BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट, मिले २७ नए मरीज, १ की मौत

  


उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट, मिले २७ नए मरीज, १ की मौत 


उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। आज शुक्रवार दिनांक १७ जून को ३ फरवरी के बाद से  सबसे अधिक कोरोना के मामले उल्हासनगर में दर्ज किए गए हैं। ऐसे में एक बार फिरसे शहरवासियों से यह अपील की गई है कि वे कोरोना को हलके में न लेते हुए कोरोना उचित व्यवहार का पालन करे।  

बताते चले कि मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के २७ नए मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को शहर में कोरोना के मात्रे २ मरीज मिले थे.उल्हासनगर में अब तक कुल २६ हजार ५१६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं बीते २४ घंटे में ५ मरीज के स्वस्थ होने के बाद अबतक उपचार के पश्चात घर लौटने वालों की कुल संख्या २५ हजार ७९३ हो गई है. शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर ६७ हो गई है। इस प्रकार रिकवरी रेट घटकर ९७.२७ प्रतिशत हो गई है. पिछले २४ घंटो में कोरोना की चपेट में आने से १ मरीज की मृत्यु हुई हैं ऐसे में अबतक कोरोना की चपेट में आने से ६५६ 
लोग अपनी जान गवा चुके हैं। 

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID