BREAKING NEWS
featured

Slider

featured

Slider Right

maharashtra

उल्हासनगर

ulhasnagar/block-2

कल्याण-डोंबिवली

kalyan/block-2

ठाणे

thane/block-3

भिवंडी

bhiwandi/block-7

महाराष्ट्र

maharashtra/block-8

मुंबई

mumbai/block-9

मनोरंजन

entertainment/block-4

देश की खबर

national/block-1

खेल

sports/block-6

बिजनेस

business/block-6

लाइफस्टाइल

lifestyle/block-5

थोड़ा हटकर

hatke

Latest Articles

आइरिस एनालिसिस से मिलेगा आपके बच्चे को सही मार्ग: भारत मालिक



मुंबई. भारत के नंबर वन स्कूल के फाउंडर भारत मालिक ने कहा कि आइरिस एनालिसिस टेक्नोलॉजी से विश्व भर के बच्चों को अपनी क्षमता के अनुसार क्षेत्र चुनने में मदद मिलेगी। यह टेक्नोलॉजी भारत ही नहीं दुनियाभर के बच्चों का जीवन बेहतर कर देगी। वे मुंबई के गोरेगांव के रेडिशिन होटल में आइरिस एनालिसिस टेक्नोलॉजी के लांच में बोल रहे थे। बता दें कि संजय गौतम ने लंबे संघर्ष के बाद यह टेक्नोलॉजी विकसित करने में सफलता पाई है। इस दौरान लगभग 60 लोगों की आइरिस एनालिसिस की गईं। सभी इस टेक्नोलॉजी के 100 प्रतिशत एक्युरेट होने से अचंभित थे। इस इवेंट में देश दुनिया से लोग आएं।

यूएसए गवर्नमेंट से है मान्यता
इस टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग पार्टनर यूएसए बेस एरीजड़ इंस्टीट्यूट की फाउंडर व मनोवैज्ञानिक क्लॉडिया करोडोआ ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी ने मेरे जीवन में बहुत सकारात्मक परिवर्तन लाया। इसकी मदद से हमने बहुत सारे लोगों के जीवन में पॉजिटिव एनर्जी भरने में सफलता पाई है। यह खोज एक क्रांतिकारी बदलाव ला रही है।

क्या है आयरिस एनालिसिस
आइरिस एनालिसिस के खोजकर्ता संजय गौतम ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी में एआई की मदद से आइरिस का एनालिसिस करके दो मिनट से कम समय में व्यक्ति के दिमाग की मैपिंग समझते हैं। इसके आधार पर यह पता चलता है कि बच्चा या व्यक्ति किस क्षेत्र में करियर बनाये तो बेहतर होगा। बच्चे या व्यक्ति की दिमागी क्षमता किस क्षेत्र में बहुत ज्यादा अच्छी है।
गुरुनन्दन सिंह ने बताया कि संजय गौतम ह्यूमन ब्रेन को पिछले करीब 12 वर्ष से स्टडी कर रहे हैं। इनके गहन अध्ययन और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज हमारे सामने आइरिस एनालिसिस जैसी नायाब टेक्नोलॉजी है!

बदल जायेगा भविष्य
जयपुर के स्कूल की प्रिसिंपल दीपिका जोशी ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी से बच्चों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आने वाला है। इसकी जांच परख के बाद मैं इससे जुड़ गईं। मैं पिछले 10 वर्ष से चाइल्ड काउंसिल से जुड़ी हुई हूं। इस टेक्नोलॉजी ने मुझे अचंभित कर दिया। इसके बेहतरीन रिजल्ट को देखते हुए अब मैं और डॉक्टर धीरेन मालदे इसके को फाउंडर हैं।

मुनुष्य के दिमाग समझने का सबसे अच्छा इनवेंशन

मुंबई में रहने वाले भारत के जानेमाने साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर धीरेन मालदे ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी से मैंने बहुत सारे लोगों को रास्ता दिखाया, जो आज करियर और जीवन में बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं इसकी मदद से कपल कॉन्सलिंग करता हूं। मुझे लगता है कि यह लोगों के मस्तिष्क के प्रोसेस को समझने का अब तक का सबसे अच्छा इनवेंशन हैं।


QUIDDITCH TRIUMPH AT RETAKE 2024: TOOK FLIGHT ON BROOMSTICKS

 

QUIDDITCH TRIUMPH AT RETAKE 2024: TOOK FLIGHT ON BROOMSTICKS




MUMBAI, December 24, 2023 - Quidditch, the highly anticipated pre-sports event leading up to the national mass media festival Retake, unfolded on December 24, 2023. Organised by the Bachelor of Arts in Multimedia and Communications (B.A.M.M.C) department of L.S Raheja College of Arts and Commerce in Mumbai, the event drew inspiration from the captivating anime theme, "Realm of Odyssey."

Quidditch, an annual pre-sports event, witnessed spirited participation from 11 teams representing different colleges across Mumbai. The event inspired by the Harry Potter movie, was marked by friendly competition and vibrant enthusiasm.


Initiated in a way to engage and entertain Mass Media students, Quidditch has become one of the most awaited events leading up to Retake. The pre-sports event also provides a platform for friendly competition but adds a unique and energetic dimension to the entire festival experience.


The success of Quidditch is proof of the dedicated efforts of Team Retakethe organising body responsible for planning and executing this eventComprising an advisory, chairperson, co-chairperson, vice-chairpersonsheads of various departments, and volunteers, Team Retake worked tirelessly for months to ensure the seamless execution of Quidditch. Quidditch is just one facet of Retake, the national-level Mass Media festival set to take place on January 8th and 9th, 2024. This year's theme, "Realm of Odyssey," immerses participants in the captivating world of anime and promises a unique and unforgettable experience.


As the countdown to Retake continues, expectations are high and the excitement builds.

TRIUMPHANT VICTORS OF QUIDDITCH: 

1st- DEATH' NOTE 

2nd- HAIKYU 

3rd- BLACK CLOVER


For updates and further details, interested individuals are encouraged to follow Retake on Instagram @retake.2024. As Team Retake prepares to make this year's event another success story, the anticipation for Retake On-days heightens.


Dhanushdhari Breaking: सिंधी समाज के लिए गर्व की बात, Vasudev Devnani बने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष

 

  • सिंधी समाज के लिए गर्व की बात 

कृष्णा लालवानी

जयपुर। भाजपा द्वारा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) के नाम की घोषणा आखिरकार मंगलवार दिनांक १२ दिसंबर को कर दी गई। भारत के रक्षा मंत्री व भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) द्वारा भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के लिए रखा गया जिसे सर्वसमिति से मंज़ूर किया गया। इसके बाद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा की घोषणा की। वहीं विधायक प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) व दीया कुमारी (Diya Kumari) को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया।

इसी क्रम में अजमेर नार्थ से विधायक व भाजपा के कद्दावर नेता वासुदेव देवनानी (BJP leader Vasudev Devnani) को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष पद (Speaker of Rajasthan Assembly) पर नियुक्त किया गया है। बताते चले कि वासुदेव देवनानी वर्ष २००३ से लगातार पाँच बार विधायक रह चुके है। बहरहाल वासुदेव देवनानी की राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर देशभर से सिंधी समाज (Sindhi community) द्वारा उन्हें शुभकामनाएँ दी जा रही है।







31st October 2023 (E Paper)

 



26th October 2023 (E Paper)

 



22nd October 2023 (E Paper)

 


20th October 2023 (E Paper)