BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में १० जून तक आ सकता है १०वीं और १२वीं का रिजल्ट


आंसरशीट जांचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन से दी छूट


मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिका जांच में लगे शिक्षक, मॉडरेटर और अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने की छूट दी है.राज्य में स्कूल और जूनियर कॉलेज बंद हैं, इसलिए बड़ी संख्या में १०वीं और १२वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. स्कूली शिक्षा विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वंदना कृष्णा ने राज्य के सभी आयुक्त और जिला अधिकारियों से शिक्षकों को लॉकडाउन में मूल्यांकन के लिए विशेष छूट देने के लिए कहा था.शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया था कि १०वीं और १२वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए इससे जुड़े लोगों को शर्तों के साथ आने-जाने की छूट दी जाएगी. सर्कुलर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 10 जून तक १०वीं और १२वीं का नतीजा घोषित हो जाना चाहिए. इसीलिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना जरूरी है. इसीलिए जो उत्तर पुस्तिकाएं पोस्ट ऑफिस में पड़ी हैं, उनको स्कूल और जूनियर कॉलेज तक पहुंचाने की अनुमति दी जाए. इसके बाद इन उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए शिक्षकों के घरों तक पहुंचाने के लिए संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी की आईडी कार्ड को देखकर आने-जाने को छूट दी जाए.

- 10 जून तक आ सकता है रिजल्ट

महाराष्ट्र में करीब 15 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी. सरकार के इस कदम से उनको काफी राहत मिलेगी. सभी छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल सरकार के इस फैसले से अब १० जून तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने की संभावना है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID