BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
kalyan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
kalyan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

पुष्पक एक्सप्रेस में लूट के बाद महिला के साथ बलात्कार चार गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (9th October 2021)

 पुष्पक एक्सप्रेस में लूट के बाद महिला के साथ बलात्कार

चार आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

गिरफ्तार आरोपियों को मिली सात दिन की  पुलिस हिरासत

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। चलती ट्रेन में 20 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, यात्रियों के साथ मारपीट सहित लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ये महिला अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी. जिसके साथ कसारा घाट के इलाके में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में जीआरपी की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बाकी चार की तलाश जारी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन जो कि लखनऊ से मुंबई की तरफ आ रही थी, इगतपुरी व कसारा स्टेशन के बीच आठ से दस लुटेरे बोगी डी-2 में सवार हुए और पहले तो लूटपाट की और फिर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन जब कसारा पहुंची तो बोगियों के अंदर से यात्रियों ने आवाज लगानी शुरू की, जिस पर जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत वहां पहुंचे और चार आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की उम्र 20 से 21 वर्ष है। घायल यात्रियों का कसारा तथा कल्याण स्टेशन पर उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया तथा बलात्कार पीडि़ता को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां पर उसका पति भी उसके साथ मौजूद है। गिरफ्तार किए गए आरोपी इगतपुरी, मालवणी तथा घोटी के निवासी बताये जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने यात्रियों से 96 हजार 390 रुपए की संपत्ति लूटी, जिसमें ज्यादातर मोबाइल फोन थे. पुलिस ने उनके पास से अब तक 34 हजार 200 रुपये का माल बरामद कर लिया है। फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई है।


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ८ मरीज, मिले ९ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९१६, रिकवरी रेट ९६.६६ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ९ नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ५, गुरुवार को ८, बुधवार को ५, मंगलवार को ११, सोमवार को २ और रविवार को ७ मरीज मिले थे. शनिवार को ९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६३८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९१६ तक पहुंच गई है. अभी ८२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों मं  चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप चार से मिले ८ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ९१ मरीज, मिले ६५ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,३०१, एक्टिव मरीज ७२९                                      

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ९१, गुरुवार को ९०, बुधवार को ५६, मंगलवार को ९०, सोमवार को ४२ और रविवार को ७१ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को ६५ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ३०१ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६१ हो गई है. वर्तमान में ७२९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३९ हजार ९१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में ३६, डोंबिवली पूर्व में १४, डोंबिवली पश्चिम में ११ और मांडा टिटवाला में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले ४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१२४ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार  कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७३० हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १२४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ५५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २१ हजार ५७३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १२ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,२४०, मरीज, एक्टिव मरीज ८४                                                                      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को ३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ६९५ हो गई है जिसमें अभी ८४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ७६ हजार ५५५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.



धूमधाम से मनायी गयी श्री अग्रसेन जयंती

 धूमधाम से मनायी गयी श्री अग्रसेन जयंती

कल्याण। चन्द्रभागा हाल, हाजी मलंग रोड कल्याण पूर्व में अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज रजि, कल्याण मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा आयोजित संस्था के राष्ट्रीय वरिष्ठ अध्यक्ष योगेश अग्रहरि की अध्यक्षता मे श्री अग्रसेन महाराज जयन्ती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमे प्रमुख अतिथि के रूप में सम्मानीय पूज्या साध्वी सरस्वती, कल्याण लोकसभा सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे, स्थानिक विधायक गणपत गायकवाड़, शिवसेना सम्पर्क प्रमुख कल्याण पूर्व शरद शिवजी पाटिल, एएवीएस के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुजीत वैश्य, कुर्ला मुम्बई के उद्योगपति चिराग गुप्ता, गुजरात से एएवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय अग्रहरि, वसई विरार से धनंजय (भरत भाई) गुप्ता, उल्हासनगर के उद्योगपति संजय कन्हैयालाल गुप्ता,कल्याण पश्चिम के डॉ अमित गर्ग, व स्थानिक पूर्व नगरसेवक नवीन गवली, महेश गायकवाड़, एवं तमाम समाजसेवी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का कार्यभार संभालने में  प्रमुख भूमिका एएवीएस के ,महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रहरि, महासचिव, भूपेश अग्रहरि, संघठन महासचिव, दिनेश हरिलाल अग्रहरि, महाराष्ट्र सरंक्षक, शिवबालक अग्रहरि, युवा अध्यक्ष रनजीत अग्रहरि, महिला अध्यक्ष रंगीता अग्रहरि, मुंबई अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि, हिमांशु योगेश अग्रहरि, बजरंगी अग्रहरि, महेंद्र अग्रहरि, लालधारी अग्रहरि, मदनचन्द अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, राकेश अग्रहरि, शिवम योगेश अग्रहरि, जितेश दिनेश अग्रहरि, रितेश योगेश अग्रहरि, मायाराम अग्रहरि, विजय अग्रहरि, ललित दिनेश अग्रहरि, माधव अग्रहरि एवम समस्त अग्रहरि बन्धुओ एवम स्वजातीय लोगो ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया, दिनेश हरिलाल अग्रहरि ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


अवैध तरिके से जहरीला केमिकल बहाने का मामला, डोंबिवली के रिबोफाम लेबोरेट्री में लगा ताला, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (20th July 2021)

 

अवैध तरिके से जहरीला केमिकल बहाने का मामला

डोंबिवली के रिबोफाम लेबोरेट्री में लगा ताला

बिजली-पानी आपूर्ति भी बंद करने का निर्देश

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। डोंबिवली के एमआईडीसी स्थित गांधीनगर नाला से बहते हुए हरे पानी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ नामक कंपनी में ताला ठोंक दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को हरे रंग का रसायनिक पानी बहने की खबर मिलने के बाद कल्याण डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी ने फौरन एक्शन लेते हुए एमआईडीसी और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सचिव अशोक शिंगारे को इस बाबत सूचना दी। अधिकारियों द्वारा मुआयना करने पर यह सामने आया कि ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ कंपनी द्वारा अवैध तरिके से छोड़ा गया घातक केमिकल बारिश के पानी के साथ ड्रेनेज पाइप लाइन से बह रहा था।

बतादें कि इसके पहले भी डोंबिवली एमआईडीसी के एक केमिकल कंपनी से गुलाबी कलर का रसायनिक पदार्थ चोरी से नाले में बहाने का मामला उजागर हो चुका है, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। अब ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ नामक कंपनी का मामला उजागर हुआ है जिसके लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल से कोई परमीशन नहीं ली गयी थी. इसलिए कंपनी में ताला लगाने के बाद उसका बिजली और पानी आपूर्ति भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया है।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६ मरीज, मिले ४ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,३१२, रिकवरी रेट ९६.८४ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ४ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को १०, रविवार को ८, शनिवार को १८ और शुक्रवार को १३ मरीज मिले थे. सोमवार को ४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ९७४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ३१२ तक पहुंच गई है. अभी ११५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.८४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १०८ मरीज, मिले ५८ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३८,३१३, एक्टिव मरीज ९५७          

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ५२, रविवार को ९९, शनिवार को ८२, शुक्रवार को ८७, गुरुवार को १२२ और बुधवार को १४१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को ५८ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३८ हजार ३१३ हो गई है. जबकि बीते कोरोना से मृतकों की संख्या २१७२ हो गई है. वर्तमान में ९५७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३४ हजार ७६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में १५, डोंबिवली पूर्व में २१, डोंबिवली पश्चिम में ११ मरीज और मांडा टिटवाला में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४७ मरीज, डिस्चार्ज हुए ९५ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४७ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३५ हजार ०६९ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या २०५५ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ७३६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३२ हजार २७८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.९३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख २५९ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १९ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,३६२     

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार कोरोना संक्रमण के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ०४२ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ३६२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५२४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ५ हजार ६४८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ५० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ३७ मरीज    

- स्वस्थ हुए २०,९७०, मरीज, एक्टिव मरीज २३९                                     

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.२६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ५० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ५६० हो गई है जिसमें अभी २३९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ९७० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.२६ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से अबतक ३५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ६१ हजार ७२९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

कल्याण: मंदिर से भगवान की मूर्ति चुराने वाले दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (16th June 2021)

कल्याण: मंदिर से भगवान की मूर्ति चुराने वाले दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। मंदिर से भगवान की मूर्ति चुरा कर भाग रहे दो चोर को कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा रँगे हाथ गिरफ्तार किए जाने का मामला सामनेआया है। गिरफ्तार चोर मुंबई, गोवंडी के निवासी बताए जा रहे है।

  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के चक्की नाका स्थित हनुमान मंदिर से कल रात दो चोर भगवान की मूर्ति सहित कुछ और कीमती सामान चुरा कर भाग रहे थे,  ठीक उसी समय कोलसेवाड़ी पुलिस थाने की पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, रात एक बजे के दरम्यान सड़क पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में जाते देखा, शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पीतल व तांबे की भगवान की मूर्ति बरामद हुई। शिकायत के आधार पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने मुंबई निवासी इरफान खान और फैजल खान के खिलाफ मामला दर्ज कर  आगे की जांच कर रही है।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ३१ मरीज, मिले ८ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,०७५, रिकवरी रेट ९७.०५ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ८ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ८, सोमवार को ७, रविवार को ९, शनिवार को ६ और शुक्रवार को ७ मरीज मिले थे. बुधवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ६८५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ०७५ तक पहुंच गई है. अभी १२४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४८६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले २, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४८ मरीज, मिले १३३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३५,११०, एक्टिव मरीज १५१४ 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को १४४, सोमवार को ८८, रविवार को ११०, शनिवार को १०२, शुक्रवार को ११३, गुरुवार को १७२ और बुधवार को ११६ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को १३३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३५ हजार ११० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१३५ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ५१४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३१ हजार ०६२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में ३९, डोंबिवली पूर्व में ४४, डोंबिवली पश्चिम में २२, मोहना में ४ और मांडा टिटवाला में १३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ११७ मरीज, डिस्चार्ज हुए १२० मरीज 

- अबतक ४ लाख ४१ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ८३ मामले आये थे. बुधवार को ११७ मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३१ हजार ९६४ हो गई है और ५ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १९८८ हो गई है. जबकि बुधवार तक ९६४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २९ हजार ०१२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.७६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख ९१ हजार ८७१ लोगों के जांच करवाए हैं. वहीं अबतक ४ लाख ४१ हजार ८७२ लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.

अंबरनाथ में मिले ११ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,९०१ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ५५० हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ९०१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १४९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५०० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९८ हजार ३४५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १० मरीज

- स्वस्थ हुए २०,४१७, मरीज, एक्टिव मरीज १४७                          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९३ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ८४८ हो गई है जिसमें अभी १४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान १० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २० हजार ४१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २८४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४१० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ५१ हजार ३०० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


केडीएमसी क्षेत्र में बिना वजह घूम रहे नागरिकों का एंटीजन टेस्ट, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (8th June 2021)

केडीएमसी क्षेत्र में बिना वजह घूम रहे नागरिकों का एंटीजन टेस्ट

- पिछले सात दिन में 3 पॉजिटिव मरीज मिले

- मास्क नहीं पहनने पर 533 नागरिकों से वसूला 2,66,500 रुपये का जुर्माना

कल्याण। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर जहाँ कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रही है वहीं दूसरी और अभी भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले सात दिनों में केडीएमसी क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए मनपा के विभिन्न वार्डों में सड़कों पर बिना वजह घूमने वाले 1209 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें से 3 पॉजिटिव मरीज मिले. इसी तरह,  पिछले सात दिनों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 533 नागरिकों से 2,66,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. बहरहाल मनपा प्रशासन लगातार कोरोना रोगियों की संख्या को कम करने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील कर रही है, वहीं मनपा नागरिकों से बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर जाते वक्त मास्क पहनने की अपील भी कर रही है.

उल्हासनगर में दम तोड़ रहा कोरोना, डिस्चार्ज हुए ५१ मरीज, मिले ७ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए १९,८४३, रिकवरी रेट ९६.२१ प्रतिशत  

उल्हासनगर। लंबे अरसे बाद उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को १२, रविवार को १६, शनिवार को २८, शुक्रवार को ४५, गुरुवार को ३९ और बुधवार को ३३ मरीज मिले थे. मंगलवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ६२५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार ८४३ तक पहुंच गई है. अभी ३०३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.२१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४७९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले ६ और कैंप चार से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १७१ मरीज, मिले १०२ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३४,१३२, एक्टिव मरीज १५९७ 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. लेकिन हर रोज १८ से २३ मरीजों की मौत भी हो रही है जो चिंताजनक है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १३४, रविवार को १४६, शनिवार को १४९, शुक्रवार को १३९ और गुरुवार को २११ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १०२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३४ हजार १३२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १८ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१०७ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ५९७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १७१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३० हजार ४०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १८, कल्याण पश्चिम में ३२, डोंबिवली पूर्व में ३३, डोंबिवली पश्चिम में १६, मोहना में २ और मांडा टिटवाला में १ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ९५ मरीज, डिस्चार्ज हुए १२९ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ८२, रविवार को १२४, शनिवार को १४६, शुक्रवार को १२६, गुरुवार को १३१ और बुधवार को १२५ मामले आये थे. मंगलवार को ९५ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३० हजार २२० हो गई है और २ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १९५७ हो गई है. जबकि मंगलवार तक १ हजार २१२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २८ हजार ०११ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख ६३ हजार ९७६ लोगों के जांच करवाए हैं.

 अंबरनाथ में मिले १६ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,८४९ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ४३८ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ८४९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०२ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४११ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९६ हजार ५५८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ३२ मरीज

- स्वस्थ हुए २०,२२६, मरीज, एक्टिव मरीज २६३                       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.५० प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ७४३ हो गई है जिसमें अभी २६३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ३२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २० हजार २२६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.५० प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६४४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ४८ हजार ९०८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

कल्याण शहर की सोमवार की मुख्य खबरे (28th December 2020)

 

कल्याण में 5 करोड़ की लागत से बनेगा बाबा साहब का स्मारक

सांसद शिंदे की मेहनत रंग लाई

कल्याण (नि.सं.)। संविधान के रचयिता डॉ.बाबा साहब आंबेडकर स्मारक के लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ रुपए का निधी मंजूर की है. कल्याण के शिवसेना सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने बताया कि कल्याण पूर्व में ड-प्रभाग कार्यालय के पास आरक्षित जगह पर बाबा साहब आंबेडकर का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए हाल ही में 3 दिसंबर 2020 को केडीएमसी आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। सांसद शिंदे ने कहा कि नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से राज्य सरकार ने प्रस्ताव पास कर 5 करोड़ रुपए की निधी को मंजूरी दी है और जल्द ही स्मारक का काम सुरु किया जाएगा। बताया जाता है कि कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे के अथक प्रयासों के बाद सरकार ने स्मारक कि मान्यता प्रदान की है।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ४७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५६,८५४ मृतकों की संख्या १०९८                               

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज  की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४७ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १०७, शनिवार को १००, शुक्रवार को ९९, गुरुवार को ११८ और बुधवार को ११९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ४७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ८५४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९८ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार १०० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में १९, डोंबिवली पूर्व में १२ और डोंबिवली पश्चिम में १२ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.


136 साल की हुई कांग्रेस, मनाया गया स्थापना दिवस

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। सोमवार को कल्याण के मुथा कालेज सभागृह में कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मुथा कालेज के चेयरमैन प्रकाश मुथा, केडीएमसी की पूर्व विरोधी पक्ष नेता अलकाताई आवलस्कर, पूर्व नगरसेवक इफ्तेखार खान, पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश (मुन्ना) पांडे, सदानंद (बाबा) तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष आजम शेख, युवानेता जयदीप सानप, राजा जाधव, मनोज सिंह सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

पार्टी के स्थापना दिवस की शुभ कामना देते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रकाश मुथा ने कहा कि 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी. स्थापना के समय नेहरू जी सहित केवल 72 लोग थे लेकिन आज कांग्रेस पार्टी महासागर है। उन्होंने आजादी की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के लिए क्या-क्या संघर्ष नहीं किया है. यह समझने की आवश्यकता है ताकि अगली पीढ़ी भी कांग्रेस के बलिदान और त्याग को समझ सके। पार्टी स्थापना के खुशी के मौके पर भी मुथा केन्द्र की मोदी सरकार को कोसना नहीं भूले और नोटबन्दी, जीएसटी आदि मुद्दों पर भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जय जवान और जय किसान का नारा दिया था, लेकिन आज किसान और जवान दोनों को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। कार्यक्रम में ओमप्रकाश (मुन्ना) पांडे और सदानंद (बाबा) तिवारी सहित अन्य कांग्रेसियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और स्थापना दिवस की बधाई दी।



कल्याण डोंबिवली शहर की मंगलवार की मुख्य खबरे

 27 गांव मामला: एनसीपी ने दिया उपमुख्यमंत्री को पत्र

सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने का अनुरोध

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) में शामिल 27 गांवों को अलग कर एक स्वतंत्र नगर परिषद की मांग की जा रही थी जिस पर वर्तमान गठबंधन सरकार ने निर्णय लेते हुए 18 गांवों को अलग कर दिया था तथा बचे हुए 9 गांव को कल्याण डोंबिवली मनपा के अधीन ही रखा गया था. सरकार के इस निर्णय को कुछ लोगों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर सुनवाई करते हुए माननिय हाईकोर्ट ने 18 गांवों को फिर से केडीएमसी में शामिल करने का निर्णय सुनाया।

फैसले से असंतुष्ट कल्याण जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे तथा कार्याध्यक्ष वंडार पाटिल द्वारा उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देकर सहयोग करने के लिए मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात की. 27 गांव के लिए संघर्षरत समिति का यह मानना है कि आघाडी सरकार द्वारा 18 गांव को अलग करते समय गांव के लोगों को विश्वास में नही लिया गया तथा इस पक्ष को मुंबई उच्च न्यायालय के सामने भी नही लाया गया। जबकि एनसीपी जिलाध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे तथा वंडार पाटिल द्वारा उपमुख्यमंत्री को दिये पत्र के माध्यम से उनसे यह मांग की गई है कि 18 गांवों को फिर से केडीएमसी में शामिल किये जाने के उच्च न्यायालय के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में महाराष्ट्र सरकार द्वारा चुनौती दी जाये तथा 27 गांव के लिए स्वतंत्र नगर परिषद की स्थापना के लिए सहयोग किया जाये। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एनसीपी नेताओं को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे पर वह स्थानीय लोगों के साथ हैं तथा हरसंभव मदद करेंगे। जगन्नाथ शिंदे व वंडार पाटिल के साथ 27 गांव संघर्ष समिति के सचिव गजानन माँगरुलकर, लालचंद भोईर तथा रमेश पाटिल भी उपस्थित रहे।

बिल्डरों को फायदा देने के लिए अलग किए गए गांव -विधायक गणपत गायकवाड




कल्याण (नि.सं.)। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में शामिल 27 गांवों में से 18 गांवों को मनपा से अलग करने के सरकारी निर्णय पर हाईकोर्ट की रोक के बाद केडीएमसी क्षेत्र में इसको लेकर राजनीति जोरों पर है. एक ओर जहां सत्तापक्ष 18 गांवों को अलग करने के सरकारी निर्णय की पैरवी करते हुए हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की मांग सरकार से कर रहा है तो वहीं विपक्षी दल भाजपा इस निर्णय को स्वार्थ से भरा बता रहे हैं।

उक्त मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कल्याण पूर्व के भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र की आघाड़ी सरकार के 18 गांवों के स्वतंत्र नगरपरिषद के निर्णय को नकारते हुए न्यायालय ने फैसला दिया है उसका हम स्वागत करते हैं और हमारा मानना है कि 27 गांवों की स्वतंत्र नगरपरिषद की स्थापना होनी चाहिए थी लेकिन 27 गांव में से 18 गांवों को अलग कर 9 गांवों को राजनैतिक फायदे के लिए मनपा में शामिल रखा गया जिसके पीछे बिल्डर लॉबी का हाथ है तथा इसी कारण जानता को भरमाया जा रहा है।

विधायक श्री गायकवाड़ ने कहा कि 27 गांव के लिए अलग नगरपरिषद बनायी जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र में टीडीआर की सुविधा कम मिलती है इस बात की जानकारी होने के बावजूद भी गांव के लोगों ने केडीएमसी से अपने गांव अलग करने की मांग की. इसलिए भाजपा 27 गांवों के एक स्वतंत्र नगरपरिषद के गठन के लिए तैयार थी, लेकिन जब 27 गांव में से 18 गांव अलग कर दिए गए तो किसी भी नेता ने आवाज नही उठाई, क्योंकि इसके पीछे स्वार्थ की राजनीति थी. श्री गायकवाड़ ने 9 गांवों को मनपा क्षेत्र में रखने के पीछे बिल्डरों को लाभ पहुंचाने का स्वार्थ था। 

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०५ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५६,२६४ मृतकों की संख्या १०९१                               

कल्याण। बीते २४ घंटे के दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०५ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०५ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ६७, रविवार को १०३, शनिवार को ११२, शुक्रवार को ११७ और गुरूवार को ८७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १०५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार २६४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९१ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०५७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १४३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ४८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में ३४, डोंबिवली पूर्व में ३६, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला ३ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

कल्याण: मूलभुत सेवाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों की बैठक

फुटपाथ होंगे अतिक्रमण मुक्त, सुधरेगी ट्रैफिक की समस्या



कल्याण (नि.सं.)। कल्याण में नागरिक सेवाओं को लेकर पेश रही समस्याओं के निपटारे के लिए केडीएमसी और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन मनपा भवन में किया गया. जहां मूलभुत सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान का रोड़ मैप तैयार किया गया. इस बैठक में केडीएमसी आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी और ट्रैफिक विभाग के डीसीपी बालासाहेब पाटील के अलावा कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल पोवार, ट्रैफिक विभाग इंचार्ज सुखदेव पाटील, सिटी इंजीनियर सपना कोली सहित आरटीओ और मनपा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

उक्त बैठक में ट्राफिक की समस्या के समाधान पर विशेष फोकस किया गया, जिसके लिए रिक्शा स्टैंड के लिए समुचित नियोजन, फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, शहरभर में साइन बोर्ड और 15 दिनों के भीतर सिग्नल प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर दिशानिर्देश तय किये गये. केडीएमसी आयुक्त डा.सुर्यवंशी ने कहा कि फुटपाथ के अतिक्रमण को लेकर प्रशासन गम्भीर है और हम सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाएंगे. मनपा आयुक्त ने यह भी कहा कि शहर में जहां-तहां बोर्ड लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इसके लिए ट्रैफिक विभाग से विचार विमर्श किया जा रहा है।

उक्त अवसर पर ट्रैफिक विभाग के डीसीपी बालासाहेब पाटील ने कहा कि लापरवाह रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आरटीओ और युनियन की मदद से रिक्शा स्टैंड को व्यवस्थित किया जाएगा। बतादें कि कल्याण-डांेबिवली मनपा क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था इस कदर चरमराई है कि हर कोई परेशान है. पांच मिनट की जगह लोगों को घण्टों ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बैठक में नए डीसीपी बालासाहेब पाटील ने भरोसा दिया कि बहुत जल्द ट्रैफिक समस्या को नियंत्रित कर लिया जाएगा। उन्होंने पत्रीपुल, पलावा और दुर्गाडी के पास बन रहे नए पुलों का जिक्र करते हुए कहा कि इन जगहों पर जल्द समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को ट्रैफिक समस्या से मुक्ति मिल सके।




कल्याण में 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर


कल्याण में 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

कल्याण। कल्याण पुलिस ने हाल ही में 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवक के पास से 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 26,880 रुपये है. एक पुलिस अधिकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले के निवासी 19 वर्षीय युवक को ७ दिसंबर को कल्याण शहर में पकड़ा. विज्ञप्ति के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि जलगांव की ही 49 वर्षीय एक महिला ने उसे यह मादक पदार्थ दिया था. इसके बाद ठाणे पुलिस की एक टीम ने सोमवार को जलगांव पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया. विज्ञप्ति के अनुसार, महिला ने पुलिस को बताया कि उसे यह गांजा जलगांव के ही 46 वर्षीय एक व्यक्ति ने दिया था. व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पति की मौत के बाद महिला इस तरह के गैरकानूनी काम करने लगी थी. सभी आरोपियों को नशीला पदार्थ एवं मादक पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के २० मरीज, रिकवरी रेट ९३.२७ 

- आंकड़ा १११९४, स्वस्थ हुए १०४४१ मरीज, एक्टिव मरीज ३९३             

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २० नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.२७ प्रतिशत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के २० मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को १०, सोमवार को ०८, शनिवार को १२, शुक्रवार को ६ और गुरुवार को मरीज मिले थे. बुधवार को २० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १९४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०४४१ तक पहुंच गई है. अभी ३९३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ५ मरीज, कैंप चार से मिले ११ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १०६ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०६ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ९०, सोमवार को १०२, रविवार को १२२, शनिवार को ९९ और शुक्रवार को १४६ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १०६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ०६२ और मृतकों की संख्या १२१७ हो गई है. बुधवार तक ९४७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार ५५९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ४८ हजार ५४७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १२३ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५५,६७३ मृतकों की संख्या १०८४                             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२३ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२३ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ७८, सोमवार को ८७, रविवार को १०८, शनिवार को १५१, शुक्रवार को १०४ और गुरुवार को १४४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १२३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ६७३ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८४ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २३२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार ७२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १९, कल्याण पश्चिम में ५२, डोंबिवली पूर्व में २७, डोंबिवली पश्चिम में १३, मांडा-टिटवाला ५, पिसवाली १ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०८ मरीज, आंकड़ा ८१११ 

- स्वस्थ हुए ७७१५, एक्टिव मरीज १०१, रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ०८ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार  बुधवार को कोरोना संक्रमण के ०८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१११ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७१५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना की चपेट में आने से १ मरीज की मौत के बाद अबतक २९५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार ६१९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३७ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९६.९६ प्रतिशत

- आंकड़ा ८५४५, एक्टिव मरीज १४९, स्वस्थ हुए ८२८६ मरीज                                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.९६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८५४५ हो गई है जिसमें अभी १४९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८२८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.९६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और २१७० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक १३ हजार ५८७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

कल्याण डोंबिवली शहर की गुरुवार की मुख्य खबरे

 

कल्याण पूर्व में भीषण कार दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसा कितना गंभीर था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल के पास स्थित बिजली का एक ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब कल्याण पूर्व के वालधुनी परिसर में जकातनाका, इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क के किनारे खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महात्मा फुले पुलिस के अनुसार गणेश दराडे नामक व्यक्ति अपनी कार खड़ी कर अपने मित्र विजय सोनवणे से बात कर रहा था। उसी दरम्यान उल्हासनगर से आ रही एक सुजकी रिट्ज कार के चालक ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में गणेश के मित्र विजय सोनवने की मौत हो गई, जबकि गणेश दराडे की अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी। दुर्घटना के समय वहीं बगल में खड़ा समीर जाधव नामक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक विजय सोनवने चोपड़ा कोर्ट, उल्हासनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं टक्कर मारने वाले आरोपी चालक का कोई पता नहीं लगा है। फिलहाल महात्मा फुले पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५५,०२२ मृतकों की संख्या १०७७                            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४४ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १५४, मंगलवार को ११३, सोमवार को १०५ और रविवार को १२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १४४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ०२२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४१५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ८९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २७, कल्याण पश्चिम में ५७, डोंबिवली पूर्व में ३९, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला में २ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के जन्मदिन पर 500 यूनिट खून जमा करने का संकल्प



कल्याण (नि.सं.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपनी पार्टी सुप्रीमों शरद पवार के जन्म दिन पर 500 यूनिट खून जमा करने का संकल्प लिया है. गुरुवार को पत्रकार परिषद के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए कल्याण जिला एनसीपी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे ने कहा कि कोरोना महामारी काल में राज्य में खून की काफी कमी हो गयी है, जिसे देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के जन्म दिन पर कल्याण और डोंबिवली में 500 युनिट ब्लड (रक्त) जमा किया जाएगा, ताकि शहर में ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके। इस पत्रकार परिषद में कल्याण जिला कार्याध्यक्ष वंडार पाटील, महिला जिलाध्यक्ष सारिका गायकवाड और राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधीर पाटील सहित तमाम लोग मौजूद थे। 

एनसीपी जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे ने कहा कि रक्तदान महादान है और कोरोना महामारी के समय में तो इससे बड़ी सेवा और कुछ नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि शनिवार 12 दिसंबर को कल्याण पूर्व, कल्याण पश्चिम और डोंबिवली की विभिन्न जगहों पर रक्तदान का आयोजन किया गया है जिसमें अधिक से अधिक लोग भी रक्तदान कर सकते हैं।

कल्याण डोंबिवली शहर की बुधवार की मुख्य खबरे

 

डोंबिवली में भंगार की दुकान में लगी भीषण आग, 5 घण्टे बाद पाया गया काबू

प्रशासन पर भड़के मनसे विधायक राजू पाटिल

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। डोंबिवली पूर्व के सोनारपाड़ा में बुधवार को दोपहर दो बजे एक भंगार के गोदाम में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि लगभग 10 फायर इंजन के लगातार कार्य करने के बाद आग पर पांच घंटे बाद कुछ हद तक काबू पाया जा सका. आग इतनी भयावह थी कि काफी दूर तक धुएं का गुबार फैल गया।


मिली जानकारी के अनुसार सोनारपाड़ा गांव के दशरथ म्हात्रे चाल के पीछे स्थित भंगार के गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गयी. गोदाम में फ्रिज, रेफ्रिजरेटर समेत अन्य प्लास्टिक के सामान व कम्प्रेशर आदि रखे थे जिनकी वजह से आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया था तथा रखे गए सामानों से विस्फोटों के समान आवाज सुनी गई। इस अग्निकांड में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नही है। कल्याण, डोंबिवली के अलावा उल्हासनगर, ठाणे व नवी मुंबई से भी फायर इंजन मंगा कर आग को काबू में किया गया। कल्याण ग्रामीण मनसे विधायक ने इस आग के स्थल का दौरा किया तथा प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रूप से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है वहीं एमआईडीसी में भी काफी घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं लेकिन प्रशासन शायद भोपाल जैसी घटना के इन्तजार में है तथा उसके बाद ही वह कुम्भकर्णी नींद से जागेगा।

गौरतलब हो कि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अनेकों ऐसी भंगार की दुकानें व गोदाम हैं जो अवैध रूप से अधिकारियों के वरद हस्त के द्वारा संचालित हैं तथा इसका कोई आधिकारिक ब्यौरा प्रशासन के पास उपलब्ध नही है। कई तो ऐसे हैं जो बस्तियों के बीच चलाए जा रहे हैं तथा काफी ज्वलनशील पदार्थ एकत्र रहने के बावजूद इनके पास तत्काल समाधान के लिए एक भी अग्निशामक सिलेंडर तक उपलब्ध नही होते जिससे न केवल इन अवैध संस्थानों को खतरा है बल्कि आसपास की बस्तियों को भी खतरा बना रहता है। फिलहाल इस घटना पर प्रशासन कैसे संज्ञान लेता है यह आने वाला समय तय करेगा।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५४,८७८ मृतकों की संख्या १०७५             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५४ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ११३, सोमवार को १०५ और रविवार को १२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १५४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ८७८ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७५ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३६० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २०२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ८०९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३१, कल्याण पश्चिम में ५२, डोंबिवली पूर्व में ३८, डोंबिवली पश्चिम में २५, मांडा-टिटवाला में ३ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

कल्याण पूर्व में लावारिस मिला नवजात शिशु

मनसे पदाधिकारियों की वजह से बची जान



कल्याण (नि.सं.)। तिसगांव परिसर के यशवंत हाइट्स इमारत के पीछे नाले का काम कर रहे एक मजदूर को दुपट्टे में बंधा एक नवजात लावारिस अवस्था में शिशु दिखा, परिसर में जंगल की आग की तरह यह खबर फैल गयी, इसी तरह यह खबर समाजसेविका योगिता गायकवाड़, मनसे पदाधिकारी योगेश गव्हाने, मनसे महिला जिलाध्यक्षा स्वाती कदम व वासंती जाधव को मिली जो तुरंत नवजात को लेकर रुक्मिणी बाई अस्पताल पहुंचे साथ ही कोलसेवाड़ी पुलिस को भी इसकी सूचना दी। ये सभी यह सुनकर हैरान रह गए कि इस अस्पताल में कोई बाल रोग विशेषज्ञ नही है. इसके अलावा भी एक अस्पताल गए लेकिन वहाँ भी उपचार न मिलने पर सिंडिकेट स्थित मेट्रो अस्पताल ले गए जहाँ पर डॉक्टर ने नवजात में ऑक्सीजन की कमी पाई तथा उपचार शुरू किया।

डॉक्टर के अनुसार यदि थोड़ा सा भी विलंब होता तो बच्चे का जीवन संकट में आ सकता था। मनसे पदाधिकारियों द्वारा किए गए इस कार्य की सर्वत्र प्रसंशा की जा रही है। वहीं कल्याण डोंबिवली मनपा के रुक्मिणी बाई अस्पताल के संबंध में पदाधिकारियों को काफी कमी दिखाई पड़ी. पदाधिकारियों ने कोलसेवाड़ी पुलिस से यह मांग की है कि नवजात को इस तरह छोड़ने वाले मां बाप की खोज करके उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।


कल्याण डोंबिवली शहर की मुख्य खबरे

 

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११३ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५४,६११ मृतकों की संख्या १०७३                            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११३ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११३ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को १०५, रविवार को १२१, शनिवार को १६९, शुक्रवार को १२४ और गुरुवार को १६३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ११३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ७२४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७३ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४१० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ६०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में २६, डोंबिवली पूर्व में ४०, डोंबिवली पश्चिम में २१ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

खाड़ी के बीच मिले दो मासूम, दैवयोग से बची जान

कल्याण (नि.सं.)। कल्याण ठाकुर्ली मार्ग स्थित कचोरे गांव के पास की खाड़ी के बीचो बीच एक सूखी जगह पर दो मासूम बच्चे मिले जो काफी डरे-सहमे हुए थे, लोगों की नजर पड़ने के बाद दैवयोग से उनकी जान बच गयी. स्थानिय लोग उन दोनों की आवाज सुनकर उन्हें सकुशल खाड़ी में डूबने से बचाकर ले आये. दोनों बच्चों में से एक बच्चे की उम्र लगभग दो साल तो दूसरे की उम्र 6 महीने बतायी जा रही है. फिलहाल बच्चे को विष्णुनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर ढाई बजे के करीब कचोरे गांव के लोगों ने 2 बच्चों को खाड़ी के बीच देखा तो नजदीक किसी और के न होने के कारण वे उनके पास गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई, गणेश मुकादम, अमित मुकादम तथा तेजस मुकादम नामक लोग दोनों बच्चों को खाड़ी क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित बाहर लाए। महत्वपूर्ण बात यह कि खाड़ी में भराव का समय था और दैवयोग से मुकादम बंधुओ की नजरें इन मासूम बच्चों पर पड़ी और जाको राखे साइयां वाली कहावत चरितार्थ हुई।

अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर ये बच्चे किसके हैं और यहां खाड़ी के बीच कैसे आए. कुछ लोगों का कहना है कि एक महिला को भी वहाँ पर देखा गया था लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। बच्चे इस समय विष्णु नगर पुलिस के संरक्षण में हैं तथा पुलिस और अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में है।


कार से कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। होटल में हुए एक मामूली विवाद के चलते एक युवक को आरोपियों ने कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. सीसी टीवी में कैद हुई इस घटना के बाद मानपाड़ा पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व घराडा केमिकल, एमआईडीसी स्थित एक होटल में सोमवार दोपहर दो बजे के दरम्यान शशांक महाजन अपने दोस्त के साथ बैठा था उसी समय एक युवक से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया, जिसके बाद शशांक अपने मित्र के साथ वहां से निकल गया. इस बीच शशांक ने घर जाने के लिए ओला बुक की, जिसका वह इंतजार कर रहा था, काफी देर तक ओला कार नही आई तो वह अपने दोस्त के साथ पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा, कुछ दूर जाने के बाद शशांक को पीछे से एक लाल रंग की गाड़ी आते दिखी, उसे लगा कि ओला ही है लेकिन गाड़ी से कुछ लोग उतरे और उसकी पिटायी करने लगे, जख्मी अवस्था में शशांक जमीन पर गिर गया उसी समय आरोपियों ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मानपाड़ा पुलिस ने परिसर में लगे सीसी टीवी के माध्यम से रोहित गुरव (29), निखिल सावंत (29), विनय लक्ष्मण लंका (22), निनाद म्हात्रे (22), सचिन पाटिल (38) और विक्रांत शत्रु तांडेल (25) को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। 

पांच रूपए के खातिर भेलवाले की पिटाई

कल्याण (नि.सं.)। भेल का पैसा मांगना एक दुकानदार को भारी पड़ गया. पैसा मांगने पर दुकानदार और उसके बेटे की तीन लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. इस घटना की शिकायत कल्याण पश्चिम बाजारपेठ पुलिस थाने में फरियादी दुकानदार की ओर से दर्ज करवायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम गोविंदवाड़ी परिसर में आबासाहेब आवाड (50) अपने बेटे के साथ हाथगाडी पर भेल बेचने का काम करते है। सोमवार शाम साढ़े सात बजे के दरम्यान आरोपी रियाज नें भेल लिया और पांच रुपए कम दे रहा था, भेलवाले ने पूरा पैसा देने को कहा, यह बात आरोपी रियाज दाढ़ी को बुरी लगी और अपने बेटे फैज, उसके एक दोस्त के साथ मिलकर उन तीनों ने भेलवाले के बेटे की लात, घुसे और डंडे से पिटाई शुरू कर दी, बीच बचाव करने गए भेलवाले को भी आरोपियों ने खूब पीटा। जख्मी भेलवाले की शिकायत पर बाजार पेठ पुलिस उक्त तीनों के खिलाफ विभिन्न धराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।

कोरोना से शून्य मृत्युदर के लिए गंभीर प्रयास हों -केडीएमसी आयुक्त

 कोरोना से शून्य मृत्युदर के लिए गंभीर प्रयास हों -केडीएमसी आयुक्त

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी लाने के लिए कल्याण-डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी लगातार प्रयासरत है और इसी कड़ी में उन्होंने कल्याण के डॉक्टरों के साथ एक बैठक की तथा कोरोना के दूसरी लहर, संभावित टीकाकरण के बारे में तथा मनपा द्वारा कोविड-19 राहत और बचाव कार्यो के लिए की जा रही कोशिशों के बारे में बातचीत की। इस अवसर पर आईएमए कल्याण तथा डोंबिवली, निमा, कैम्पा आदि असोसिएशन के डॉक्टर मौजूद रहे।

केडीएमसी सूत्रों के अनुसार मनपा आयुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन बिगन के अंतर्गत हर जगहों पर भीड़भाड़ बढ़ गयी है जिससे कोरोना एक बार फिर तेजी से बढऩे की आशंका बढऩे लगी है। हालांकि मनपा द्वारा प्रतिदिन 1700 से 2000 तक एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर भी जांच की जा रही है लेकिन बावजूद इसके लोगों को सतर्क रहने की काफी जरूरत है। उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत में कहा कि छोटे दुकानदार, सब्जीवाले, बांधकाम कामगार, होटल कामगार आदि तबके के लोगों को यदि बुखार आता है तो उन्हें कोविड टेस्ट करने को कहें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर नॉन कोविड अस्पताल में कोविड के मरीजों का इलाज किया जाता है तो ऐसे अस्पताल व डॉक्टर पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

केडीएमसी आयुक्त ने कहा कि कोविड का संकट अभी टला नही है, दूसरी लहर में कोविड नही आएगा ऐसी अपेक्षा है, फेमिली डॉक्टर कोविड फाइटर के द्वारा डॉक्टरों से काफी सहायता मिली इससे आगे भी आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। कोरोना प्रभावितों की जान बचाकर शून्य मृत्यु दर के लिए सभी एक साथ प्रयास करने का आह्वाहन मनपा आयुक्त ने किया। उक्त बैठक में आईएमए कल्याण के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाटिल, मनपा की डॉ. प्रतिभा पानपाटिल, डॉ. सुहासिनी बड़ेकर, डॉ. पुरुषोत्तम टिके, डॉ. निम्बालकर, डॉ. सरवणकर, निमा की अध्यक्षा डॉ. गायत्री कुलाली, कैम्पसवा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र मिश्रा, धारपा अध्यक्षा डॉ. भावना ठक्कर, आईएमए डोंबिवली अध्यक्ष डॉ. सुनित उपासनी, जयेश राठौड़, डॉ. अनिल पाटिल व अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

गाड़ी धीमी चलाने को कहा तो कर दी पिटाई


 गाड़ी धीमी चलाने को कहा तो कर दी पिटाई

कल्याण (नि.सं.)। गाड़ी धीरे चलाने की हिदायत देना एक युवक को भारी पड़ गया. गाड़ी चालक और उसके दोस्तों ने मिलकर हिदायत देने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी, बुरी तरह जख्मी युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उदय सूर्यवंशी (61) अपने लड़के के साथ एक्टिवा स्कूटर से उल्हासनगर जा रहे थे, कि आधारवाडी चौक पर एक टेंपो चालक तेज गति से आया जिससे बचने के लिए सूर्यवंशी को अपनी गाड़ी सड़क किनारे ले जानी पडी. दुर्घटना से बचते हुए सूर्यवंशी ने टेंपो चालक से कहा कि गाड़ी ठीक ढंग से चलाओ, इतना सुनते ही टेंपो चालक कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी खड़ा कर क्लीनर के साथ सूर्यवंशी के पास आकर बहस करने लगा. इस बीच वहां एक रिक्शा चालक और वहीं जूस का धंधा करने वाला भी झगड़े में शामिल हो गये और चारो ने मिलकर सूर्यवंशी की लात, घुसे, डंडे, लोहे के सरिये से जमकर पिटाई शुरू कर दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उदय ने इस बात की शिकायत खड़कपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज करायी है. आगे की जांच में खड़कपाड़ा पुलिस जुटी हुई है।

हैवान बना पिता, मासूम पुत्र को चिमटे से जलाया

 

हैवान बना पिता, मासूम पुत्र को चिमटे से जलाया

कल्याण (नि.सं.)। कल्याण पूर्व के रहने वाले एक नराधम पिता ने अपने छह वर्षीय मासूम बच्चे को चिमटे से इसलिए चटका दिया क्योंकि बच्चे ने खाते समय अपने पेंट शौच कर दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व विजय नगर के रहने वाले सचिन कांबले नामक व्यक्ति घर में खाना खा रहा था कि उसके छह वर्षीय मासूम बच्चे को शौच आयी और बाथरूम में पहुंचने के पहले ही बच्चे ने पैंट में शौच कर दी. इसी बात से  गुस्साये सचिन ने मासूम बच्चे को बाथरूम में ले जाकर गर्म चिमटे से कई जगह पर चटका दे दिया, जोर-जोर से चिल्ला कर रो रहे बच्चे की आवाज सुनकर उसकी मौसी ने बच्चे को बचाते हुए कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में पहुंची और हैवान बने पिता सचिन कांबले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बतादें की  सचिन की दूसरी पत्नी का यह बच्चा है जिसकी मृत्यु हो चुकी है, फिलहाल बच्चे को उपचार के लिए कल्याण पश्चिम के रुक्मिणी बाई अस्पातल में भर्ती किया गया है। आरोपी सचिन बीएमसी का कर्मचारी है।

कल्याण डोंबिवली में लावारिस वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी

कल्याण डोंबिवली में लावारिस वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी

मनपा-यातायात पुलिस का संयुक्त अभियान

कल्याण (नि.सं.)। शहर की खुबसुरती को बिगाड़ने और यातायात जाम जैसी समस्या का कारण बन रहे लावारिस वाहनों के खिलाफ कल्याण-डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से कार्रवाई जारी है. केडीएमसी क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े-पड़े सड़ रहे इन लावारिस वाहनों को उठाकर मनपा के वाहन तल में जमा करके शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने का काम जोरशोर से किया जा रहा है तथा प्रतिदिन वाहनों को क्रेन व डंपर की सहायता से उठाया जा रहा है।

लावारिस वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही. मनपा आयुक्त विजय सूर्यवंशी के निर्देशों को अमल में लाते हुए 3-क प्रभाग क्षेत्र अधिकारी भगाजी भांगरे व यातायात पुलिस के सहयोग से 26 लावारिस या कबाड़ हुए वाहनों को उठाकर वसंत वैली स्थित मनपा के वाहन तल में जमा कराया गया. इसके साथ ही 32 शेड व 3 हाथगाडि़यों को भी हटाने का काम किया गया। जबकि ई-प्रभाग क्षेत्र अधिकारी अक्षय गुडदे व मानपाड़ा के पुलिस निरीक्षक चौधरी की संयुक्त टीम द्वारा मानपाड़ा लक्ष्मी नगर से सुयोग होटल व घरड़ा सर्कल के 20 कबाड़ व लावारिस वाहनों को हाइड्रा व डंपर की सहायता से हटाकर खंबालपाड़ा स्थित वाहन तल पर जमा किया गया।

लॉक डाउन के दौरान ऑफिसों को अपना शिकार बनाने वाला चोर सलाखों के पीछे

 लॉक डाउन के दौरान ऑफिसों को अपना शिकार बनाने वाला चोर सलाखों के पीछे

गत दिसंबर में ही जेल से छूटा था

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। लॉकडाउन के दौरान जहां पूरी दुनिया को जान की परवाह थी और लोग घरों से बाहर नही निकल रहे थे. इस समय डोंबिवली और कल्याण में कई निजी कार्यालयों में चोरी की वारदातों में वृद्धि दर्ज की गयी थी. लोकडाउन काल में आये दिन हो रही चोरयिों से पुलिस भी हैरान थी. हालांकि, एक छोटे से सुराग ने चोरी की कई गुत्थियों को सुलझा दिया और पुलिस अंततः आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई।

मिली जानकारी के अनुसार ऑफिस में लैपटॉप चोरी करने वाला यह चोर मास्क पहने हुए रहता था जिससे उसका चेहरा पुलिस को पहचान में नही आ रहा था और पुलिस के लिए यह मुसीबत बना हुआ था. तभी एक डांस एकेडमी में चोरी हुई और डांस एकेडमी से चोरी करने वाले चोर का सीसीटीवी फुटेज डांस टीचर ने वायरल कर दिया और इस तरह बेहद चालाक वह चोरी पुलिस के चंगुल में फंस गया. गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने 10 लैपटॉप जब्त किए हैं।

सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस समय लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए बन्द थी. उस समय यह अपराधिक छवी वाला चोर वांगणी से सुबह की ट्रेन से डोंबिवली आया करता था और लॉकडाउन के दौरान, वह सुबह चोरी करता और वापस लौट जाता था. चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ में था लेकिन उसकी पहचान स्पष्ट नहीं थी क्योंकि चोर ने मास्क पहना था। इस बीच, नृत्य अकादमी चलाने वाले योगेश पाटकर ने अपनी अकादमी से प्रोजेक्टर चोरी का सीसीटीवी फुटेज कल्याण-डोंबिवली में अपने दोस्तों के समूह में और फेसबुक पर शेयर किया था. उस फेसबुक पोस्ट को एक युवक ने देखा और योगेश पाटकर से संपर्क करके बताया कि सीसीटीवी फुटेज में जो चोर दिख रहा है वह उसे पहचानता है, वह उसका दोस्त है. इसके बाद पाटकर ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया कल्याण क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी नितिन मुकुम ने तुरंत जाल बिछाया और चोर को गिरफ्तार कर लिया। 

चोर का नाम रोशन जाधव हैं और वह दिसंबर 2019 में जेल से छूटकर आया था. वांगणी का रहने वाला रोशन ट्रेन शुरू होने पर हर दिन सुबह 5 बजे के करीब डोंबिवली पहुंचता था, चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और सुबह सात से आठ के बीच वापस लौट जाता था. रोशन की गिरफ्तारी के बाद चोरी के छह अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने उसके पास से दस लैपटॉप और दो प्रोजेक्टर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने कुछ और अपराधों को उजागर करने की संभावना व्यक्त की है।



टीसी व महिला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता से बची युवक की जान

 

टीसी व महिला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता से बची युवक की जान

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण रेलवे स्टेशन से मेल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय एक व्यक्ति प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच के गैप में जाने से पहले वहां मौजूद महिला आरपीएफ जवान और टीसी ने बचा लिया।  इस कार्य पर हर तरफ उनकी प्रशंसा की जा रही है। 

बता दें कि भिवंडी के रहनेवले अर्जुन (50) अपने दो दोस्तों के साथ समस्तीपुर जाने के लिए कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से बुधवार यानी कि 25 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे के दरम्यान(01021) एल टीटी समस्तीपुर विशेष ट्रेन पकड़ने के लिए आये, ट्रेन आने के बाद अर्जुन के दोनों दोस्त ट्रेन में चढ़ गए लेकिन अर्जुन जैसे  ट्रेन में चढ़ने गए तभी ट्रेन शुरू हो गई और उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप में गिरने लगे,  तभी वहां पर मौजूद एमएसएफ के जवान, आरपीएफ की महिला जवान कविता साहू और सीनियर टीसी विक्की राज ने तत्काल दौड़ कर अर्जुन को सकुशल ट्रेन व प्लेटफार्म के गैप में जाने से बचाते हुए बाहर खींच लिया। टीसी और आरपीएफ जवान के इस कार्य की लोगों ने काफी तारीफ की, अर्जुन ने सीनियर टीसी विक्की और कविता साहू को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अकेला घर मे कमाने वाला था आप लोगों ने मेरे साथ साथ मेरे परिवार को भी बचा लिया।