BREAKING NEWS
featured

मानवता की मिसाल पेश कर रहा गारमेन्ट्स मेन्युफेक्चर असोसिएशन (उगमा)


हर रोज करीब ८ हजार जरूरतमंदों को दे रहा खाना 



उल्हासनगर, जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से उल्हासनगर में कई सेवाभावी संस्थाएं गरीब और जरुरत मंदों को हर संभव मदद करने और उनके दो वक्त का भोजन का प्रबंध कर रहे हैं. कई संस्था तो ऐसे हाँ जो बिना किसी प्रचार के अपना सेवाभावी कार्य जब से लोक डाउन शुरू हुआ है तब से कर रहे हैं. ऐसे ही एक संस्था है उल्हासनगर में गारमेन्ट्स मेन्युफेक्चर असोसिएशन (उगमा) जो जीन्स इंडस्ट्री से जुड़े कामगार तथा अन्य प्रवासी करीब 8000 मजदूरों को खाना पहुंचने का काम कर रही है वो भी लॉक डाउन के सारे नियमो का पालन करते हुए. ये पूरा काम उगमा के अध्यक्ष गोपी वाधवानी, किशन गंगवानी और उनकी पूरी टीम की देख-रेख में चल रहा है. उगमा के इस सेवाभावी कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है. अध्यक्ष गोपी वाधवानी कहते हैं कि जब तक लॉक डाउन चलता रहेग तब तक हमारी ये सेवा चलती रहेगी, क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इस संस्था ने किसी भी किस्म का कोई  प्रचार प्रसार नहीं  करते हुए अपनी ये सेवा निरंतर चालू रखी है. बहरहाल उल्हासनगर की शायद ये पहली व्यापारियों की संस्था होगी जिन्होंने इतनी बड़ी सेवा निरंतर चालू रखी है जो कि सही मायने में यह संस्था उल्हासनगर के लिए मिसाल बन गई है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID