BREAKING NEWS
featured

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा , नही दिखेगे ये बड़े खिलाड़ी

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा , नही दिखेगे ये बड़े खिलाड़ी 

मुंबई ( कृष्णा लालवानी) । बी.सी.सी.आए ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडियन टीम की घोषणा की । भारतीय टीम का यह दौरा 2 महीना लंबा होगा , जिसमे भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने 4 टेस्ट, 3 वनडे तथा 3 T20 मुकाबले खेलेगी । रोहित शर्मा तथा इशांत शर्मा को चोट के चलते आराम दिया गया है, उनकी शेहत पर लगातार नज़र बनी हुई है । टीम इंडिया ने अपना आखरी अंतर राष्ट्रीय मुकाबला फरवरी में खेला था जिसके बाद कोरोना के बढ़ते प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर रोक लग गयी थी । टीम इंडिया बायो बबल में रहते हुए अपने मुकाबले खेलेगी । 

Recommend Deals


<


तीनो फॉरमेट को मिलाकर 32 खिलाड़ियों का चयन हुआ जो इस प्रकार है 

T20 - विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल (उप कप्तान) , शिखर धवन , मयंक अग्रवाल , श्रेयस अय्यर , मनीष पांडे , हार्दिक पांड्या ,संजू सेमसन , रविंद्र जडेजा , वाशिंगटन सुंदर , युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , नवदीप सैनी , दीपक चहर तथा वरुण चक्रवर्ती 

One Day - विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल (उप कप्तान) , शिखर धवन , शुबमान गिल , श्रेयस अय्यर , मनीष पांडे , हार्दिक पांड्या ,मयंक अग्रवाल , रविंद्र जडेजा , युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , नवदीप सैनी , शार्दूल ठाकुर 

Test -  विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान) , चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल ,  पृथ्वी शॉ, शुबमान गिल , हनुमा विहारी, व्रिद्धिमान शाह , रिषभ पंत,  हार्दिक पांड्या ,मयंक अग्रवाल , रविंद्र जडेजा , उमेश यादव , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , नवदीप सैनी , आर अश्विन  मोहम्मद सिराज 

साथ ही चार बॉलर कमलेश नागरकोती, कार्तिक त्यागी , ईशान पोरेन, तथा टी नतरंजन टीम के साथ रहेंगे । 



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID