BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
thane लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
thane लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जब जिंदा इंसान को फोन करके ठाणे मनपा ने कहा, अपना डेथ सर्टिफिकेट ले जाओ !, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (2nd July 2021)

 

जब जिंदा इंसान को फोन करके ठाणे मनपा ने कहा, अपना डेथ सर्टिफिकेट ले जाओ !

ठाणे। अगर किसी व्यक्ति को सरकारी विभाग से कोई फोन कर यह बताए कि उसकी मौत हो चुकी है, डेथ सर्टिफिकेट तैयार है लेकर जाईए....तो उस पर क्या बीतेगी? जी हाँ, मुंबई से सटे ठाणे शहर में यह अजीब वाकया सामने आया है. चंद्रेशखर देसाई नाम के व्यक्ति को ऐसी स्थिति की सामना करना पड़ा. दरअसल ठाणे महानगरपालिका के कर्मचारी ने चंद्रेशखर देसाई को फोन करके कहा कि आपकी मौत हो चुकी है, डेथ सर्टिफिकेट तैयार है, आकर ले जाओ. हैरान परेशान देसाई ने तुरंत मनपा कार्यालय जाकर अपनी व्यथा बताई. रिकार्ड में मृत घोषित चंद्रेशखर देसाई ने कहा कि ''मैंने बोला कि मैं तो जिंदा हूं, आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा हमारे पास रिकॉर्ड है आपको डेड घोषित कर दिया है.'' चंद्रेशखर देसाई ने कहा कि ''यही फोन अगर घर में मेरी पत्नी या मां के पास आ जाता तो बहुत बड़ा अनर्थ हो सकता था, क्योंकि मेरी मां 80 साल की हैं. मुझे फोन आया तो मैं निभा सका.'' ठाणे के मानपाड़ा में रहने वाले 55 साल के चंद्रेशखर देसाई मुंबई के घाटकोपर में एक स्कूल में पढ़ाते हैं. पिछले साल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका अस्पताल में इलाज हुआ था. इसके बाद से वे स्वस्थ हैं लेकिन ठाणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग से आए फोन ने उन्हें जीवित होने पर भी मार दिया.

- ठाणे मनपा ने दी सफाई

यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद ठाणे मनपा ने सफाई दी है. मनपा का कहना है कि डेटा पुणे से सेंट्रलाइज होकर आता है इसलिए ये गलती हो गई. आगे से ऐसा ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. ठाणे मनपा के उपायुक्त संदीप मालवी ने कहा कि जो ''डिस्चार्ज हैं उनको पोस्ट कोविड कुछ लक्षण हैं क्या? या जिनके घर मे डेथ हुई है वहां कोई और तो बीमार नहीं है? ये सब जानने के लिए कॉल करते हैं. गलती से डेथ की लिस्ट में जिनका नाम था उनको ही फोन लग गया, लेकिन ये लिस्ट हम नहीं बनाते. आगे से हमारे पास जो भी लिस्ट आएगी उसको वेरिफाई करने के बाद ही कॉल करेंगे.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ८ मरीज, मिले ७ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,२०८, रिकवरी रेट ९७.१७ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के ७ नए  मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को ६, बुधवार को १०, मंगलवार को ८, सोमवार को १३ और रविवार को ९ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ७९७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार २०८ तक पहुंच गई है. अभी ८१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.१७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५०८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले ४ मरीज और कैंप चार से मिले ३ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७७ मरीज, मिले १०६ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३६,४९६, एक्टिव मरीज १०७१     

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ८५, बुधवार को १३३, मंगलवार को ७१, सोमवार को ६० और रविवार को ९२ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को १०६ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३६ हजार ४९६ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१५१ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ०७१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३२ हजार ८७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १७, कल्याण पश्चिम में २९, डोंबिवली पूर्व में ३१, डोंबिवली पश्चिम में २३, मांडा टिटवाला में २ और मोहना में ४ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित १०१ मरीज, डिस्चार्ज हुए ७५ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०१ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३३ हजार ५१६ हो गई है और बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या २०१५ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक १०१४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३० हजार ४८७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.७३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १७ लाख ४४ हजार ०७४ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १० नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,१०५  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ७५५ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार १०५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५१७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १ हजार ५४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में २९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १४ मरीज    

- स्वस्थ हुए २०,५६९, मरीज, एक्टिव मरीज २१५                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.३४ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को २९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार १३१ हो गई है जिसमें अभी २१५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ५६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.३४ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३४७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६५३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ५६ हजार १९० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की रविवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९१.५२       

- आंकड़ा ९००९६, स्वस्थ हुए ९२४० मरीज, एक्टिव मरीज ५२३              

उल्हासनगर। उल्हासनगर में रविवार को कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को २७, शुक्रवार को ३६, गुरुवार को ४२, बुधवार को ३१, मंगलवार को ४२ और सोमवार को ३३ मरीज मिले थे. रविवार को ३० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ०९६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४९  मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९२४० तक पहुंच गई है. अभी ५२३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.५२ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले ६ मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ५ मरीज.

Recommended Deals Of The Day





ठाणे में मिले कोरोना के १७० मरीज, मृतकों की संख्या ११३०             

ठाणे। रविवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के १७० नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को २१३, शुक्रवार को २४४, गुरुवार को २१९, बुधवार को २४९, मंगलवार को २१३ और सोमवार को २४३ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १७० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार ४११ और मृतकों की संख्या ११३० तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक २ हजार ५१४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३५३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४१ हजार ७६७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९२ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ५९ हजार ८२५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १६७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४८,९३२ मृतकों की संख्या ९९४     

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के १६७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १६७ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को २०७, शुक्रवार को १७८, गुरुवार को १३५, बुधवार को २२१, मंगलवार को १६७ और सोमवार को २१९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १६७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४८ हजार ९३२ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९९४ हो गया है. वर्तमान में २ हजार २०८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४५ हजार ९८० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २२, कल्याण पश्चिम में ५३, डोंबिवली पूर्व में ४८, डोंबिवली पश्चिम में ३१ और मांडा टिटवाला में १३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० पॉजिटव केस, आंकड़ा ७१७२            

- स्वस्थ हुए ६७२०, एक्टिव मरीज १९२, रिकवरी रेट ९३.६९ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को २७, शुक्रवार को १५, गुरुवार को ४७, बुधवार को २४, मंगलवार को ३० और सोमवार को २५ मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १० मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७१७२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६७२० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १९२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक २६० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९३.६९ प्रतिशत है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ४९८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २६ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९५.२५ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७१९३, स्वस्थ हुए ६८५२ मरीज, एक्टिव मरीज २४५                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ३५, शुक्रवार को ४५, गुरुवार को ३३, बुधवार को ३३, मंगलवार को २९ और सोमवार को ३२ मरीज मिले थे. रविवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७१९३ हो गई है जिसमें अभी २४५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६८५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.२५ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९६ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और १८९० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार ०७४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









मुंबई की लोकल ट्रेनों में महिलाओं को १७ अक्टूबर से मिली यात्रा की अनुमति, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

मुंबई की लोकल ट्रेनों में महिलाओं को १७ अक्टूबर से मिली यात्रा की अनुमति 

- नवरात्री उत्सव पर महिलाओं को मिला तोहफा 

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को नवरात्री उत्सव का तोहफा देते हुए उन्हें १७ अक्टूबर से लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दे दी है और इस संदर्भ में मध्य तथा पश्चिम रेलवे को आदेश जारी कर दिया है. साथ ही लोकल ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने का भी अनुरोध किया है. गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के चलते २३ मार्च २०२० से मुंबई की लोकल ट्रेनें बंद है. लेकिन १५ जून से अबतक अत्यावश्यक कार्यों से जुड़े लोगों, मुंबई के डिब्बावालों, विदेशी दूतावास के कर्मचारियों तथा दिव्यांगों को लिए विशेष लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति थी. शुक्रवार को राज्य के आपदा प्रबंधन, राहत तथा पुनर्वास विभाग के सचिव किशोर राजे निंबालकर ने मध्य तथा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि १७ अक्टूबर से मुंबई की लोकल ट्रेनों में आम महिलाओं को भी यात्रा की अनुमति दे दी गई है. सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि महिलाओं को लोकल में सफर के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की भी जरूरत नहीं होगी और सिर्फ वैध टिकट और पास पर उन्हें अनुमति दी जाएगी। हालांकि उन्हें समय का विशेष ध्यान रखना होगा। महिलाओं को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक और फिर शाम को 7 बजे से आखिरी लोकल छूटने तक सफर करने की अनुमति होगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने मध्य तथा पश्चिम रेलवे से लोकल ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने का भी अनुरोध किया है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३० मरीज, आंकड़ा ९७९४    

- स्वस्थ हुए ८९३५ मरीज, एक्टिव मरीज ५३७, रिकवरी रेट ९१.२३ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३० मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को २१, बुधवार को ४६, मंगलवार को २४, सोमवार को ३३ और रविवार को ४१ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ३० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९७९४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८९३५ तक पहुंच गई है. अभी ५३७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.२३ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३२२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ११ मरीज, कैंप चार से मिले ८ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ६ मरीज.

ठाणे में शुक्रवार को मिले कोरोना के ३५२ मरीज, मृतकों की संख्या १०९२        

ठाणे (रवि टाक) । शुक्रवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३५२ नए मामले सामने आये हैं और ६ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को ३४९, बुधवार को ३२२, मंगलवार को २३८ और सोमवार को ३०७ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ३४९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४१ हजार ५४५ और मृतकों की संख्या १०९२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक ३ हजार ५०५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २९३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३८ हजार ३८१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८९.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख १० हजार २८४  लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २०८ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४७,१४७ मृतकों की संख्या ९३९      

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  शुक्रवार को २०८ नए मामले सामने आये हैं तथा ९ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में २०८ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को २५१, बुधवार को २७६, मंगलवार को १९६, सोमवार को २२९ और रविवार को ३११ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के २०८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४७ हजार १४७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ९ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९३९ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ००२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४३ हजार ४१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३५, कल्याण पश्चिम में ७८, डोंबिवली पूर्व में ४९, डोंबिवली पश्चिम में ३०, मांडा टिटवाला में ५ और मोहना में ११ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४३ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९१.३७ प्रतिशत                          

- आंकड़ा ६९३६, स्वस्थ हुए ६३३८, एक्टिव मरीज ३४३ 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । काफी दिनों बाद अंबरनाथ में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १६ मामले आने से लोगों के साथ-साथ नगरनगर परिषद प्रशासन ने भी राहत की साँस ली थी लेकिन शुक्रवार को फिर आंकड़ों में उछाल आ गया. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ४३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को १६, बुधवार को ४७, मंगलवार को ३१, सोमवार को ३८ और रविवार को ३४ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५५ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९१.३७ प्रतिशत है. शुक्रवार को कोरोना के ४३ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६९३६ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६३३८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३४३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २७ हजार २६२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६७ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९५.२८ प्रतिशत   

- आंकड़ा ६८६६, स्वस्थ हुए ६५४२ मरीज, एक्टिव मरीज २३१       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शुक्रवार को फिर कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ३०, बुधवार को ३५, मंगलवार को ३०, सोमवार को ३६ और रविवार को ३९ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६८६६ हो गई है जिसमें अभी २३१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६५४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.२८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९३ पर पहुंची है. इस बीच शहर में ११० लोग नपा के कवारंटीन में और २२३८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ५१२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial 





Recommend Deals




अब ठाणे में रात ९.३० बजे तक खुले रहेंगे बाजार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

अब ठाणे में रात ९.३० बजे तक खुले रहेंगे बाजार

ठाणे। ठाणे शहर में सभी दुकानों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को १३ अक्टूबर से शाम ७ बजे के बजाय अब रात ९.३० बजे तक शुरू रखने की अनुमति मनपा आयुक्त डॉक्टर विपिन शर्मा द्वारा दी गयी है। इस बाबत उन्होंने एक आदेश जारी किया है. पहले दुकानों को सुबह ९ से शाम ७ बजे तक खुले रखने की समयावधि निर्धारित की गई थी. लेकिन राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा जब ५ अक्टूबर से रेस्टोरेंट तथा बीयर बारों को रात ११.३० बजे तक खोलने की अनुमति दी गई तब दुकानदारों ने भी समय बढ़ाने की मांग की जिसके बाद मनपा आयुक्त डॉक्टर शर्मा ने  व्यापारियों और दुकानदारों को राहत देते हुए इसकी समय-सीमा बढ़ाते हुए अब रात ९.३० बजे तक दुकानें बंद करने की अनुमति दे दी है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २४ मरीज, आंकड़ा ९६९७   

- स्वस्थ हुए ८८२३ मरीज, एक्टिव मरीज ५५५, रिकवरी रेट ९०.९९ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २४ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २४ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ३३, रविवार को ४१, शनिवार को ३०, शुक्रवार को ४१ और गुरुवार को ३६ मरीज मिले थे. मंगलवार को २४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९६९७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८८२३ तक पहुंच गई है. अभी ५५५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९०.९९ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३१९  लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो २४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले ७  मरीज तथा कैंप पांच से मिले ७ मरीज.

ठाणे में मंगलवार को मिले कोरोना के २३८ मरीज, मृतकों की संख्या १०७६   

ठाणे (रवि टाक)। मंगलवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २३८ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को ३०७, रविवार को ३६९ और शनिवार को ३९८  नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के २३८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४१ हजार ०६५ और मृतकों की संख्या १०७६ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक ३ हजार ४३० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४१७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३७ हजार ४४९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८९.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ९४ हजार ५८८ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में थमने लगा कोरोना का कहर, मिले १९६ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४५,४१२ मृतकों की संख्या ९१३    

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । आख़िरकार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता नजर आ रहा है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १९६ नए मामले आये हैं जबकि ५ लोगों की मौत हुई है. इस प्रकार पिछले तीन दिनों से यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. खासकर काफी दिनों बाद आंकड़ा २०० के नीचे आया है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी ही होगा क्योंकि यहां कभी भी आंकड़ों में उतार चढाव हो जाता है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १९६ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को २२९, रविवार को ३११, शनिवार को ३३४ और शुक्रवार को ३६७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १९६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४६ हजार ४१२ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९१३ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार १२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४२ हजार ५७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ४५, कल्याण पश्चिम में ६३, डोंबिवली पूर्व में ५१, डोंबिवली पश्चिम में २६, मांडा टिटवाला में ३, मोहना में ५ और पिसवाली में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३१ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९१.४४ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६८३०, स्वस्थ हुए ६२४६ एक्टिव मरीज ३३५                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । मंगलवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ३१ नए मामले आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ३१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २४९ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९१.४४ प्रतिशत है. मंगलवार को कोरोना के ३१ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६८३० हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६२४६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३३५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २६ हजार ४७३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७३ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९५.८७ प्रतिशत   

- आंकड़ा ६७७१, स्वस्थ हुए ६४९२ मरीज, एक्टिव मरीज १९७       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं. जबकि ४ मरीजों की मौत हुई है. वहीं कोरोना संक्रमण के हर रोज दर्जनों मामले सामने आने के बावजूद यहां बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है. मंगलवार तक रिकवरी रेट ९५.८७ प्रतिशत तक पहुंच गया है. जो कि लोगों के लिए सुखद बात है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को ३६, रविवार को ३९, शनिवार को ४० और शुक्रवार को ५२ मरीज मिले थे. मंगलवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६७७१ हो गई है जिसमें अभी १९७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६४९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.८७ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या ८२ पर पहुंची है. इस बीच शहर में १२० लोग नपा के कवारंटीन में और २९४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १०३३२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial









उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की रविवार की कोरोना अपडेट

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४१ मरीज, आंकड़ा ९६४०     

- स्वस्थ हुए ८७५३ मरीज, एक्टिव मरीज ५७०, रिकवरी रेट ९०.८० प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में रविवार को कोरोना संक्रमण के ४१ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४१ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ३०, शुक्रवार को ४१, गुरुवार को ३६, बुधवार को ३६, मंगलवार को ३० और सोमवार को २७ मरीज मिले थे. रविवार को ४१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९६४० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८७५३ तक पहुंच गई है. अभी ५७० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९०.८० प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ३१७  लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ४१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १२ मरीज, कैंप चार से मिले १० मरीज तथा कैंप पांच से मिले १२ मरीज.

ठाणे में रविवार को मिले कोरोना के ३६९ मरीज, मृतकों की संख्या १०६६      

ठाणे (रवि टाक) । रविवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३६९ नए मामले सामने आये हैं और ५ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को ३९८, शुक्रवार को ४००, गुरुवार को ३३६, बुधवार को ४१४, मंगलवार को ३१२ और सोमवार को २८४ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के ३६९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३९ हजार ९८१ और मृतकों की संख्या १०६६ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक ३ हजार ६४३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३८० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३६ हजार १५२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८८.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ८३ हजार ३७२ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३११ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४५,९८७ मृतकों की संख्या ९०४   

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के जहां ३११ नए मामले आये हैं वहीं ८ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३११ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को ३३४, शुक्रवार को ३६७, गुरुवार को ३९४, बुधवार को ३८९, मंगलवार को ३२८ और सोमवार को २८० नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के ३११ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४५ हजार ९८७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ८ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९०४ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ४५१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३७३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४१ हजार ८३२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ६५, कल्याण पश्चिम में ९१, डोंबिवली पूर्व में ८२, डोंबिवली पश्चिम में ५१, मांडा टिटवाला में १४, मोहना में ७ और पिसवाली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३४ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९१.०३ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६७६१, स्वस्थ हुए ६१५५, एक्टिव मरीज ३६२                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । रविवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ३४ नए मामले आये हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के ३४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ३६, शुक्रवार को ४४, गुरुवार को ३७, बुधवार को ५८, मंगलवार को २२ और सोमवार को ३९ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २४४ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९१.०३ प्रतिशत है. रविवार को कोरोना के ३४ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६७६१ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६१५५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३६२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २५ हजार ९४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५४ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में रिकवरी रेट ९५.३३ प्रतिशत, मिले कोरोना के ३९ मरीज 

- आंकड़ा ६७०५, स्वस्थ हुए ६३९२ मरीज, एक्टिव मरीज २३६       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र शायद राज्य में पहला नपा होगी जहां कोरोना संक्रमण के हर रोज दर्जनों मामले सामने आने के बावजूद यहां बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.३३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. जो कि लोगों के लिए सुखद बात है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ४०, शुक्रवार को ५२, गुरुवार को ४३, बुधवार को ४५, मंगलवार को ३५ और सोमवार को ५७ मरीज मिले थे. रविवार को ३९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६७०५ हो गई है जिसमें अभी २३६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६३९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.३३ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १३० लोग नपा के कवारंटीन में और ३४२५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १०२०५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial






उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की गुरुवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३६ मरीज, आंकड़ा ९५२८   

- स्वस्थ हुए ८६०१ मरीज, एक्टिव मरीज ६१४, रिकवरी रेट ९०.२७ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के ३६ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३६ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को ३६, मंगलवार को ३० और सोमवार को २७ मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.२७ प्रतिशत है. गुरुवार को ३६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९५२८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८६०१ तक पहुंच गई है. अभी ६१४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३१३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ३६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले ९ मरीज, कैंप तीन से मिले ६ मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ९ मरीज.

ठाणे में गुरुवार को मिले कोरोना के ३३६ मरीज, मृतकों की संख्या १०४८     

ठाणे (रवि टाक) । गुरुवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३३६ नए मामले सामने आये हैं और ६ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को ४१४, मंगलवार को ३१२ और सोमवार को २८४ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ३३६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३८ हजार ८१४ और मृतकों की संख्या १०४८ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक ३ हजार ६३५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २८७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३५ हजार ०११ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८८.२ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ६५ हजार ७१९ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में फिर बढ़ने लगा कोरोना, मिले ३९४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४४,९७५, मृतकों की संख्या ८८१    

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३९४ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को ३८९, मंगलवार को ३२८ और सोमवार को २८० नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के ३९४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४४ हजार ९७५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ८ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८८१ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ५०८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४० हजार ७८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ८७, कल्याण पश्चिम में ११३, डोंबिवली पूर्व में १२६, डोंबिवली पश्चिम में ५८, मांडा टिटवाला में ४, पिसवाली में ३ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३७ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.५५ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६६४७, स्वस्थ हुए ६०१९, एक्टिव मरीज ३८८                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ३७ नए मामले आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ३७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ५८, मंगलवार को २२ और सोमवार को ३९ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ लोगों की मौत के बाद अबतक २४० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.५५ प्रतिशत है. गुरुवार को कोरोना के ३७  मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६६४७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६०१९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३८८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २५ हजार ११७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १३८ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना के मिले ४३ मरीज, रिकवरी रेट ९४.२६ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६५७४, स्वस्थ हुए ६१९७ मरीज, एक्टिव मरीज ३००       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । गुरुवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४३ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ४५, मंगलवार को ३५ और सोमवार को ५७ मरीज मिले थे. गुरुवार को ४३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६५७४ हो गई है जिसमें अभी ३०० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६१९७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.२६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १३० लोग नपा के कवारंटीन में और ४४३१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९९४५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.





उल्हासनगर में सुबह ९ से रात १० बजे तक खुले रहेंगे रेस्टॉरेंट्स और बार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

उल्हासनगर में सुबह ९ से रात १० बजे तक खुले रहेंगे रेस्टॉरेंट्स और बार

- ५० प्रतिशत ग्राहकों के बैठने की शर्त

उल्हासनगर, उल्हासनगर के हॉटेल्स, रेस्टोरेंट, फ़ूडकोर्ट और बीयर बार ५ अक्टूबर से ५० प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह ९ बजे से रात १० बजे तक शुरू रखने की अनुमति मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि द्वारा दी गयी है। इस बाबत उन्होंने एक आदेश जारी किया है. पहले अन्य व्यवसायिक संस्थानों की तरह ही इनको भी सुबह ९ से शाम ७ बजे तक खुले रखने की समयावधि निर्धारित की गई थी. लेकिन राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाद मनपा आयुक्त ने समयसीमा बढ़ाने का आदेश जारी किया है. होटल व्यवसाय से जुड़े नानिक आहूजा ने बताया कि ये खुशी की बात है, सभी को इस फैसले का इंतजार था। रेस्टॉरेंट्स और बार शुरू होने के बाद अब यह उद्योग भी धीरे-धीरे पटरी पर आएगा और इससे जुड़े लोगों को पुनः रोजगार मिलेगा।

कोविड अस्पताल में शराब और गुटखा लाने वाला शख्स धराया 


ठाणे। कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए ठाणे महानगरपालिका द्वारा बनाये गए कोविड अस्पताल में सोमवार रात एक शख्स द्वारा शराब और गुटखा लाने वाले एक शख्स को वहां तैनात सुरक्षा रक्षक ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार कल ५ अक्टूबर सोमवार की रात कोविड अस्पताल में शराब और गुटखा लेकर जा रहे एक शख्स को सुरक्षा अधिकारी मच्छिंद्र थोरवे और उनके सहयोगियों ने पकड़ा। उक्त व्यक्ति को मनपा उप आयुक्त श्री. केलकर के समक्ष पेश किया जहां से आगे की कार्रवाई के लिए उस शख्स को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. आपको बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान कर कानून का उल्लघंन करने पर सिगरेट-तंबाखूजन्य उत्पाद प्रतिबंध कानून 2003 (कोटपा) अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाती है. सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले से दंड वसूल करने के साथ-साथ उसके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई भी की जाती है. इस प्रकरण को उक्त शख्स के खिलाफ कोटपा-२००३ कानून के तहत कार्रवाई किये जाने की मनपा के जानकारी जनसंपर्क विभाग ने दी है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३० मरीज, आंकड़ा ९४५६  

- स्वस्थ हुए ८५२६ मरीज, एक्टिव मरीज ६२०, रिकवरी रेट ९०.१६ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३० मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को २७, रविवार को ५०, शनिवार को ६२ और शुक्रवार को ६५ मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.१६ प्रतिशत है. मंगलवार को ३० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९४५६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८५२६ तक पहुंच गई है. अभी ६२० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौते के बाद अबतक ३१० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ११ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १३ मरीज.

ठाणे में मंगलवार को मिले कोरोना के ३१२ मरीज, मृतकों की संख्या १०१८   

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के ३१२ नए मामले सामने आये हैं और ६ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को २८४, रविवार को ३७३, शनिवार को ४०२ और शुक्रवार को ३८६ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ३१२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३८  हजार ०६४ और मृतकों की संख्या १०३५ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक ३ हजार ६०८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४१० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३४ हजार ३०१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८८.१ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ५३ हजार ९११ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३२८ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४४,१९२, मृतकों की संख्या ८६४   

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३२८ नए मामले सामने आये हैं और ७ मरीजों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार से हर रोज एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३२८ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को २८०, रविवार को ३९२ और शनिवार को २७७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार  को कोरोना के ३२८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४४ हजार १९२  तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८६४ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ३८९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३७६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४० हजार १३९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ४४, कल्याण पश्चिम में ९४, डोंबिवली पूर्व में ११३, डोंबिवली पश्चिम में ७२, मांडा टिटवाला में १ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २२ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.५८ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६५५२, स्वस्थ हुए ५९३५, एक्टिव मरीज ३८१                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । मंगलवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के २२ नए मामले सामने आये हैं. इस प्रकार तीन दिनों से यहाँ मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. हालाँकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है क्योंकि अंबरनाथ में आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. इस बीच अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ३९, रविवार को ४०, शनिवार को ६८ और शुक्रवार को ६८ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २३६ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.५८ प्रतिशत है. मंगलवार को कोरोना के २२ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६५५२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५९३५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३८१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २४ हजार ४०१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ९९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना के मिले ३५ मरीज, रिकवरी रेट ९३.६३ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६४८६, स्वस्थ हुए ६०७३ मरीज, एक्टिव मरीज ३३६        

बदलापुर (आर एस वर्मा) । मंगलवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३५ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को ५७, रविवार को ५८, शनिवार को ६६ और शुक्रवार को ५७ मरीज मिले थे. मंगलवार को ३५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६४८६ हो गई है जिसमें अभी ३३६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६०७३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९३.६३ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४७०८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९७४७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial





शातिर मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 मामले उजागर , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 


मध्यवर्ती पुलिस ने चार शातिर चोरों को पकड़ा, १.३० लाख का माल बरामद

उल्हासनगर. पिछले कुछ महीनों से उल्हासनगर में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है जिसके चलते पुलिस ने रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. इसी दौरान मध्यवर्ती पुलिस थाने की टीम ने रात में पैट्रोलिंग के दौरान कैंप ३ रेलवे स्टेशन के सामने सीएचएम काॅलेज परिसर में घूम रहे युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो उनलोगों ने  रिक्शा सहित कई जगहों पर चोरी की बात स्वीकार की। मध्यवर्ती पुलिस थाना के  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुराडकर ने पत्रकारों को बताया कि हमारी टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 1 लाख 38 हजार का माल भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजमल बाबू मुदलियार, गुड्डू रोशन सिंह लबाना, सुयम श्यामसुंदर चव्हाण तथा एक नाबालिग युवक का समावेश है। इसमें मुदलियार  अंबरनाथ वेस्ट का निवासी है और लबाना तथा चव्हाण गणेश नगर, सेक्शन ३९, उल्हासनगर-५ का निवासी है. इन चार चोरों ने रिक्शा के साथ-साथ मोबाईल चोरी, सेप्यर पार्ट्स आदि चोरी किए हैं। आरोपी मुदलियार पर पहले से ही चोरी के मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पूर्व मध्यवर्ती पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़कर उनके पास से चोरी के ९ दो पहिया वाहन बरामद किया था.

शातिर मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 मामले उजागर

कल्याण। दो युवकों ने सतर्कता दिखाते हुए एक शातिर ठग मोबाइल चोर को पकड़कर मानपाड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में कोलसेवाड़ी, मानपाड़ा और विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में अंजाम दिए गए कई चोरी और ठगी के मामले उजागर हुए हैं. पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 मोबाइल फोन, 2 बाइक और एक कार जब्त कर कुल 3 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद कर लिया है और मानपाड़ा, विष्णुनगर और कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशनों की हद में कई चोरी, ठगी की बारदातों को अंजाम दे चुके मोबाइल चोर गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व श्रीराम अपार्टमेंट में रहने वाले रोहित अशोक वर्मा (20) ने मोबाइल फोन बेचने के लिए ऑनलाइन मैसेज दिया था, जिसके बाद डोंबिवली पश्चिम निवासी मंदार जैसवाल नामक 23 वर्षीय शातिर आरोपी ने मोबाइल फोन लेने की इच्छा जताई और रोहित को डोंबिवली पूर्व, एमआईडीसी स्थित पेंढारकर कालेज के पास बुलाया जहां मोबाइल फोन देखते-देखते रोहित को बातों में उलझाकर 33500 रुपये कीमत का मोबाइल लेकर वः बाइक से फरार हो गया. इसकी शिकायत रोहित वर्मा ने मानपाड़ा पुलिस थाना में की. आरोपी के मोबाइल नंबर के अलावा और कुछ उसका अता-पता नहीं था. उसके बाद रोहित के बड़े भाई राहुल वर्मा ने सतर्कता दिखाते हुए अपने मोबाइल से एक मोबाइल फोन और बेचने का ऑनलाइन मैसेज दिया औऱ जब उसी मोबाइल नंबर से मोबाइल लेने की बात कह डोंबिवली पूर्व में बुलाने पर राहुल और रोहित दोनों वहां गए और रोहित ने आरोपी को पहचान लिया और उसको पकड़ कर पुलिस को फोन किया तो वह मारपीट करने पर उतारू हो गया और उसका साथी भाग गया, जिसके बाद आरोपी को मानपाड़ा पुलिस के हवाले उन दोनों युवकों ने कर दिया.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ५० मरीज, रिकवरी रेट ८९.९० प्रतिशत     

- आंकड़ा ८९६३, स्वस्थ हुए ८०५८ मरीज, एक्टिव मरीज ६१८      

उल्हासनगर (संतोष झा) । शनिवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमितों के ५० नए मामले सामने आये हैं. जबकि ३ लोगों की मौत हुई है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ५०  मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को २४, गुरुवार को ६९, बुधवार को ७२, मंगलवार को ४८ और सोमवार को ४४ मरीज मिले थे. वहीं अबतक २८७ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.९० प्रतिशत है. शनिवार को ५० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८९६३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८०५८ तक पहुंच गई है. अभी ६१८ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २८७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ५० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले ३१ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ३ मरीज.

ठाणे में शनिवार को मिले कोरोना के ४२७ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ४२७ नए मामले सामने आये हैं और ८ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को कोरोना के ४२९, गुरुवार को ३८९, बुधवार को ४६५, मंगलवार को ३२२ और सोमवार को ३४० नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ४२७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३४ हजार ३५५ और मृतकों की संख्या ९७० तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक ३ हजार ७४७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३३१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३० हजार ५१८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८६.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ९९ हजार ४५० लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में मिले कोरोना के ३७६ मरीज, संक्रमितों की संख्या ४०९२६  

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३७६ नए मामले सामने आये हैं. वहीं मृतकों की संख्या भी हर रोज तेजी से बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है. यहां कोरोना को अबतक काबू  में कर पाने में मनपा प्रशासन पूरी तरह से विफल नजर आ रही है. आश्चर्य की बात ये है कि सरकार भी यहां ध्यान नहीं दे रही है. शुरुआत में जब जिन मनपा क्षेत्रों में कोरोना काबू में नहीं हो पा रहा था वहां के मनपा आयुक्तों का तबादला कर दिया जाता था लेकिन केडीएमसी क्षेत्र में ऐसा नहीं हुआ. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३७६ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को ३३८, गुरूवार को ४८१. बुधवार को ४६३, मंगलवार को २९६ और सोमवार को ४१३ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के ३७६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४० हजार ९२६ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८०६ हो गया है. वर्तमान में ४ हजार ५१० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५३३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३५ हजार ८१० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५४, कल्याण पश्चिम में १०५, डोंबिवली पूर्व में १०४, डोंबिवली पश्चिम में ७९, मांडा टिटवाला में २६ और मोहना में ८ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४५ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ८९.९९ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६०८५, स्वस्थ हुए ५४७६, एक्टिव मरीज ३८६                

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में शनिवार को कोरोना के ४५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ४८, गुरुवार को ५०, बुधवार को ६९, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३१ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २२१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ८९.९९ प्रतिशत है. शनिवार को कोरोना के ४५ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६०८५ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५४७६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३८६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि शहर में अबतक कोरोना की चपेट में आने से २२१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २१ हजार ८०१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १५८ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४३ मरीज, रिकवरी रेट ९२.७२ प्रतिशत 

- आंकड़ा ५८८०, स्वस्थ हुए ५४५२ मरीज, एक्टिव मरीज ३५१     

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ४८, गुरुवार को ६८, बुधवार को ५८, मंगलवार को ४७ और सोमवार को ८२ मरीज मिले थे. शनिवार को ४३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ५८८० हो गई है जिसमें अभी ३५१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५४५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.७२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ६१३५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८५७६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
















१०६ वर्ष की वरिष्ठ महिला ने दी कोरोना को मात साथ ही कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर

 


कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना जहां अपना तांडव दिखा रहा है वहीं १०६ वर्ष की एक वरिष्ठ महिला आनंदीबाई पाटिल अपने बुलंद हौसले के चलते कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट चुकी है. बताया गया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अधिकांश निजी अस्पतालों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया था. आख़िरकार लंबे जद्दोजहद के बाद डोंबिवली के सावलाराम क्रीड़ा संकुल स्थित कोविड समर्थित अस्पताल में वहां के डॉक्टर राहुल घुले ने भर्ती किया और उपचार शुरू कर दिया. डॉ. राहुल घुले की देखरेख में किए गए सही उपचार और बुजुर्ग महिला के बुलंद हौसले के चलते रविवार को आनंदी बाई ठीक हो गई और अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया और वो अब कोरोना मुक्त होकर घर चली गई हैं. आनंदीबाई पाटिल ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के समय वहाँ के डॉ. राहुल घुले और अन्य कर्मचारियों के प्रयत्नों को सराहा है और साथ ही मनपा प्रशासन की भी तारीफ करते हुए सभी को दिल से आशीर्वाद दिया।

- आदित्य ठाकरे ने भी कि डाक्टर की सराहना

कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से जहां भय का वातावरण बना हुआ हैं. वहीं 106 साल की बुजुर्ग महिला आनंदी बाई पाटिल के ठीक होने पर मनपा प्रशासन और डॉ. राहुल घुले की लोगों द्वारा सराहना की जा रही हैं और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर कडोंमपा प्रशासन और डॉ. राहुल घुले की सराहना की है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ६४ मरीज, रिकवरी रेट ९०.६० प्रतिशत     

- आंकड़ा ८६५६, स्वस्थ हुए ७८४२ मरीज, एक्टिव मरीज ५४४    

उल्हासनगर (संतोष झा) । रविवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के ६४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ६४ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ४७, शुक्रवार को ७१, गुरुवार को ६६, बुधवार को ५८, मंगलवार को ३० और सोमवार को ४० मरीज मिले थे. वहीं अबतक २६७ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.६० प्रतिशत है. रविवार को ६४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८६५६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७८४२ तक पहुंच गई है. अभी ५४४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २७० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ६४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १४ मरीज, कैंप चार से मिले ३३ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ९ मरीज.


ठाणे में मिले कोरोना के ३८६ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के ३८६ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को ३९५, शुक्रवार को ४०९, गुरुवार को ४०६, बुधवार को ३६४, मंगलवार को ३०२ और सोमवार को ४०३ कोरोना के नए मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३२ हजार ००३ और मृतकों की संख्या ९३० तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक ३ हजार ७७३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३७४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २८ हजार १६० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८५.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ६६ हजार ८८५ लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में रविवार को मिले कोरोना के ४५८ नए मरीज 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के ४५८ नए मामले सामने आये हैं. यहां अबतक मनपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में नहीं कर पा रही है. हालांकि दो दिनों के आंकड़ों से ये लग रहा है कि मामले में कुछ कमी आ रही है. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४५८ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को ४७०, शुक्रवार को ५९१, गुरुवार को ५७२, बुधवार को ५३७, मंगलवार को ३९६ और सोमवार को ५०० नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के ४५८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३८ हजार ५५९ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७६८ हो गया है. वर्तमान में ५ हजार ३२८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३२ हजार ६६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ६५, कल्याण पश्चिम में १३८, डोंबिवली पूर्व में १४०, डोंबिवली पश्चिम में ८८, मांडा टिटवाला में १६, मोहना में ९ और पिसवली में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५० पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.२६ प्रतिशत       

- आंकड़ा ५८१७, स्वस्थ हुए ५२५१, एक्टिव मरीज ३५०                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में रविवार को कोरोना के ५० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. वहीं अबतक २१६ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.२६ प्रतिशत है. रविवार को कोरोना के ५० मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ५८१७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५२५१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३५० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में २१६ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १९ हजार ७८६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १२० रिपोर्ट आना बांकी है.


बदलापुर में मिले कोरोना के ६४ मरीज, रिकवरी रेट ९१.२७ प्रतिशत 

- आंकड़ा ५५३४, स्वस्थ हुए ५०५१ मरीज, एक्टिव मरीज ४०८     

बदलापुर (संतोष झा) । रविवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ६८, शुक्रवार को ९१, गुरूवार को ५८, बुधवार को ८६, मंगलवार को ८१ और सोमवार को ८० मरीज मिले थे. इस प्रकार हर रोज के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में नपा प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पा रही है. हालांकि नपा लगातार इसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ५५३४ कोरोना बाधितों में से अभी ४०८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५०५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.२७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७५ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ५१९४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८०३८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


प्रेस नोट































उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ७१ मरीज, रिकवरी रेट ९१.१८ प्रतिशत     

आंकड़ा ८५४५, स्वस्थ हुए ७७९१ मरीज, एक्टिव मरीज ४८९    

उल्हासनगर (संतोष झा) । एक बार फिर उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ७१ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ६६, बुधवार को ५८, मंगलवार को ३० और सोमवार को ४० मरीज मिले थे. वहीं अबतक २६५ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.१८ प्रतिशत है. शुक्रवार को ७१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८५४५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७७९१ तक पहुंच गई है. अभी ४८९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २६५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ७१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ९ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले १७ मरीज, कैंप चार से मिले २८ मरीज तथा कैंप ५ से मिले १२ मरीज.


ठाणे में शुक्रवार को मिले ४०९ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । शुक्रवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४०९ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को ४०६, बुधवार को ३६४, मंगलवार को ३०२ सोमवार को ४०३ और रविवार को कोरोना के ३४७ नए मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३१ हजार ६१७ और मृतकों की संख्या ९२२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक ३ हजार ८४४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २४० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २७ हजार ३१६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८५.१ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ५६ हजार ०४७ लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में बेकाबू हो रहा कोरोना, मिले ५९१ नए मरीज 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बता रहे हैं कि ये अब बेकाबू हो रहा है. लगातार मामले ५०० से ऊपर आ रहे हैं जो चिंता की बात है. अबतक मनपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में नहीं कर पा रही है. हालांकि लोगों की लापरवाही भी इसकी एक मुख्य वजह मानी जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५९१ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को ५७२, बुधवार को ५३७, मंगलवार को ३९६, सोमवार को ५००, रविवार को ५४९ और शनिवार को ५७८ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ५९१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३७ हजार ६३१ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ७  मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७५७ हो गया है. वर्तमान में ५ हजार ४९७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४०५  मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३१ हजार ५७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में 75, कल्याण पश्चिम में 180, डोंबिवली पूर्व में 194, डोंबिवली पश्चिम में 101, मांडा टिटवाला में 25, पिसवली में 5 तथा मोहना में 11 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५७ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ८९.९० प्रतिशत       

- आंकड़ा ५७१८, स्वस्थ हुए ५१४१, एक्टिव मरीज ३६४                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में शुक्रवार को कोरोना के ५७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ५३ और बुधवार को २२ मामले सामने आये थे. इस प्रकार बीते ४८ घंटे के दौरान पॉजिटिव मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ८९.९० प्रतिशत है. शुक्रवार को ५७ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ५७१८ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५१४१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३६४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में २१३ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १९०७५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १०२ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, मिले ९१ मरीज, रिकवरी रेट ९०.८५ प्रतिशत 

- आंकड़ा ५४०२, स्वस्थ हुए ४९०८ मरीज, एक्टिव मरीज ४२१     

बदलापुर (संतोष झा) । शुक्रवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरूवार को ५८, बुधवार को ८६, मंगलवार को ८१ और सोमवार को ८० मरीज मिले थे. इस प्रकार हर रोज के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में नपा प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पा रही है और कोरोना अपनी रफ़्तार में आगे बढ़ रही है. हालांकि नपा प्रशासन लगातार इसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ९१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ५४०२ कोरोना बाधितों में से अभी ४२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४९०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९०.८५ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ४६२० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७८१२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.



प्रेस नोट