BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
sports लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sports लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मुंबई ने जीता आईपीएल का अपना पांचवा खिताब, दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 5 विकेट्स से दी मात

 

मुंबई ने जीता आईपीएल का अपना पांचवा खिताब 

दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 5 विकेट्स से दी मात

मुंबई (कृष्णा लालवानी) । मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के तेरहवें सीजन को अपने नाम किया । फाइनल में मजबूत दिख रही दिल्ली को 5 विकेट्स से हराकर मुंबई ने जीता अपना पांचवा खिताब । मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का फैसला किया , जो उनके पक्ष में जाता नही दिखा , नतीजा इसका दिल्ली 20 ओवर में 7 विकेट्स खोकर 156 रन ही बना सकी । जिसमे सबसे बड़ा योगदान रहा कप्तान श्रेयस अय्यर का जिन्होंने 50 गेंदों में खेली 65 रनों की पारी , जिससे कि दिल्ली एक सामान्य स्कोर तक पहुंच सकी । जिसके बाद मुंबई ने बलेबाजी में अपना आक्रामक रूप दिखाते हुए दिल्ली के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और शुरुवाती ओवरों में ही कप्तान रोहित शर्मा, डिकॉक और सूर्यकुमार यादव ने चौको और छक्कों की बरसात सी करदी । और तब से ही दिल्ली गेम में वापसी करने में असमर्थ रही । मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 68 रनो की पाड़ी खेली , ईशान किशन ने भी अपना फॉर्म जारी रखते हुए 19 गेंदों में 33 रन बना दिए । डिकॉक ने 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम ने एक साथ मिलकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया। 


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा , नही दिखेगे ये बड़े खिलाड़ी

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा , नही दिखेगे ये बड़े खिलाड़ी 

मुंबई ( कृष्णा लालवानी) । बी.सी.सी.आए ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडियन टीम की घोषणा की । भारतीय टीम का यह दौरा 2 महीना लंबा होगा , जिसमे भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने 4 टेस्ट, 3 वनडे तथा 3 T20 मुकाबले खेलेगी । रोहित शर्मा तथा इशांत शर्मा को चोट के चलते आराम दिया गया है, उनकी शेहत पर लगातार नज़र बनी हुई है । टीम इंडिया ने अपना आखरी अंतर राष्ट्रीय मुकाबला फरवरी में खेला था जिसके बाद कोरोना के बढ़ते प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर रोक लग गयी थी । टीम इंडिया बायो बबल में रहते हुए अपने मुकाबले खेलेगी । 

Recommend Deals


<


तीनो फॉरमेट को मिलाकर 32 खिलाड़ियों का चयन हुआ जो इस प्रकार है 

T20 - विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल (उप कप्तान) , शिखर धवन , मयंक अग्रवाल , श्रेयस अय्यर , मनीष पांडे , हार्दिक पांड्या ,संजू सेमसन , रविंद्र जडेजा , वाशिंगटन सुंदर , युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , नवदीप सैनी , दीपक चहर तथा वरुण चक्रवर्ती 

One Day - विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल (उप कप्तान) , शिखर धवन , शुबमान गिल , श्रेयस अय्यर , मनीष पांडे , हार्दिक पांड्या ,मयंक अग्रवाल , रविंद्र जडेजा , युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , नवदीप सैनी , शार्दूल ठाकुर 

Test -  विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान) , चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल ,  पृथ्वी शॉ, शुबमान गिल , हनुमा विहारी, व्रिद्धिमान शाह , रिषभ पंत,  हार्दिक पांड्या ,मयंक अग्रवाल , रविंद्र जडेजा , उमेश यादव , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , नवदीप सैनी , आर अश्विन  मोहम्मद सिराज 

साथ ही चार बॉलर कमलेश नागरकोती, कार्तिक त्यागी , ईशान पोरेन, तथा टी नतरंजन टीम के साथ रहेंगे । 



देर रात 15 मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप


उल्हासनगर में कोरोना का कहर हुआ तेज



उल्हासनगर (नि.सं.)। काफी लम्बे समय तक कोरोना मुक्त रहा उल्हासनगर में कोरोना अब कहर बनकर टूटने लगा है, 27 मरीजों का उल्हासनगर के कोविड-19 अस्पताल (कैंप-4) में पहले से ही इलाज चल रहा था कि शुक्रवार देर रात को 15 नये मरीजों के मिलने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया और लोगों की नीन्द हरामद हो गयी. सोशल मीडिया में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी और लोग खुद को असुरक्षित सा महसूस करने लगे। 15 नये मिले मरीजों का तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया गया और उनकी स्थिति पर बारिकी से नजर रखने के साथ ही प्रशासन और पुलिस विभाग अब इन मरीजों के संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाईन करने की दिशा में काम कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीबन 12 बजे उल्हासनगर में 15 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जहां प्रशासन सकते में आ गया वहीं डॉक्टरों की टीम ने इन मरीजों का इलाज शुरू कर दिया, इसके साथ ही मनपा प्रशासन और पुलिस विभाग ने इन 15 नये मरीजों के संपर्क में आये लोगों की पहचान शुरू कर दी है, ताकि उन लोगों को समय रहते कोरंटाईन कर कोरोना को उल्हासनगर में और अधिक फैलने से रोका जा सके। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात जो 15 नये कोरोना मरीज मिले हैं उनकें 9 कोरोना मरीज सम्राट अशोक नगर से हैं, जबकि 5 में चोपड़ा कोर्ट और शांतिनगर के मरीजों का समावेश है, जबकि 1 मरीज गोल मैदान परिसर से मिला है। सूत्रों के अनुसार उल्हासनगर में इन नये 15 मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 हो गयी है, इन मरीजों में से हालांकि 11 बदलापुर और 3 कल्याण और 13 उल्हासनगर के हैं, इन सभी 42 मरीजों का इलाज कैंप-4, मुख्य बाजार स्थित सरकारी प्रसुति गृह यानी कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उल्लेखनिय है कि कोरोना प्रभावित अब तक चार मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक ८७ वर्षीय वृद्ध महिअ की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि कैंप निवासी 19 मार्च को कोरोना की पहली मरीज शहर में पायी गई जो 26 मार्च को स्वस्थ होकर घर वापस आ गई वो अब तक ठीक है, उल्हासनगर-5 निवासी धारावी के क्लिनिक में कार्यरत युवक जिसे कोरोना हुआ था वो भी स्वस्थ होकर घर वापस आ गया है। उल्हासनगर-4 निवासी मुंबई के भाभा अस्पताल में कार्यरत कोरोना ग्रस्त नर्स भी ठीक होकर घर वापस आ गई है। साथ ही उल्हासनगर-4 मुंबई के येलोगेट पुलिस थाना में कार्यरत कोरोना ग्रस्त पुलिसकर्मी भी स्वस्थ होकर घर लौटा है। उपरोक्त चारों कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि उल्हासनगर-3 फाल्वर लाईन, इमली पाड़ा परिसर निवासी एक 87 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। गौरतलब हो कि उल्हासनगर-4 परिसर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है यहां सबसे अधिक 12 कोरोना के मरीज मिले हैं। कैम्प 4 संभाजी चौक निवासी पुलिस कर्मी के चार परिजनों का ईलाज अभी भी कोरोना अस्पताल में चल रहा है। साथ ही कैम्प 4 मराठा सेक्शन निवासी मुंबई के सायन में मेडिकल एजेंसी में कार्यरत युवक को कोरोना हुआ था उसके बाद उसके संपर्क में आए उनके परिजनों सहित 4 लोग कोरोना बाधित हो गए। उल्हासनगर-3 में फाल्वर लाईन में जिस वृद्ध महिला की मौत हुई उसका 60 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं कैम्प 3 में ही शांतिनगर रोड, चोपड़ा ब्राह्मणपाड़ा में एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

Gained Enough Fat In Lockdown ? Time To Be Fit Again.

Shop Now Your Favourite Gym Accessories



महाराष्ट्र में १० जून तक आ सकता है १०वीं और १२वीं का रिजल्ट


आंसरशीट जांचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन से दी छूट


मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिका जांच में लगे शिक्षक, मॉडरेटर और अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने की छूट दी है.राज्य में स्कूल और जूनियर कॉलेज बंद हैं, इसलिए बड़ी संख्या में १०वीं और १२वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. स्कूली शिक्षा विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वंदना कृष्णा ने राज्य के सभी आयुक्त और जिला अधिकारियों से शिक्षकों को लॉकडाउन में मूल्यांकन के लिए विशेष छूट देने के लिए कहा था.शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया था कि १०वीं और १२वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए इससे जुड़े लोगों को शर्तों के साथ आने-जाने की छूट दी जाएगी. सर्कुलर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 10 जून तक १०वीं और १२वीं का नतीजा घोषित हो जाना चाहिए. इसीलिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना जरूरी है. इसीलिए जो उत्तर पुस्तिकाएं पोस्ट ऑफिस में पड़ी हैं, उनको स्कूल और जूनियर कॉलेज तक पहुंचाने की अनुमति दी जाए. इसके बाद इन उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए शिक्षकों के घरों तक पहुंचाने के लिए संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी की आईडी कार्ड को देखकर आने-जाने को छूट दी जाए.

- 10 जून तक आ सकता है रिजल्ट

महाराष्ट्र में करीब 15 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी. सरकार के इस कदम से उनको काफी राहत मिलेगी. सभी छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल सरकार के इस फैसले से अब १० जून तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने की संभावना है.

गृहमंत्री ने दिया दो पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश


महाराष्ट्र के मंत्री आव्हाड की बेटी के खिलाफ फेक न्यूज



मुंबई, महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के स्पेन से लौटने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी खबर चलाने वाले एक समाचार चैनल के संवाददाता और एंकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस संदर्भ में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने संबद्ध समाचार चैनल का नाम नहीं बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस प्रक्रिया में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज के नाम का खुलासा नहीं करने की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि चैनल ने यह जानबूझकर किया और यह गैर जिम्मेदारी भरा गंभीर मामला है। गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना वायरस महामारी को लेकर डर का माहौल है तो ‘फर्जी और दहशत फैलाने वाली’ खबरों का प्रसारण करना गलत है। देशमुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इसलिये संवाददाता और एंकर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।’’ हालांकि, आव्हाड ने कहा कि देशमुख ने उनसे मामला दर्ज कराने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि वह प्रतिशोध से काम नहीं करना चाहते। आव्हाड ने खबर को लेकर चिंता जताने के लिये देशमुख का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘  मैंने किसी के खिलाफ मामला नहीं दर्ज कराने का निर्णय लिया। चैनल अपना काम करते हैं। लोगों को निर्णय लेने दें। माफ करें और भूलें।’ गौरतलब हो कि हाल ही में गृह निर्माण मंत्री आव्हाड ने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत की थी, जो बाद में संक्रमित पाया गया। जिसके बाद मंत्री आव्हाड ने एहतियात के तौर पर खुद को पृथक कर लिया था। बुधवार को उन्होंने बताया था कि उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वह स्वस्थ हैं।
....................................................................................

बदलापुर में फिर मिले ८ करोना के पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ ११ 


बदलापुर। एक बार फिर गुरुवार को बदलापुर परिसर में रहने वाले ८ लोगों का रिपोर्ट करोना पॉजिटिव मिलने से पूरे बदलापुर परिसर में सनसनी फ़ैल गई है. बताया गया है कि कात्रप परिसर में ४ और अयोध्या नगर में ४ मरीज मिलने से घबराहट फ़ैल गई है. बताया जा रहा है चार दिन पूर्व उक्त इलाकों से जो ३ कोरोना के मरीज पाए गए थे ये सभी मरीज उन्हें के रिश्तेदार हैं. आपको बता दें कि चार दिन पूर्व बदलापुर पूर्व में रहने वाली एक ४५ वर्षीय महिला और उनकी २० साल की एक बेटी तथा बदलापुर पश्चिम में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. बताया जा रहा है कि महिला और उनकी लड़की लाॅक डाउन में सातारा में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गई थी. वहां से वह कोरोना रोगी के संपर्क में आए और उन्हें कोरोना हुआ है. जबकि बदलापुर पश्चिम निवासी युवक वोक्हार्ट अस्पताल का कर्मचारी है. अब जो ८ नए मामले सामने आये हैं ये सभी उन्हीं तीनों मरीजों के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.

पैसेंजर ट्रेनें १४ अप्रैल तक रद्द


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने पहले ३१ मार्च तक समूचे देश में मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर तथा उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया था. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा करते हुए जनता को घर पर ही रहने के लिए कहा है. जिसके बाद अब मध्य रेल ने कोविड-१९ के संदर्भ में लॉकडाउन के मद्देनजर १४ अप्रैल की रात १२ बजे तक (मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर, डेमू/मेमू, नेरल-माथेरान सेवाओं और उपनगरीय सेवाओं) को रद्द कर दिया है। मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे इस पर ध्यान दें।