BREAKING NEWS
featured

नव निर्माणाधीन हॉस्पिटल को कोविड-19 हॉस्पिटल में परिवर्तित करने का सुझाव



उल्हासनगर. उल्हासनगर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन शहर भर में चार स्थानों पर कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने की दिशा में काम कर रही है. इन चार जगहों में बनने वाले अस्पतालों में ४०० बेड की सुविधा रहेगी. इस बीच विश्व सिंधी सेवा संगम, उल्हासनगर शहर अध्यक्ष प्रकाश सुंदरदास तलरेजा ने उल्हासनगर-३ फाल्वर लाईन, श्री साईं बाबा मंदिर के सामने स्थित पूर्व विधायक सीतलदास हरचंदानी द्वारा बनायी जा रही एक नव निर्माणाधीन हॉस्पिटल को कोविड-19 हॉस्पिटल में परिवर्तित करने का सुझाव दिया है. इस संदर्भ में प्रकाश तलरेजा ने ठाणे जिले के जिलाधिकारी समेत  मनपा आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, एसडीओ, तहसीलदार को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर अपने सुझाव से अवगत करवाया है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि इस कोरोना वायरस महामारी के गंभीर समय में उल्हासनगर शहर में कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए हमारे शहर के बीचों बीच एवं शहर की सीमा पर एक कोविड-१९ हॉस्पिटल का होना अति अनिवार्य है. उल्हासनगर शहर की सीमा फाल्वर लाईन रोड, श्री साईं बाबा मंदिर के सामने उल्हासनगर के पूर्व विधायक सीतलदास हरचंदानी द्वारा बनायी गयी एक विशाल अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल में परिवर्तित करने का मेरा सुझाव है, कृपया मेरे सुझाव पर गहराई से विचार जरुर करें  क्योंकि यही वो सही स्थान एवं हॉस्पिटल है जहाँ रिहाइशी क्षेत्र भी नहीं है और व्यवसायिक क्षेत्र भी लाॅकडाऊन हेतु पूर्ण रुप से बंद पड़े हैं।  प्रकाश तलरेजा ने ये भी कहा है कि मैंने जो आपको सुझाव दिया है, मेरी नज़र में यह सुझाव उल्हासनगर सहित अंबरनाथ और बदलापुर शहर के लोगों के लिये भी लाभकारी साबित होगा ऐसा मेरा मानना है। उन्होंने आगे कहा है कि इस हॉस्पिटल को पूरी तरह से पार्किंग सुविधा भी है और राष्ट्रीय महामार्ग से सटे होने के कारण हॉस्पिटल से गाड़ियों एवं एम्बुलेंस के आने-जाने से कोई दिक्कत भी नहीं होगी।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID