BREAKING NEWS
featured

कल्याण: मंदिर से भगवान की मूर्ति चुराने वाले दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (16th June 2021)

कल्याण: मंदिर से भगवान की मूर्ति चुराने वाले दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। मंदिर से भगवान की मूर्ति चुरा कर भाग रहे दो चोर को कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा रँगे हाथ गिरफ्तार किए जाने का मामला सामनेआया है। गिरफ्तार चोर मुंबई, गोवंडी के निवासी बताए जा रहे है।

  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के चक्की नाका स्थित हनुमान मंदिर से कल रात दो चोर भगवान की मूर्ति सहित कुछ और कीमती सामान चुरा कर भाग रहे थे,  ठीक उसी समय कोलसेवाड़ी पुलिस थाने की पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, रात एक बजे के दरम्यान सड़क पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में जाते देखा, शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पीतल व तांबे की भगवान की मूर्ति बरामद हुई। शिकायत के आधार पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने मुंबई निवासी इरफान खान और फैजल खान के खिलाफ मामला दर्ज कर  आगे की जांच कर रही है।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ३१ मरीज, मिले ८ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,०७५, रिकवरी रेट ९७.०५ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ८ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ८, सोमवार को ७, रविवार को ९, शनिवार को ६ और शुक्रवार को ७ मरीज मिले थे. बुधवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ६८५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ०७५ तक पहुंच गई है. अभी १२४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४८६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले २, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४८ मरीज, मिले १३३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३५,११०, एक्टिव मरीज १५१४ 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को १४४, सोमवार को ८८, रविवार को ११०, शनिवार को १०२, शुक्रवार को ११३, गुरुवार को १७२ और बुधवार को ११६ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को १३३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३५ हजार ११० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१३५ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ५१४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३१ हजार ०६२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में ३९, डोंबिवली पूर्व में ४४, डोंबिवली पश्चिम में २२, मोहना में ४ और मांडा टिटवाला में १३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ११७ मरीज, डिस्चार्ज हुए १२० मरीज 

- अबतक ४ लाख ४१ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ८३ मामले आये थे. बुधवार को ११७ मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३१ हजार ९६४ हो गई है और ५ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १९८८ हो गई है. जबकि बुधवार तक ९६४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २९ हजार ०१२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.७६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख ९१ हजार ८७१ लोगों के जांच करवाए हैं. वहीं अबतक ४ लाख ४१ हजार ८७२ लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.

अंबरनाथ में मिले ११ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,९०१ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ५५० हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ९०१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १४९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५०० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९८ हजार ३४५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १० मरीज

- स्वस्थ हुए २०,४१७, मरीज, एक्टिव मरीज १४७                          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९३ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ८४८ हो गई है जिसमें अभी १४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान १० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २० हजार ४१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २८४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४१० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ५१ हजार ३०० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID