BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
thane लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
thane लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट



 उल्हासनगर में कोरोना के मिले ५८ मरीज, रिकवरी रेट ९१.४५ प्रतिशत     

- आंकड़ा ८४०८, स्वस्थ हुए ७६८९ मरीज, एक्टिव मरीज ४६०  

उल्हासनगर (संतोष झा) । बुधवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के ५८ नए मामले सामने आये हैं. वहीं अबतक २५९ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.४५ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ५८ मरीज मिले हैं जबकि मंगलवार को ३० और सोमवार को ४० मरीज मिले थे. बुधवार को ५८ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८४०८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७६८९ तक पहुंच गई है. अभी ४६० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ७ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १२ मरीज, कैंप चार से मिले २७ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ९ मरीज.

ठाणे में मंगलवार को मिले ३६४ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । बुधवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३६४ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को ३०२ सोमवार को ४०३ और रविवार को ३४७ मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३१ हजार २११ और मृतकों की संख्या ९११ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक ३ हजार ५८२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३७८ लोग उपचार के बाद घर लोटे हैं और इस प्रकार अब तक २६ हजार ८१४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लोट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८५.८ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ४४ हजार ८५९ लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में फिर कोरोना हुआ बेकाबू, मिले कोरोना के ५३७ नए मरीज 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना बेकाबू हो चला था लेकिन मंगलवार को अचानक कोरोना के ३९६ मामले आने के बाद लगने लगा था कि अब कोरोना को काबू में प्रशासन कर लेगी. लेकिन एक बार फिर बुधवार को कोरोना ने छलांग लगते हुए ५०० का आंकड़ा पार कर लिया. दरअसल बुधवार को कोरोना के ५३७ नए मामले दर्ज किये गए हैं जबकि  मंगलवार को ३९६, सोमवार को ५००, रविवार को ५४९, शनिवार को ५७८, शुक्रवार को ५८८ और गुरुवार को ५९१ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार  को कोरोना के ५३७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३६ हजार ४६८  तक पहुंच गई हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५३७ नए मामले आये हैं जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७४४ हो गया है. उधर कुल ३६ हजार ४६८ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ५ हजार २३७ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ४९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३० हजार ६८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ६५, कल्याण पश्चिम में १७७, डोंबिवली पूर्व में १७१, डोंबिवली पश्चिम में ९१, मांडा टिटवाला में १६ और  मोहना में १७ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.


अंबरनाथ में मिले कोरोना के २२ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ८९.९४ प्रतिशत       

- आंकड़ा ५६०८, स्वस्थ हुए ५०४४, एक्टिव मरीज ३५४      

 अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । बुधवार को अंबरनाथ में कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिससे प्रशासन समेत आम लोगों के लिए भी ये रहत भरी खबर है. दरअसल पिछले तीन दिनों से आंकड़ों में भारी उतर चढाव देखा जा रहा था. बता दें कि  मंगलवार को ६०, सोमवार को ४१ और रविवार को ३९ पॉजिटव मरीज मिले थे. वहीं बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. यहां रिकवरी रेट ८९.९४ प्रतिशत है. बुधवार को २२ मामले आने के बाद यहां आंकड़ा ५६०८ पर पहुंच गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५०४४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३५४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में २१० मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १८३९० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १३४ रिपोर्ट आना बांकी है.


बदलापुर में बेकाबू होरहा कोरोना, मिले ८६ मरीज, रिकवरी रेट ९१.०७  प्रतिशत - आंकड़ा ५२५३, स्वस्थ हुए ४७८४मरीज, एक्टिव मरीज ३९६

 बदलापुर ( संतोष झा) । कुलगांव-बदलापुरनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू नजर आ रहा है. हालांकि नपा प्रशासन लगातारइसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश कर रही है मगर हर रोज के आंकड़े बता रहे हैंकि कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में नपा प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पा रही है.बुधवार को ८६ नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा ५२५३ हो गया है. हालांकि बेहतर उपचार कीवजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बतायागया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवारको ८१, सोमवार को ८०, रविवार को ८६, शनिवार को ९२ और शुक्रवार को ८२ मरीज मिले थे.इस प्रकार ५२५३ कोरोना बाधितों में से अभी ३९६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालोंमें चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४७८४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुकेहैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.०७ है. जबकि कोरोना की चपेटमें आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा केकवारंटीन में और ४६१९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७५५५ लोगों केएंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••






प्रेस नोट ( बहतर पढ़ने के लिए किसी भी नॉट पर क्लिक करे)
























उल्हासनगर , ठाणे, कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, मिले ७३ मरीज, रिकवरी रेट ९१.३८ प्रतिशत       

- आंकड़ा ८२८०, स्वस्थ हुए ७५६६ मरीज, एक्टिव मरीज ४६३

- कैंप ५ में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज  

उल्हासनगर (संतोष झा)। रविवार को अचानक उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के ७३ नए मामले सामने आने से हर कोई चिंतित हो चला है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से ५० से काम मामले हर रोज सामने आ रहे थे लेकिन रविवार को अचानक कोरोना के आंकड़े बढ़ गए. वहीं अबतक २५१ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.३८ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ७३ मरीज मिले हैं जबकि शनिवार को ३९, शुक्रवार को २५, गुरूवार को २५, बुधवार को २०, मंगलवार को ३२ और सोमवार को ३९ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव जारी है. रविवार को ७३ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८२८० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७५६६ तक पहुंच गई है. अभी ४६३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ७३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १७ मरीज, कैंप चार से मिले १५ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ३७ मरीज. इस प्रकार कैंप ५ में जो सर्वाधिक आंकड़े सामने आये हैं उससे यही कहा जा सकता है कि वहां कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है

ठाणे में रविवार को मिले ३४७ कोरोना मरीज 

ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के ३४७ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३० हजार १९८ और मृतकों की संख्या ८९३ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक ३ हजार ४६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३६७ लोग उपचार के बाद घर लोटे हैं और इस प्रकार अब तक २५ हजार ८४० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लोट चुके हैं और इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८५.६ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख २८ हजार २८२ लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में रविवार को मिले कोरोना के ५४९ नए मरीज 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना बेकाबू हो चला है. लगातार 500 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं और ६ से ८ लोगों की हर रोज कोरोना से मौत हो रही है. रविवार को ५४९ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं औऱ ७ लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद  कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए ३५०३५ तक पहुंच गई हैं. इस प्रकार मनपा प्रशासन के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं और लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५४९ नए मामले आये हैं जबकि शनिवार को ५७८, शुक्रवार को ५८८, गुरुवार को ५९१, बुधवार को ४३६, मंगलवार को ४०५ और सोमवार को ४८५ मरीज मिले थे. यानी हर रोज आंकड़ों में उतर चढाव देखा जा रहा है तथा बीते चार दिनों से कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. वहीं बीते २४ घंटे में ७  मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७२८ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३५०३५ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ५२६९ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ४०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २९२३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में 80, कल्याण पश्चिम में २००, डोंबिवली पूर्व में १५४, डोंबिवली पश्चिम में ८८, मांडा टिटवाला में १४ तथा मोहना में १३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ३९ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.०२  प्रतिशत       

- आंकड़ा ५४८५, स्वस्थ हुए ४९३८, एक्टिव मरीज ३४१       

 अंबरनाथ ( संजय राजगुरु) । रविवार को अंबरनाथ में कोरोना के ३९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ५०, शुक्रवार को ४२, गुरुवार को २१ और बुधवार को ७४ पॉजिटव मरीज मिले थे. नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हर रोज कोरोना के आंकड़ों में उतार देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.०२ प्रतिशत है. रविवार को ३९ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५४८५ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४९३८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३४१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २०६ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १७४९० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १०६ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना का कहर, मिले ८६ मरीज, रिकवरी रेट ९२.१४  प्रतिशत 

- आंकड़ा ५ हजार के पार, स्वस्थ हुए ४६१३ मरीज, एक्टिव मरीज ३२०  

बदलापुर (संतोष झा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ती जा रही है और रविवार को ८६ नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा ५ हजार को पार कर गया है. नपा प्रशासन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए की जा रही हर संभव कोशिश नाकाम नजर आ रही है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ९२, शुक्रवार को ८२, गुरुवार को ६२, बुधवार को ५७, मंगलवार को ३८ और सोमवार को ५५ मरीज मिले थे. इस प्रकार ५००६ कोरोना बाधितों में से अभी ३२० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४६१३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.१४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ३८ लोग नपा के कवारंटीन में और ४४१० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७१६१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


प्रेस नोट
















कर्मयोगी नगरसेवक द्वारा किया गया फ्री कोविद एंटीजन टेस्ट का आयोजन



कर्मयोगी नगरसेवक द्वारा किया गया फ्री कोविद एंटीजन टेस्ट  का आयोजन 



ठाणे महानगरपालिका के कर्मयोगी नगरसेवक संजय भोइर ने लोढ़ा प्रिव , माजीवाड़ा , ठाणे में आज कोविद 19 के लिए की जाने वाली एंटीजन टेस्ट का आयोजन किया जहा लोढ़ा रेसिडेंसी के साथ आस पास के सोसाइटी के लोगो ने भी अपना टेस्ट करवाया.
उक्त मौके पर नगरसेवक संजय बोइर के साथ मनोज वैद्य , राहुल मनवानी , स्वपनिल कलबन्दे , विवेक चतुर्वेदी तथा ओम मेहता भी उपस्थित थे.  नगरसेवक संजय बोइर को ठाणे महानगरपालिका में एक कर्मयोगी नगरसेवक के रूप में जाना जाता है . उन्होंने अपने प्रभाग में जिस तरह से विकास किया है , उसकी तारीफ पूरी ठाणे नगरी करती है . ऐसे कर्मनिष्ठ तथा मधुर भाषा के धनी संजय बोइर को उल्हासनगर महानगर पालिका के पूर्व नगरसेवक अनु मनवानी का  सलाम ।


ठाणे में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

ठाणे में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

ठाणे। ठाणे शहर में कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब मनपा प्रशासन भी कोरोना को रोकने के लिए कमर कस ली है. दरअसल ठाणे शहर में मास्क नहीं पहनने वालों पर मनपा अब सख्ती बरतने वाली है और इस संदर्भ में मनपा ने 500 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम बनाया है. शुक्रवार रात ठाणे मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया. इसमें कहा गया है कि यह कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्दनेजर यह कदम जरूरी था. बता दें कि शुक्रवार की रात तक ठाणे शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 29463 थी, जबकि 885 लोगों की मौत हो चुकी है. ठाणे जिले के अन्य मनपा प्रशासन ने भी हाल ही में इसी तरह का आदेश जारी किया है. ठाणे जिले से सटे पालघर जिला प्रशासन ने भी जिले के लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि जो कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा. उसे मौके पर ही दंडित किया जायेगा.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३९ मरीज, रिकवरी रेट ९१.०६  प्रतिशत       

- आंकड़ा ८२०७, स्वस्थ हुए ७५१८ मरीज, एक्टिव मरीज ४४०  

उल्हासनगर। शनिवार को उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३९  मामले सामने आने के बाद अब आंकड़ा ८२०७ पर पहुंच गया है जबकि अबतक २४९  लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.०६ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २५ मरीज मिले हैं जबकि शुक्रवार को २५, गुरूवार को २५, बुधवार को २०, मंगलवार को ३२ और सोमवार को ३९ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव जारी है. शनिवार को ३९ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८२०७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७५१८ तक पहुंच गई है. अभी ४४० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २४९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले १८ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ७ मरीज.

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का कहर जारी, शनिवार को मिले ५७८ नए मरीज 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है. मनपा प्रशासन कोरोना को रोक पाने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रहा है. शनिवार को ५७८ नए कोरोना मरीज सामने आए हैं औऱ ६ लोगों की मौत हो गई है. जबकि  केडीएमसी क्षेत्र में शुक्रवार को ५८८, गुरुवार को ५९१, बुधवार को ४३६, मंगलवार को ४०५ और सोमवार को ४८५ मरीज मिले थे. यानी हर रोज आंकड़ों में उतर चढाव देखा जा रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७२१ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३४५८६ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ५१३२ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ४२९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २८८३३    मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व १४८, कल्याण पश्चिम २०४, डोंबिवली पूर्व १०२, डोंबिवली पश्चिम १०४, मांडा टिटवाला १०, मोहना में ९ और पिसवाली में १ मरीज पाए गए हैं।

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ५० पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.४७  प्रतिशत       

- आंकड़ा ५४४६, स्वस्थ हुए ४९२७, एक्टिव मरीज ३१५                        

अंबरनाथ। शनिवार को अंबरनाथ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ गए जब ५० पॉजिटिव मामले सामने आये. वहीं शुक्रवार को ४२, गुरुवार को २१ और बुधवार को ७४ पॉजिटव मरीज मिले थे. नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हर रोज कोरोना के आंकड़ों में उतार देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.४७ प्रतिशत है. शनिवार को ५० मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५४४६ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४९२७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३१५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में २०४ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १७२६७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १४६ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना पकड़ रहा रफ़्तार, मिले ९२ मरीज, रिकवरी रेट ९२.५४ प्रतिशत 

- आंकड़ा ४९२०, स्वस्थ हुए ४५५३ मरीज, एक्टिव मरीज २९४   

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ती जा रही है. पहले जहां हर रोज ५० से कम मामले सामने आते थे वहीं अब आंकड़ा १०० के करीब पहुँचने लगा है. नपा प्रशासन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए की जा रही हर संभव कोशिश नाकाम नजर आ रही है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ९२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ८२, गुरुवार को ६२, बुधवार को ५७, मंगलवार को ३८ और सोमवार को ५५ मरीज मिले थे. इस प्रकार ४९२० कोरोना बाधितों में से अभी २९४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४५५३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.५४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४२ लोग नपा के कवारंटीन में और ४४८४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७०४३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.







प्रेस नोट












देर रात 15 मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप


उल्हासनगर में कोरोना का कहर हुआ तेज



उल्हासनगर (नि.सं.)। काफी लम्बे समय तक कोरोना मुक्त रहा उल्हासनगर में कोरोना अब कहर बनकर टूटने लगा है, 27 मरीजों का उल्हासनगर के कोविड-19 अस्पताल (कैंप-4) में पहले से ही इलाज चल रहा था कि शुक्रवार देर रात को 15 नये मरीजों के मिलने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया और लोगों की नीन्द हरामद हो गयी. सोशल मीडिया में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी और लोग खुद को असुरक्षित सा महसूस करने लगे। 15 नये मिले मरीजों का तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया गया और उनकी स्थिति पर बारिकी से नजर रखने के साथ ही प्रशासन और पुलिस विभाग अब इन मरीजों के संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाईन करने की दिशा में काम कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीबन 12 बजे उल्हासनगर में 15 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जहां प्रशासन सकते में आ गया वहीं डॉक्टरों की टीम ने इन मरीजों का इलाज शुरू कर दिया, इसके साथ ही मनपा प्रशासन और पुलिस विभाग ने इन 15 नये मरीजों के संपर्क में आये लोगों की पहचान शुरू कर दी है, ताकि उन लोगों को समय रहते कोरंटाईन कर कोरोना को उल्हासनगर में और अधिक फैलने से रोका जा सके। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात जो 15 नये कोरोना मरीज मिले हैं उनकें 9 कोरोना मरीज सम्राट अशोक नगर से हैं, जबकि 5 में चोपड़ा कोर्ट और शांतिनगर के मरीजों का समावेश है, जबकि 1 मरीज गोल मैदान परिसर से मिला है। सूत्रों के अनुसार उल्हासनगर में इन नये 15 मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 हो गयी है, इन मरीजों में से हालांकि 11 बदलापुर और 3 कल्याण और 13 उल्हासनगर के हैं, इन सभी 42 मरीजों का इलाज कैंप-4, मुख्य बाजार स्थित सरकारी प्रसुति गृह यानी कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उल्लेखनिय है कि कोरोना प्रभावित अब तक चार मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक ८७ वर्षीय वृद्ध महिअ की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि कैंप निवासी 19 मार्च को कोरोना की पहली मरीज शहर में पायी गई जो 26 मार्च को स्वस्थ होकर घर वापस आ गई वो अब तक ठीक है, उल्हासनगर-5 निवासी धारावी के क्लिनिक में कार्यरत युवक जिसे कोरोना हुआ था वो भी स्वस्थ होकर घर वापस आ गया है। उल्हासनगर-4 निवासी मुंबई के भाभा अस्पताल में कार्यरत कोरोना ग्रस्त नर्स भी ठीक होकर घर वापस आ गई है। साथ ही उल्हासनगर-4 मुंबई के येलोगेट पुलिस थाना में कार्यरत कोरोना ग्रस्त पुलिसकर्मी भी स्वस्थ होकर घर लौटा है। उपरोक्त चारों कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि उल्हासनगर-3 फाल्वर लाईन, इमली पाड़ा परिसर निवासी एक 87 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। गौरतलब हो कि उल्हासनगर-4 परिसर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है यहां सबसे अधिक 12 कोरोना के मरीज मिले हैं। कैम्प 4 संभाजी चौक निवासी पुलिस कर्मी के चार परिजनों का ईलाज अभी भी कोरोना अस्पताल में चल रहा है। साथ ही कैम्प 4 मराठा सेक्शन निवासी मुंबई के सायन में मेडिकल एजेंसी में कार्यरत युवक को कोरोना हुआ था उसके बाद उसके संपर्क में आए उनके परिजनों सहित 4 लोग कोरोना बाधित हो गए। उल्हासनगर-3 में फाल्वर लाईन में जिस वृद्ध महिला की मौत हुई उसका 60 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं कैम्प 3 में ही शांतिनगर रोड, चोपड़ा ब्राह्मणपाड़ा में एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

Gained Enough Fat In Lockdown ? Time To Be Fit Again.

Shop Now Your Favourite Gym Accessories



महाराष्ट्र में १० जून तक आ सकता है १०वीं और १२वीं का रिजल्ट


आंसरशीट जांचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन से दी छूट


मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिका जांच में लगे शिक्षक, मॉडरेटर और अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने की छूट दी है.राज्य में स्कूल और जूनियर कॉलेज बंद हैं, इसलिए बड़ी संख्या में १०वीं और १२वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. स्कूली शिक्षा विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वंदना कृष्णा ने राज्य के सभी आयुक्त और जिला अधिकारियों से शिक्षकों को लॉकडाउन में मूल्यांकन के लिए विशेष छूट देने के लिए कहा था.शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया था कि १०वीं और १२वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए इससे जुड़े लोगों को शर्तों के साथ आने-जाने की छूट दी जाएगी. सर्कुलर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 10 जून तक १०वीं और १२वीं का नतीजा घोषित हो जाना चाहिए. इसीलिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना जरूरी है. इसीलिए जो उत्तर पुस्तिकाएं पोस्ट ऑफिस में पड़ी हैं, उनको स्कूल और जूनियर कॉलेज तक पहुंचाने की अनुमति दी जाए. इसके बाद इन उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए शिक्षकों के घरों तक पहुंचाने के लिए संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी की आईडी कार्ड को देखकर आने-जाने को छूट दी जाए.

- 10 जून तक आ सकता है रिजल्ट

महाराष्ट्र में करीब 15 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी. सरकार के इस कदम से उनको काफी राहत मिलेगी. सभी छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल सरकार के इस फैसले से अब १० जून तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने की संभावना है.

कोरोना से जंग जीते एनसीपी नेता आनंद परांजपे


मिली अस्पताल से छुट्टी 



ठाणे। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (एनसीपी) के ठाणे शहर अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनंद परांजपे कोरोना से जंग जीत गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आनंद परांजपे तथा उनकी पत्नी सोनल परांजपे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार को उन दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार रात दोनों पति-पत्नी को ठाणे के घोड़बंदर स्थित होराइजन प्राइम कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि आनंद परांजपे राज्य के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आह्वाड के संपर्क में आये थे जिससे उन्हें कोरोना पॉजिटिव हुआ. दरअसल मंत्री आव्हाड भी
कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनका उपचार चल रहा है.
.................................................................................

अंबरनाथ तथा कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद का कामकाज प्रशासक के हवाले 


अंबरनाथ। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य चुनाव आयोग ने उन स्थानीय निकाय के चुनाव स्थगित कर दिया है जिनकी पांच साल की अवधि एक दो महीने में पूरी होने वाली है. चूँकि कानून अवधि बढ़ाया नहीं जा सकता इसलिए वहां प्रशासक नियुक्त किया जायेगा. ठाणे जिला में भी अंबरनाथ तथा कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद का चुनाव १९ मई से पहले होना था क्योंकि वहां पांच साल का कार्यकाल १९ मई को पूरा हो रहा है. लेकिन आम चुनाव अगले आदेश तक स्थगित है जिसके चलते अब वहां १९ मई को पांच साल पूरा होने के पश्चात प्रशासक के रूप में प्रान्त अधिकारी (एसडीओ) कामकाज देखेंगे. नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव महेश पाठक ने ये आदेश जारी किया है.

गृहमंत्री ने दिया दो पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश


महाराष्ट्र के मंत्री आव्हाड की बेटी के खिलाफ फेक न्यूज



मुंबई, महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के स्पेन से लौटने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी खबर चलाने वाले एक समाचार चैनल के संवाददाता और एंकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस संदर्भ में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने संबद्ध समाचार चैनल का नाम नहीं बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस प्रक्रिया में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज के नाम का खुलासा नहीं करने की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि चैनल ने यह जानबूझकर किया और यह गैर जिम्मेदारी भरा गंभीर मामला है। गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना वायरस महामारी को लेकर डर का माहौल है तो ‘फर्जी और दहशत फैलाने वाली’ खबरों का प्रसारण करना गलत है। देशमुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इसलिये संवाददाता और एंकर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।’’ हालांकि, आव्हाड ने कहा कि देशमुख ने उनसे मामला दर्ज कराने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि वह प्रतिशोध से काम नहीं करना चाहते। आव्हाड ने खबर को लेकर चिंता जताने के लिये देशमुख का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘  मैंने किसी के खिलाफ मामला नहीं दर्ज कराने का निर्णय लिया। चैनल अपना काम करते हैं। लोगों को निर्णय लेने दें। माफ करें और भूलें।’ गौरतलब हो कि हाल ही में गृह निर्माण मंत्री आव्हाड ने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत की थी, जो बाद में संक्रमित पाया गया। जिसके बाद मंत्री आव्हाड ने एहतियात के तौर पर खुद को पृथक कर लिया था। बुधवार को उन्होंने बताया था कि उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वह स्वस्थ हैं।
....................................................................................

बदलापुर में फिर मिले ८ करोना के पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ ११ 


बदलापुर। एक बार फिर गुरुवार को बदलापुर परिसर में रहने वाले ८ लोगों का रिपोर्ट करोना पॉजिटिव मिलने से पूरे बदलापुर परिसर में सनसनी फ़ैल गई है. बताया गया है कि कात्रप परिसर में ४ और अयोध्या नगर में ४ मरीज मिलने से घबराहट फ़ैल गई है. बताया जा रहा है चार दिन पूर्व उक्त इलाकों से जो ३ कोरोना के मरीज पाए गए थे ये सभी मरीज उन्हें के रिश्तेदार हैं. आपको बता दें कि चार दिन पूर्व बदलापुर पूर्व में रहने वाली एक ४५ वर्षीय महिला और उनकी २० साल की एक बेटी तथा बदलापुर पश्चिम में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. बताया जा रहा है कि महिला और उनकी लड़की लाॅक डाउन में सातारा में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गई थी. वहां से वह कोरोना रोगी के संपर्क में आए और उन्हें कोरोना हुआ है. जबकि बदलापुर पश्चिम निवासी युवक वोक्हार्ट अस्पताल का कर्मचारी है. अब जो ८ नए मामले सामने आये हैं ये सभी उन्हीं तीनों मरीजों के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.

पैसेंजर ट्रेनें १४ अप्रैल तक रद्द


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने पहले ३१ मार्च तक समूचे देश में मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर तथा उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया था. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा करते हुए जनता को घर पर ही रहने के लिए कहा है. जिसके बाद अब मध्य रेल ने कोविड-१९ के संदर्भ में लॉकडाउन के मद्देनजर १४ अप्रैल की रात १२ बजे तक (मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर, डेमू/मेमू, नेरल-माथेरान सेवाओं और उपनगरीय सेवाओं) को रद्द कर दिया है। मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे इस पर ध्यान दें।