन,  जलगाँव,  भुसावल जंक्शन,   बुरहानपुर,  खंडवा,  इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिओंकी,  पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर में रुकेगी। मध्य रेल का भुसावल मंडल मुख्य रूप से एक कृषि आधारित क्षेत्र है, जहाँ सब्जियों (विशेष रूप से प्याज), फल, फूल और अन्य कृषि उत्पादों की एक बड़ी उपज है और पटना-इलाहाबाद- कटनी- सतना क्षेत्र में इन उत्पादों की भारी मांग है। अपनी उपज के लिए किसान रेल किसानों को एक अच्छा बाजार प्रदान करेगा। मध्य रेल द्वारा स्थानीय किसानों, व्यापारियों और एपीएमसी के समन्वय के साथ आक्रमक विपणन किया जा रहा है ताकि अधिकतम किसान लाभान्वित हो सकें।

देर रात 15 मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप


उल्हासनगर में कोरोना का कहर हुआ तेज



उल्हासनगर (नि.सं.)। काफी लम्बे समय तक कोरोना मुक्त रहा उल्हासनगर में कोरोना अब कहर बनकर टूटने लगा है, 27 मरीजों का उल्हासनगर के कोविड-19 अस्पताल (कैंप-4) में पहले से ही इलाज चल रहा था कि शुक्रवार देर रात को 15 नये मरीजों के मिलने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया और लोगों की नीन्द हरामद हो गयी. सोशल मीडिया में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी और लोग खुद को असुरक्षित सा महसूस करने लगे। 15 नये मिले मरीजों का तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया गया और उनकी स्थिति पर बारिकी से नजर रखने के साथ ही प्रशासन और पुलिस विभाग अब इन मरीजों के संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाईन करने की दिशा में काम कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीबन 12 बजे उल्हासनगर में 15 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जहां प्रशासन सकते में आ गया वहीं डॉक्टरों की टीम ने इन मरीजों का इलाज शुरू कर दिया, इसके साथ ही मनपा प्रशासन और पुलिस विभाग ने इन 15 नये मरीजों के संपर्क में आये लोगों की पहचान शुरू कर दी है, ताकि उन लोगों को समय रहते कोरंटाईन कर कोरोना को उल्हासनगर में और अधिक फैलने से रोका जा सके। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात जो 15 नये कोरोना मरीज मिले हैं उनकें 9 कोरोना मरीज सम्राट अशोक नगर से हैं, जबकि 5 में चोपड़ा कोर्ट और शांतिनगर के मरीजों का समावेश है, जबकि 1 मरीज गोल मैदान परिसर से मिला है। सूत्रों के अनुसार उल्हासनगर में इन नये 15 मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 हो गयी है, इन मरीजों में से हालांकि 11 बदलापुर और 3 कल्याण और 13 उल्हासनगर के हैं, इन सभी 42 मरीजों का इलाज कैंप-4, मुख्य बाजार स्थित सरकारी प्रसुति गृह यानी कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उल्लेखनिय है कि कोरोना प्रभावित अब तक चार मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक ८७ वर्षीय वृद्ध महिअ की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि कैंप निवासी 19 मार्च को कोरोना की पहली मरीज शहर में पायी गई जो 26 मार्च को स्वस्थ होकर घर वापस आ गई वो अब तक ठीक है, उल्हासनगर-5 निवासी धारावी के क्लिनिक में कार्यरत युवक जिसे कोरोना हुआ था वो भी स्वस्थ होकर घर वापस आ गया है। उल्हासनगर-4 निवासी मुंबई के भाभा अस्पताल में कार्यरत कोरोना ग्रस्त नर्स भी ठीक होकर घर वापस आ गई है। साथ ही उल्हासनगर-4 मुंबई के येलोगेट पुलिस थाना में कार्यरत कोरोना ग्रस्त पुलिसकर्मी भी स्वस्थ होकर घर लौटा है। उपरोक्त चारों कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि उल्हासनगर-3 फाल्वर लाईन, इमली पाड़ा परिसर निवासी एक 87 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। गौरतलब हो कि उल्हासनगर-4 परिसर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है यहां सबसे अधिक 12 कोरोना के मरीज मिले हैं। कैम्प 4 संभाजी चौक निवासी पुलिस कर्मी के चार परिजनों का ईलाज अभी भी कोरोना अस्पताल में चल रहा है। साथ ही कैम्प 4 मराठा सेक्शन निवासी मुंबई के सायन में मेडिकल एजेंसी में कार्यरत युवक को कोरोना हुआ था उसके बाद उसके संपर्क में आए उनके परिजनों सहित 4 लोग कोरोना बाधित हो गए। उल्हासनगर-3 में फाल्वर लाईन में जिस वृद्ध महिला की मौत हुई उसका 60 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं कैम्प 3 में ही शांतिनगर रोड, चोपड़ा ब्राह्मणपाड़ा में एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

Gained Enough Fat In Lockdown ? Time To Be Fit Again.

Shop Now Your Favourite Gym Accessories



महाराष्ट्र में १० जून तक आ सकता है १०वीं और १२वीं का रिजल्ट


आंसरशीट जांचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन से दी छूट


मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिका जांच में लगे शिक्षक, मॉडरेटर और अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने की छूट दी है.राज्य में स्कूल और जूनियर कॉलेज बंद हैं, इसलिए बड़ी संख्या में १०वीं और १२वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. स्कूली शिक्षा विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वंदना कृष्णा ने राज्य के सभी आयुक्त और जिला अधिकारियों से शिक्षकों को लॉकडाउन में मूल्यांकन के लिए विशेष छूट देने के लिए कहा था.शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया था कि १०वीं और १२वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए इससे जुड़े लोगों को शर्तों के साथ आने-जाने की छूट दी जाएगी. सर्कुलर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 10 जून तक १०वीं और १२वीं का नतीजा घोषित हो जाना चाहिए. इसीलिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना जरूरी है. इसीलिए जो उत्तर पुस्तिकाएं पोस्ट ऑफिस में पड़ी हैं, उनको स्कूल और जूनियर कॉलेज तक पहुंचाने की अनुमति दी जाए. इसके बाद इन उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए शिक्षकों के घरों तक पहुंचाने के लिए संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी की आईडी कार्ड को देखकर आने-जाने को छूट दी जाए.

- 10 जून तक आ सकता है रिजल्ट

महाराष्ट्र में करीब 15 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी. सरकार के इस कदम से उनको काफी राहत मिलेगी. सभी छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल सरकार के इस फैसले से अब १० जून तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने की संभावना है.

गृहमंत्री ने दिया दो पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश


महाराष्ट्र के मंत्री आव्हाड की बेटी के खिलाफ फेक न्यूज



मुंबई, महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के स्पेन से लौटने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी खबर चलाने वाले एक समाचार चैनल के संवाददाता और एंकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस संदर्भ में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने संबद्ध समाचार चैनल का नाम नहीं बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस प्रक्रिया में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज के नाम का खुलासा नहीं करने की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि चैनल ने यह जानबूझकर किया और यह गैर जिम्मेदारी भरा गंभीर मामला है। गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना वायरस महामारी को लेकर डर का माहौल है तो ‘फर्जी और दहशत फैलाने वाली’ खबरों का प्रसारण करना गलत है। देशमुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इसलिये संवाददाता और एंकर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।’’ हालांकि, आव्हाड ने कहा कि देशमुख ने उनसे मामला दर्ज कराने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि वह प्रतिशोध से काम नहीं करना चाहते। आव्हाड ने खबर को लेकर चिंता जताने के लिये देशमुख का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘  मैंने किसी के खिलाफ मामला नहीं दर्ज कराने का निर्णय लिया। चैनल अपना काम करते हैं। लोगों को निर्णय लेने दें। माफ करें और भूलें।’ गौरतलब हो कि हाल ही में गृह निर्माण मंत्री आव्हाड ने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत की थी, जो बाद में संक्रमित पाया गया। जिसके बाद मंत्री आव्हाड ने एहतियात के तौर पर खुद को पृथक कर लिया था। बुधवार को उन्होंने बताया था कि उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वह स्वस्थ हैं।
....................................................................................

बदलापुर में फिर मिले ८ करोना के पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ ११ 


बदलापुर। एक बार फिर गुरुवार को बदलापुर परिसर में रहने वाले ८ लोगों का रिपोर्ट करोना पॉजिटिव मिलने से पूरे बदलापुर परिसर में सनसनी फ़ैल गई है. बताया गया है कि कात्रप परिसर में ४ और अयोध्या नगर में ४ मरीज मिलने से घबराहट फ़ैल गई है. बताया जा रहा है चार दिन पूर्व उक्त इलाकों से जो ३ कोरोना के मरीज पाए गए थे ये सभी मरीज उन्हें के रिश्तेदार हैं. आपको बता दें कि चार दिन पूर्व बदलापुर पूर्व में रहने वाली एक ४५ वर्षीय महिला और उनकी २० साल की एक बेटी तथा बदलापुर पश्चिम में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. बताया जा रहा है कि महिला और उनकी लड़की लाॅक डाउन में सातारा में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गई थी. वहां से वह कोरोना रोगी के संपर्क में आए और उन्हें कोरोना हुआ है. जबकि बदलापुर पश्चिम निवासी युवक वोक्हार्ट अस्पताल का कर्मचारी है. अब जो ८ नए मामले सामने आये हैं ये सभी उन्हीं तीनों मरीजों के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.

पैसेंजर ट्रेनें १४ अप्रैल तक रद्द


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने पहले ३१ मार्च तक समूचे देश में मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर तथा उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया था. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा करते हुए जनता को घर पर ही रहने के लिए कहा है. जिसके बाद अब मध्य रेल ने कोविड-१९ के संदर्भ में लॉकडाउन के मद्देनजर १४ अप्रैल की रात १२ बजे तक (मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर, डेमू/मेमू, नेरल-माथेरान सेवाओं और उपनगरीय सेवाओं) को रद्द कर दिया है। मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे इस पर ध्यान दें।