BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
ulhasnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ulhasnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

महाराष्ट्र में डेंगू से अबतक 22 लोगों की मौत, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (24th October 2021)



 महाराष्ट्र में डेंगू से अबतक 22 लोगों की मौत, चिकनगुनिया के भी मरीज बढे

मुंबई। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कुछ हद तक कम हुई है, वहीं डेंगू और चिकनगुनिया ने महाराष्ट्र पर अपना कहर बरपा रखा है. डेंगू से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा 10 मौतें नागपुर में हुई हैं, इसके बाद चंद्रपुर, वर्धा और कोल्हापुर जिले हैं। दरअसल राज्य में कम बारिश होने के कारण अगस्त से डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ रहा है। कोरोना के ज्यादा मामले होने के कारण पिछले साल डेंगू के मामले अपेक्षाकृत कम थे। लेकिन इस साल कोरोना की दूसरी लहर के कम होते ही डेंगू और चिकनगुनिया फिर से उभर आया है। अगस्त तक, लगभग 3,000 डेंगू रोगियों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था जिनमें 11 लोगों की मृत्यु हो गई थी। हालांकि, सितंबर में 3401 नए मामलों का पता चलने के साथ डेंगू का प्रसार काफी बढ़ गया है। जबकि अक्टूबर में मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन बीमारी के मामलों में ज्यादा कमी नहीं आई है। अक्टूबर के 20 दिनों में डेंगू के 1251 नए मामले सामने आए हैं। 20 अक्टूबर के आंकड़ों के अनुसार राज्य में डेंगू के 9,541 मरीज पाए गए हैं, जो 2019 की तुलना में चार गुना हो गए हैं। 2018 में जब डेंगू ने दस्तक दी थी तो साल भर के दौरान 11 हजार 38 मरीज मिले थे। 2019 और 2020 की तुलना में मौतों की संख्या भी बढ़ी है और अब तक 22 लोगों की डेंगू से संक्रमित होने से मौत हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा मौत विदर्भ में हुई, जिसमें नागपुर ग्रामीण और नागपुर महानगपालिका क्षेत्र में पांच-पांच, चंद्रपुर में चार और वर्धा में तीन है। जबकि कोल्हापुर में तीन और ठाणे, भंडारा और नगर में एक-एक की मौत हुई है।

- चिकनगुनिया के भी मरीज बढे 

चूंकि डेंगू और चिकनगुनिया मच्छरों की एक ही प्रजाति से फैलते हैं, इसलिए चिकनगुनिया के फैलने के साथ ही डेंगू का प्रसार भी बढ़ता है। पिछले साल चिकनगुनिया के 782 मामले सामने आए थे। डेंगू के उच्च प्रसार के कारण, चिकनगुनिया के रोगियों की संख्या इस वर्ष 1947 तक दोगुनी से अधिक हो गई है। 2018 में जब डेंगू का प्रकोप हुआ था तब चिकनगुनिया के मामलों की संख्या में वृद्धि की तुलना में इस साल अक्टूबर में चिकनगुनिया के रोगियों की संख्या में लगभग 900 की वृद्धि हुई। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले महीने की तुलना में जालना और गोंदिया क्षेत्रों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। सितंबर में चिकनगुनिया के 478 मामले और अक्टूबर में 168 मामले सामने आए।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ११ मरीज, मिले ३ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २१,०३१, रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ५, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ८ और बुधवार को ८ मरीज मिले थे. रविवार को ३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७४८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ०३१ तक पहुंच गई है. अभी ७५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप चार से मिले १ और कैंप चार से मिले २ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७९ मरीज, मिले ३६ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,२९६, एक्टिव मरीज ४५५  

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ४३, शुक्रवार को ४८, गुरुवार को २३ और बुधवार को ५५ नए मामले सामने आये थे. रविवार को ३६ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार २९६ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७६ हो गई है. वर्तमान में ४५५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ७९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ८५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में १५, डोंबिवली पूर्व में ९, डोंबिवली पश्चिम में ५, मांडा टिटवाला में २ और मोहना में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४७ मरीज, डिस्चार्ज हुए ९५ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४७ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ६३१ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९६ हो गई है. जबकि रविवार तक ४८२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३८ हजार ०५३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१७ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ४७ हजार ४०० लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले २ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२११  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०५  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८२५ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २११ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०५ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २४ हजार ४१२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १२ मरीज   

- स्वस्थ हुए २२,३८५, मरीज, एक्टिव मरीज ४९          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१५  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८०५ हो गई है जिसमें अभी ४९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३८५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७८ हजार ८५९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

मुंबई में 60 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (22h October,2021)


 मुंबई में 60 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग
- जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले युवक की मौत


मुंबई। शुक्रवार दोपहर मुंबई के लालबाग इलाके में एक 60 मंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण लगी कि ये 17 मंजिल से 25 मंजिल तक फैल गई. दूर से ही धुएं का गुबार देखा गया. बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी मिली है कि करी रोड इलाके में स्थित इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 20 से ज़्यादा गाड़ियां लगी रही. इस बिल्डिंग में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं. इस इमारत का नाम 'अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट' है. दमकल विभाग के मुताबिक आग दोपहर करीब 11.50 बजे लगी. अपार्टमेंट में लगी आग में एक व्यक्ति घायल हुआ. मुंबई दमकल विभाग के मुताबिक उस व्यक्ति ने बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से छलांग लगाई थी. दमकल विभाग के मुताबिक मुंबई में करी रोड स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी आग में एक व्यक्ति घायल हुआ है. जबकि फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर तथा मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी मौके पर पहुंचे और आयुक्त ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है.


- जान बचाने इमारत से कूदा शख्‍स, मौके पर ही हुई मौत


बिल्डिंग में आग की एक वीडियो के मुताबिक, एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता है, लेकिन नीचे गिर जाता है. उसे अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी मौत हो गई. मृतक शख्स का नाम अरुण तिवारी था और उम्र सिर्फ तीस साल थी. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ फ्लैट्स का इंटीरियर काम चल रहा था.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १० मरीज, मिले ५ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २१,००८, रिकवरी रेट ९६.६३ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ५ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को ८, बुधवार को ८, मंगलवार को १, सोमवार को ६ और रविवार को १४ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७४० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ००८ तक पहुंच गई है. अभी ९० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १, कैंप तीन से मिले २, कैंप चार से मिले १ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५१ मरीज, मिले ४८ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,२१७, एक्टिव मरीज ५३०

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को २३, बुधवार को ५५, मंगलवार को ६२, सोमवार को २९ और रविवार को ४३ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को ४८ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार २१७ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७३ हो गई है. वर्तमान में ५३० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ७०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में १७, डोंबिवली पूर्व में ११, डोंबिवली पश्चिम में १५ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४१ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४८ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४१ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ५४० हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०९६ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक ५६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ८७९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१० प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ४२ हजार ३२९ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२०३  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८२१ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २०३ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २४ हजार ३६४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३६५, मरीज, एक्टिव मरीज ५६                                                                             

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१५  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को ८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७९२ हो गई है जिसमें अभी ५६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर २ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३६५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ७८ हजार ५५० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (21st October 2021)

 

मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

- बच्चों के टीकाकरण के लिए भी तैयार है मनपा- सुरेश काकानी

मुंबई। देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन होने के बाद जश्न का माहौल है. वहीं, मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि करीब 56 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है. मुंबई महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि शहर में 1 करोड़ 30 लाख की आबादी है जिसमें से 92.50 लाख लोगों ने वैक्सीन ले ली है. इस दौरान उन्होंने कोरोना हेल्थ वर्कर को धन्यवाद देते हुए कहा कि कई निजी अस्पतालों और एनजीओ के सहयोग के कारण ही इतनी तेजी से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो रही है. उन्होंने बताया कि मुंबई में कोविशील्ड के 88 प्रतिशत डोज लगाए गए हैं जबकि 11 प्रतिशत लोगों कोवैक्सीन और 1 प्रतिशत से भी कम लोगों को स्पुत्निक वैक्सीन दी गई है. सुरेश काकानी ने बताया कि, ''देश में 15 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अभी तक मुंबई में 1 करोड़ 41 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. इस प्रकार मुंबई में अब तक 97 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा दिया गया है जबकि 56 प्रतिशत लोगों को दोनो डोज लग चुके हैं.'' उन्होंने कहा, ''मुंबई में 1 करोड़ 30 लाख लोगों की आबादी है जिनमें से 92.50 लाख लोग वैक्सीन ले चुके हैं. कई निजी अस्पतालों व एनजीओ के सहयोग के कारण ही इतनी तेजी से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो रही है. मैं इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देता हूं जिनके कारण यह संभव हो पाया है.'' सुरेश काकानी ने बताया कि, ''मुंबई में कोविशील्ड के 88 प्रतिशत डोज लगाए गए हैं. वहीं कोवैक्सीन के 11 प्रतिशत और स्पुत्निक के डोज करीब एक प्रतिशत शामिल है. आज मुंबई के हर टीकाकरण केंद्र पर जश्न हो रहा है.'' उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए मुंबई महानगरपालिका तैयार है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६ मरीज, मिले ८ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,९९८, रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ८ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को ८, मंगलवार को १, सोमवार को ६ और रविवार को १४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७३५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९९८ तक पहुंच गई है. अभी ९५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले १, कैंप चार से मिले ३ और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४९ मरीज, मिले २३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,१६९, एक्टिव मरीज ५३४                                           

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में २३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ५५, मंगलवार को ६२, सोमवार को २९ और रविवार को ४३ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को २३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार १६९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७२ हो गई है. वर्तमान में ५३४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ६५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५, कल्याण पश्चिम में ४, डोंबिवली पूर्व में ६, डोंबिवली पश्चिम में ४, मांडा टिटवाला में १ और मोहना में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३२ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६१ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३२ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ४९९ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०९५ हो गई है. जबकि गुरुवार तक ५७३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ८३१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१० प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३९ हजार ३३३ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ७ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१९३ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८१८ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १९३ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ८१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९९ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २४ हजार ०८२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १० मरीज   

- स्वस्थ हुए २२,३६३, मरीज, एक्टिव मरीज ५०                                                                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१५  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७८४ हो गई है जिसमें अभी ५० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ७८ हजार ४१० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

महाराष्ट्र में रेस्टोरेंट्स, होटल रात के 12 बजे तक खुलेंगे, दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे तथा बदलापुर शहर (19th October,2021)

 



महाराष्ट्र में रेस्टोरेंट्स, होटल रात के 12 बजे तक खुलेंगे, दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने ‘ब्रेक दी चेन’ के तहत सभी होटल और रेस्टोरेंट को रात 12 बजे तक खुले रखने की अनुमति दे दी है. सभी दुकानों को भी रात 11बजे तक खोला जा सकेगा. राज्य सरकार ने लोकल अथॉरिटी को राज्य सरकार द्वारा दिए गए नियमों में बदलाव करने की छूट भी दी है, लेकिन रात 12 बजे से ज्यादा का समय नहीं दिया जा सकता. स्थानीय जरूरतों के आधार पर समय सीमा कम की जा सकती है. इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंते की तरफ से मंगलवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले ही राज्य के कोविड कार्य बल के साथ बैठक कर अधिकारियों को रेस्तरां और दुकानों के संचालन के घंटे बढ़ाने संबंधी दिशा निर्देश तैयार करने के निर्देश दिए थे. अधिसूचना में कहा गया है कि, ‘‘सभी रेस्टोरेंट्स, होटल को मध्यरात्रि 12 बजे तक संचालन की अनुमति दी जाती है और अन्य प्रतिष्ठान जिन्हें संचालन की अनुमति दी गई है, वे रात 11 बजे तक संचालन कर सकते हैं.’’ राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर से इंटरटेनमेंट पार्क, सिनेमाघर और थियेटर को खोलने की अनुमति दे दी. हालांकि, इंटरटेनमेंट पार्क में वाटर राइड की अभी इजाजत नहीं दी गई है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में तेजी से छूट बढ़ाई जा रही है. स्कूल, कॉलेज, मंदिर खोलने की अनुमति दे दी गई है. सिनेमाहॉल और थिएटर्स भी 22 अक्टूबर से खुल रहे हैं. अब महाराष्ट्र सरकार ने दुकान, होटल और रेस्टोरेंट्स की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में यह बात दोहराई थी कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका कायम है, फिर भी फिलहाल कोरोना संक्रमण कंट्रोल में होने की वजह से प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. लेकिन छूट के साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करना ज़रूरी बताया गया है.

- 22 अक्टूबर से अम्यूजमेंट पार्क, सिनेमाहॉल और थिएटर्स भी शुरू

सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने राज्य में अम्यूजमेंट पार्क भी शुरू करने की इजाजत दे दी. फिलहाल अम्यूजमेंट पार्क के बारे में यह फैसला किया गया है कि जो खुली जगहों में राइड्स होंगी, वे शुरू हो जाएंगी. पानी में होने वाली राइड्स के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अपना  पुराना आदेश दोहराया और बताया कि 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स और थिएटर्स भी शुरू हो रहे हैं.

- बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी भी शुरू

बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को अहम निर्देश दिए. सीएम ठाकरे ने केंद्र के संपर्क में बने रहने को कहा और इस बारे में जैसे ही निर्णय हो, बच्चों के वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया.


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले १ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९८५, रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ६, रविवार को १४, शनिवार को ४, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ७ और बुधवार को १५ मरीज मिले थे. मंगलवार को १ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७१९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९८५ तक पहुंच गई है. अभी ९२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप चार से मिले १ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ६१ मरीज, मिले ६२ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,०९१, एक्टिव मरीज ५४८                                         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २९, रविवार को ४३, शनिवार को २४, शुक्रवार को ४०, गुरुवार को ८४ और बुधवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ६२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ०९१ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७० हो गई है. वर्तमान में ५४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ६१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ५६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में २२, डोंबिवली पूर्व में १०, डोंबिवली पश्चिम में ११, मांडा टिटवाला में ४ और मोहना में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५० मरीज, डिस्चार्ज हुए ६७ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५० नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ४१२ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९३ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ६१९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ७०० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०७ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३४ हजार ०१९ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१७२ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८०० हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १७२ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ७५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २३ हजार ७२० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ११ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३४०, मरीज, एक्टिव मरीज ६०                                                                          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१० प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७७१ हो गई है जिसमें अभी ६० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१० प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ११९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ७८ हजार १६० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

सिंगल डोजवाले भी करेंगे मुंबई लोकल में सफर- स्वास्थ्य मंत्री,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (18th October,2021)


 सिंगल डोजवाले भी करेंगे मुंबई लोकल में सफर- स्वास्थ्य मंत्री

- मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद होगा फैसला

मुंबई। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल की रफ्तार कोरोना महामारी की वजह से थम सी गई थी। जब राज्य और खासकर मुंबई में कोरोना काबू में आ गया तो कड़े नियमों और पाबंदियों के साथ इसको गति दी गई। पहले अति आवश्यक सेवा वाले कर्मचारियों को लोकल में यात्रा करने की अनुमति मिली। इसके बाद वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले आम नागरिकों को भी लोकल में सफर करने की अनुमति प्रदान की गई। अब दिवाली के बाद वैक्सीन का सिंगल डोज लेने वाले भी लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे, ऐसा संकेत स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिया है। आपको बता दें कि पहले की अपेक्षा सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। अब दशहरा हो गया है, कुछ दिनों में दिवाली आनेवाली है। ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग एकत्र होने लगे हैं और बाजार में भीड़ दिखाई देने लगी है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा अगर दिवाली के बाद भी कोरोना के मामलों की संख्या कम रहती है तो टास्क फोर्स के सुझाव के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करके दिवाली के बाद फैसला लिया जाएगा।

- स्वास्थ्य सेतु ऐप वालों को मिलेगी सहूलियत

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीके की एक डोज लेने वाले व्यक्ति को लोकल में यात्रा करने और मॉल में जाने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार कोविशील्ड के दो डोज के बीच का अंतर ८४ दिन है। इसके कारण लोगों को असुविधा हो रही है इसलिए स्वास्थ्य सेतु ऐप में जिस व्यक्ति का स्टेटस सुरक्षित है, ऐसे लोगों को सहूलियत देने के संदर्भ में चर्चा की जाएगी।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले ६ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९८१, रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को १४, शनिवार को ४, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ७ और बुधवार को १५ मरीज मिले थे. सोमवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७१८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९८१ तक पहुंच गई है. अभी ९५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ९४ मरीज, मिले २९ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,०२९, एक्टिव मरीज ५४८                                         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में २९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ४३, शनिवार को २४, शुक्रवार को ४०, गुरुवार को ८४ और बुधवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को २९ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ०२९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६९ हो गई है. वर्तमान में ५४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ५०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में १२, डोंबिवली पूर्व में ११, डोंबिवली पश्चिम में १ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५४ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६७ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ३६२ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०९३ हो गई है. जबकि सोमवार तक ६३६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ६३३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३२ हजार १११ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ११ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१६९ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७९६ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १६९ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ७४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २३ हजार ५५१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ६ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३२९, मरीज, एक्टिव मरीज ६४                                                                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.०८ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को १ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७६४ हो गई है जिसमें अभी ६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३२९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०८ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ७७ हजार ८२९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

100 प्रतिशत टीकाकरण होने वाले इमारतों को मनपा देगी प्रमाण पत्र ,उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे,अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (16th October,2021)

 

100 प्रतिशत टीकाकरण होने वाले इमारतों को मनपा देगी प्रमाण पत्र

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका मुंबई में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए विभिन्न उपायों को लागू कर रहा है। उस योजना के हिस्से के रूप में, मनपा मुंबई में उन इमारतों को प्रमाण पत्र जारी करेगी जहां पात्र निवासियों ने 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है। यह प्रमाण पत्र वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भवनों के फाटकों या अन्य अग्रभागों पर चिपकाया जाएगा। यह "माई सोसाइटी रिस्पॉन्सिबल सोसाइटी", योजना के तहत किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र मराठी और अंग्रेजी में प्रकाशित किया जाएगा। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने सभी 24 वार्डों के लिए प्रत्येक वार्ड में भवनों के टीकाकरण के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए कहा है और वार्ड स्वास्थ्य अधिकारियों ने भवनों से यह जानकारी मांगना शुरू कर दिया है कि इमारतों में रहने वाले सभी योग्य नागरिकों में से कितने को टीका लगाया गया है। अगले कुछ दिनों में सूचना मिलते ही भवनों पर प्रमाण पत्र चिपका दिए जाएंगे। हालांकि, मनपा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जहां जरूरत होगी वहां जन जागरूकता की जाएगी।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ११ मरीज, मिले १४ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९७६, रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १४ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ४, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ७ और बुधवार को १५ मरीज मिले थे. रविवार को १४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७१२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९७६ तक पहुंच गई है. अभी ९४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ७ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५८ मरीज, मिले ४३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,८००, एक्टिव मरीज ६१४                                       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को २४, शुक्रवार को ४०, गुरुवार को ८४, बुधवार को ६१, मंगलवार को ५८, सोमवार को ४४ और रविवार को ४५ नए मामले सामने आये थे. रविवार को ४३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ८०० हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२६८ हो गई है. वर्तमान में ६१४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ४१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५, कल्याण पश्चिम में ११, डोंबिवली पूर्व में १६ और डोंबिवली पश्चिम में ७ और मांडा टिटवाला में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५४ मरीज, डिस्चार्ज हुए ८४ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ३०८ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९२ हो गई है. जबकि रविवार तक ६५० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ५६६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३० हजार ५५७ लोगों के जांच करवाए हैं.


अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१६९ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७८५ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १६९ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २३ हजार ३०७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ५ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३२३, मरीज, एक्टिव मरीज ६९                                                                        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७६३ हो गई है जिसमें अभी ६९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७७ हजार ७२९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

महाराष्ट्र में अब पुलिस हवलदार होंगे सब-इंस्पेक्टर, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (16th October,2021)



महाराष्ट्र में अब पुलिस हवलदार होंगे सब-इंस्पेक्टर

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के हजारों पुलिस हवलदारों सब-इंस्पेक्टर बनाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल इस संदर्भ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके बाद राज्य के पुलिस हवलदारों का पुलिस उपनिरीक्षक बनने का सपना साकार होगा। दरअसल वे वर्षों की सेवा के बाद भी पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर नहीं पहुंच पाते थे लेकिन पदोन्नति के इस फैसले से अगले कुछ महीनों में लगभग ४५,००० हवलदारों को सहायक पुलिस निरीक्षक और पुलिस उप-निरीक्षक होने का सीधे लाभ मिलेगा। इस निर्णय से पुलिस कांस्टेबल को कम समय में पदोन्नति के ३ अवसरों के साथ पद से सेवानिवृत्त होने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की बड़ी संख्या से पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता पूरी होगी और पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबलों और सहायक उप-निरीक्षकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय के स्तर पर गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील के मार्गदर्शन में पिछले छह महीने से प्रस्ताव पर काम चल रहा था। मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति के मसौदे पर मुहर लगाने के बाद, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करने और शासनादेश जारी करने का निर्देश दिया गया। सरकार के इस निर्णय से प्रमोशन का लंबा इंतजार अब समाप्त हो गया। वहीं राज्य सरकार के इस निर्णय से अपराधों को सुलझाने में मदद मिलेगी। पुलिस बल की वर्तमान संख्या ३७,८६१ से ५१,२१० पुलिस हवलदारों की होगी और सहायक पुलिस उप निरीक्षकों की संख्या १५,२७० से बढ़कर १७,०७१ होगी। इस प्रकार हर पुलिस स्टेशन में १३ अतिरिक्त अमलदार मिलेंगे। 

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले ४ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९६५, रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ४ नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ५, गुरुवार को ७, बुधवार को १५, मंगलवार को ७, सोमवार को १४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. शनिवार को ४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६९८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९६५ तक पहुंच गई है. अभी ९१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५२ मरीज, मिले २४ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,७५७, एक्टिव मरीज ६३०                                       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में २४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ४०, गुरुवार को ८४, बुधवार को ६१, मंगलवार को ५८, सोमवार को ४४ और रविवार को ४५ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को २४ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ७५७ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२६७ हो गई है. वर्तमान में ६३० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ३५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में ६, डोंबिवली पूर्व में ९ और डोंबिवली पश्चिम में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.


अंबरनाथ में मिले ४  नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१६६ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७८० हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १६६ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक 

नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार ९९८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ५ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३१८, मरीज, एक्टिव मरीज ६९                                                                        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७५८ हो गई है जिसमें अभी ६९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३१८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ७७ हजार ४९१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

मुंबई मनपा की 30 लाख बच्चों का टीकाकरण करने की योजना , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (14th October,2021)



मुंबई मनपा की 30 लाख बच्चों का टीकाकरण करने की योजना

मुंबई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अब 2 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को टीकाकरण की अनुमति दी गई है। देश में बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत बायोटेक को अनुमति दे दी है। इस बात के मद्देनजर मुंबई महानगरपालिका ने भी 2 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार से विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद मनपा 2 से 3 दिनों के भीतर बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की योजना है। शिशुओं के टीकाकरण के लिए प्रसूति एवं बाल चिकित्सा अस्पताल, मनपा की 350 टीकाकरण केंद्रों का उपयोग किया जाएगा। हालांकि मनपा ने स्पष्ट किया है कि गाइडलाइन को बाद में समझा जाएगा कि छोटे बच्चों के टीकाकरण के लिए अलग तापमान की जरूरत होगी या नहीं। छोटे बच्चों के टीकाकरण के लिए 1500 व्यक्तियों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। निजी अस्पतालों में डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। छोटे बच्चों के टीकाकरण के बाद कोई प्रतिक्रिया होने पर पहले से स्थापित बाल चिकित्सा वार्डों का उपयोग किया जा सकता है। मनपा बच्चों के टीकाकरण के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएगा। बताया गया है कि जिन बच्चों को अभी तक प्रायोगिक आधार पर टीका लगाया गया है, उनमें कोई गंभीर प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले ७ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९५२, रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को १५, मंगलवार को ७, सोमवार को १४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. गुरुवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६८९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९५२ तक पहुंच गई है. अभी ९५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४६ मरीज, मिले ८४ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,६९३, एक्टिव मरीज ७०४                                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ६१, मंगलवार को ५८, सोमवार को ४४ और रविवार को ४५ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को ८४ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ६९३ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६६ हो गई है. वर्तमान में ७०४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार २१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में ४९, डोंबिवली पूर्व में १६, डोंबिवली पश्चिम में ४, मांडा टिटवाला में ३ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले ७ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१५० 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७६९ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १५० मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०१ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार ८३८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.


बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १६ मरीज   

- स्वस्थ हुए २२,२९७, मरीज, एक्टिव मरीज ७७                                                                        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.०३ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७४५ हो गई है जिसमें अभी ७७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २९७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ७७ हजार ३०१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

महिला से लूटपाट करने वाले तीन लूटेरे गिरफ्तार ,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (13th October,2021)

 



महिला से लूटपाट करने वाले तीन लूटेरे गिरफ्तार 


- एक घंटे में सेन्ट्रल पुलिस ने सुलझाया मामला 

उल्हासनगर। सुबह के समय एक महिला से लूटपाट करने वाले तीन लूटेरों को सेन्ट्रल पुलिस ने महज एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. दरअसल उल्हासनगर के कैंप ३, फॉरवर लाईन चौक परिसर में स्थित सन्मुख अपार्टमेंन्ट में रहने वाली पुष्पा हीराचंद बजाज फॉरवर लाईन चौक परिसर में दूध बेचती है. दूध बिक्री से आये पैसे लेकर वो सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर जा रही थी. उसी परिसर के इमलीपाड़ा में तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर उनके पास से ५४ हजार ६०० रुपया जबरन छीनकर फरार हो गए. पुष्पा बजाज के बेटे ने इस लूटपाट की शिकायत सेन्ट्रल पुलिस थाना में दर्ज करवाया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर, पुलिस निरीक्षक (अपराध) कोते, सहायक पुलिस निरीक्षक रालेभात, पुलिस उप निरीक्षक जाधव व अपराध शाखा के स्टाफ फॉरवर लाईन चौक पहुंचे जहाँ पुष्पा बजाज  निशानदेही पर पुलिस ने सागर रमाकांत चव्हाण (२१) गणेशनगर, ओ.टी.सेक्शन, शनिमंदिर के पास, उल्हासनगर-३ तथा बॉबी बाबूसिंग लभाना (२२) बॅरेक नं. ११२७ रुम नं. २ फॉरवर लाईन, को हिरासत में लिया और उन्हें थाना लेकर आये. जहां पूछताछ में उन दोनों आरोपियों ने अपने साथी आनंद विद्वान कांबले के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने उन तीनों लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से लूटे गए सारे रकम बरामद किया. इस प्रकार सेन्ट्रल पुलिस द्वारा महज एक घंटे में लूटपाट के मामले का पर्दाफाश किया गया। उधर पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने आदेश दिया है. यह कार्रवाई परिमंडल -४ के पुलिस  उपायुक्त प्रशांत मोहिते, सहायक पुलिस आयुक्त जगदीश सातव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर, पुलिस निरीक्षक (अपराध) कोते, सहायक पुलिस निरीक्षक रालेभात, पुलिस नायक दत्तू जाधव, सोनावणे, पुलिस कॉन्स्टेबल जरग व डी.बी. स्टाफ ने किया।


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले १५ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९४४, रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १५ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ७, सोमवार को १४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. बुधवार को १५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६८२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९४४ तक पहुंच गई है. अभी ९६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले १० मरीज और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७५ मरीज, मिले ६१ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,६०९, एक्टिव मरीज ६६७                                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ५८, सोमवार को ४४ और रविवार को ४५ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को ६१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ६०९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६५ हो गई है. वर्तमान में ६६७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार १७१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में २३, डोंबिवली पूर्व में १९, डोंबिवली पश्चिम में ६, मांडा टिटवाला में १ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ८० मरीज, डिस्चार्ज हुए ८८ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ८० नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ०५५ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९१ हो गई है. जबकि बुधवार तक ६७४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार २९० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख २३ हजार ४९७ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१४८ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७६२ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १४८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार ५६५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ११ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,२८१, मरीज, एक्टिव मरीज ८८                                                                       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९८ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को ४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७४० हो गई है जिसमें अभी ८८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९८ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ७७ हजार १४६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


अंबरनाथ में केमिकल कंपनी से हुआ गैस रिसाव , 29 कर्मचारी पड़े बीमार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (12th October,2021)




 अंबरनाथ में केमिकल कंपनी से हुआ गैस रिसाव , 29 कर्मचारी पड़े बीमार

अंबरनाथ। अंबरनाथ के आनंदनगर एमआयडीसी क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी से गैस रिसाव हुआ है. इस गैस रिसाव से 29 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. जिसमें एक मजदुर की हालत गंभीर बताई गयी है. साथ ही   प्रभावित महिला कर्मियों की संख्या ज्यादा है. सभी मजदूरों को इलाज के लिए उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कंपनी में काम करते समय अचानक धुंआ निकलने से गैस का रिसाव हो गया और मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. पड़ोस की प्रेस फिट कंपनी में सल्फ्यूरिक एसिड के रिसाव से वहां कर्मचारी प्रभावित हुए। हालांकि आरके कंपनी में हुए रिसाव से कोई प्रभावित नहीं हुआ।घटना के तत्काल बाद सभी प्रभावित मजदूरों को अस्पताल भर्ती करवाया गया। कंपनी के पास रहने वाले कई लोगों ने सांस फूलने, आंखों में जलन, मतली और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और रिसाव को बंद किया.  गैस रिसाव के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. आपको बता दें कि बदलापुर और अंबरनाथ एमआयडीसी क्षेत्र में लगातार गैस रिसाव से नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. 

- पहले भी हो चुकी है घटना 

इससे पहले 27 सितंबर को बदलापुर में कैमिकल की दुर्गंध की बात सामने आई थी. इस कारण लोग रात में जाग गए थे. कात्रप, मंजरली, बेलवली आदि क्षेत्रों के निवासियों ने इलाके में कैमिकल की तेज गंध की शिकायत की, जिससे रात भर लोगों ने दम घुटने की बात कही थी


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले ७ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९३९, रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को १४, रविवार को ८, शनिवार को ९, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ८ और बुधवार को ५ मरीज मिले थे. मंगलवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६६७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९३९ तक पहुंच गई है. अभी ८७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५० मरीज, मिले ५८ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,५४८, एक्टिव मरीज ६८६                                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ४४, रविवार को ४५, शनिवार को ६५, शुक्रवार को ९१, गुरुवार को ९० और बुधवार को ५६ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ५८ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ५४८ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६४ हो गई है. वर्तमान में ६८६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ७१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ०९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में ३३, डोंबिवली पूर्व में १०, डोंबिवली पश्चिम में ९ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ७६ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३९ हजार ९७५ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९१ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ६८२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार २०२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०२ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख २० हजार ७८० लोगों के जांच करवाए हैं.


अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१४३ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७५७ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १४३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार ३५० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ३ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,२७०, मरीज, एक्टिव मरीज ९५                                                                      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९५ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७३६ हो गई है जिसमें अभी ९५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २७० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ७६ हजार ९७४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


 

उल्हासनगर में भी दिखा बंद का मिला जुला असर,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर, (11 October, 2021)


 उल्हासनगर में भी दिखा बंद का मिला जुला असर  

उल्हासनगर (कृष्णा लालवानी)। सोमवार दिनांक ११ अक्टूबर को  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसाचार के विरोध में राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा घोषित बंद का उल्हासनगर में भी मिला जुला असर देखने को मिला। उल्हासनगर में कांग्रेस, शिवसेना तथा राकांपा के पदाधिकारियों ने शहरभर में बंद के बैनर इत्यादि लगाकर व्यापारियों को उनकी दुकान तथा प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की थी। हालाकि उल्हासनगर की सबसे बड़ी व्यापारी संघटन उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन अर्थात यूटीए ने बंद के एक दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि व्यापारी अगर चाहे तो वे अपनी मर्जी से दुकाने बंद रख सकते है, परंतु यदि वे अपनी दुकाने खोलना भी चाहे तब भी उनपर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा । वही उल्हासनगर शहर जिला भाजपा की ओर से भी बंद का पुरजोर विरोध किया गया था जिसके चलते सोमवार को उल्हासनगर के चंद इलाको जैसे बिरला गेट, शाहद फाटक, शांतिनगर तथा उल्हासनगर कैंप ४ व ५  में कई जगहों पर दुकाने दुपहर तक बंद देखने को मिली तो वही नेहरू चौक, सीरु चौक, फर्नीचर मार्केट, उल्हासनगर ४ के मुख्य बाजार आदि इलाको  में दुकाने सुबह से ही खुली हुई दिखी। दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए भाजपा नेताओं द्वारा बाजारों का दौरा भी किया गया।  इस बीच उल्हासनगर शहर जिला कांग्रेस ने बाइक रैली निकालकर व्यापारियों को दुकाने बंद करने की अपील की साथ ही भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की जिसके बाद उल्हासनगर मध्यवर्ती पुलिस ने मौके पर पहुंच बाइक रैली में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। वही उल्हासनगर कैंप ५ में कई जगहों पर शिवसैनिकों द्वारा दुकाने बंद करवाई जा रही थी ऐसी जानकारी सामने आयी।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले १४ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९३२, रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १४ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को ८, शनिवार को ९, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ८ और बुधवार को ५ मरीज मिले थे. सोमवार को १४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६६० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९३२ तक पहुंच गई है. अभी ८७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ६३ मरीज, मिले ४४ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,३९०, एक्टिव मरीज ६८२                                       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ४५, शनिवार को ६५, शुक्रवार को ९१, गुरुवार को ९० और बुधवार को ५६ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को ४४ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ३९० हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६३ हो गई है. वर्तमान में ६८२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ७१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ०४६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २, कल्याण पश्चिम में २२, डोंबिवली पूर्व में ९ और डोंबिवली पश्चिम में ११ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.



ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ६१ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६८ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६१ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३९ हजार ९२६ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९१ हो गई है. जबकि सोमवार तक ७०९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार १२६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.९९ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख १८ हजार २८० लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १० नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१३८ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७५२ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १३८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार २२३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १० मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,२६७, मरीज, एक्टिव मरीज ९१                                                                       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को १८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७२९ हो गई है जिसमें अभी ९१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ११९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ७६ हजार ८५८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.



किसानों के समर्थन में कल महाराष्ट्र बंद, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर


 किसानों के समर्थन में कल महाराष्ट्र बंद

उल्हासनगर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ गतित हिंसाचार के विरोध में महाराष्ट्र में सत्तादरी महाविकास आघाड़ी ने कल ११ अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का एलान किया है।एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओ ने शनिवार कहां कि किसानों को यह पता होना चाहिए कि राज्य देश के किसानों के साथ है। ऐसे में उल्हासनगर में भी शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस तथा टीओके ने सोमवार दिनांक 11 अक्टूबर को एक दिन के लिए महाराष्ट्र बंद का समर्थन किया है और व्यापारियों से यह आव्हान किया है कि वे अपनी दुकान और प्रतिष्ठान एक दिन के लिए बंद रखे। 

व्यापारी अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बंद ना करें, भाजपा आपके साथ है- राजेश वधरिया 

 इस संदर्भ में उल्हासनगर महानगरपालिका के स्थाई समिति के पूर्व सभापति और वर्तमान में भाजपा नगरसेवक राजेश वधरिया ने कहा कि भाजपा बंद के विरोध में है. लखीमपुर खीरी में जो भी हुआ है वह स्थानीय कोर्ट में और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. उक्त हिंसाचार के आरोपी पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी और दुकानदार पहले से ही कोरोना संकट के चलते लगे लॉक डाउन के चलते परेशान रहे और अब दुकाने खुली है. इस बंद से व्यापारियों तथा दुकानदारों पर असर पड़ेगा इसलिए वे व्यापारियों तथा दुकानदारों से अपील करते हैं कि आज सोमवार को वे अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद ना करें। आपको किसी से डरने की जरुरत नहीं है, भाजपा आपके साथ है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १२ मरीज, मिले ८ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९२८, रिकवरी रेट ९६.६८ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ८ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ९, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ८ और बुधवार को ५ मरीज मिले थे. रविवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार     ६४६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९२८ तक पहुंच गई है. अभी ७८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले ३ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७१ मरीज, मिले ४५ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,३४६, एक्टिव मरीज ७०२                                       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ६५, शुक्रवार को ९१, गुरुवार को ९० और बुधवार को ५६ नए मामले सामने आये थे. रविवार को ४५ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ३४६ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६२ हो गई है. वर्तमान में ७०२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ७१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३९ हजार ९८३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २, कल्याण पश्चिम में २७, डोंबिवली पूर्व में ७, डोंबिवली पश्चिम में ६ और मांडा टिटवाला में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ७१ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६० मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ७१ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३९ हजार ८६५ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९१ हो गई है. जबकि रविवार तक ७१६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ०५८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.९९ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख १६ हजार ८०४ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १२ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१२४ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार कोरोना संक्रमण के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७४२ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १२४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २१ हजार ८३५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १७ मरीज   


- स्वस्थ हुए २२,२५७, मरीज,
एक्टिव मरीज ८३                                                                       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७११ हो गई है जिसमें अभी ८३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २५७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७६ हजार ६८५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.