BREAKING NEWS
featured

आज का समय सेलिब्रेशन का नहीं जरूरतमंदों को मदद करने का है- ओमी कालानी


  अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को राशन देने की ओमी कालानी ने की अपील  


उल्हासनगर, टीम ओमी कालानी (टीओके) के मुखिया और यूथ ऑयकन ओमी पप्पू कालानी का ११ अप्रैल को जन्मदिन है और उनके शुभचिंतक तथा दोस्त इस दिन धूमधाम और उत्साह के माहौल में उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस के चलते समूचे विश्व में कोहराम मचा हुआ है. भारत खासकर महाराष्ट्र में भी ये महामारी फैली हुई है जिसके चलते २१ दिनों का लॉक डाउन है. ऐसे हालात को देखते हुए ओमी कालानी ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने शुभचिंतकों और दोस्तों से जरूरतमंदों को राशन देने की अपील की है. अपने संदेश में ओमी कालानी ने कहा है कि, आज जो समय है ये कोई सेलिब्रेशन का समय नहीं है. ऐसे आपातकालीन समय में लोगों को जरुरत है राशन की, इसलिए में अपने तमाम दोस्तों और शुभ चिंतकों को एक ही निवेदन करूंगा कि अगर मेरे लिए कोई कुछ करना चाहता है, किसी को मुझे विश करना है या गिफ्ट देना है तो मेहरबानी करके किसी ना किसी जरूरतमंद को राशन बांटकर करें। ओमी ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाते हैं तो वे जय झूलेलाल सेवा समिति को हेल्प लाइन नंबर ९८२२२७००००/९५४५८८८००० पर फोन कर सकते हैं, वे आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे। उनको आप फोन करके राशन दे सकते हैं, वो आपसे आकर राशन कलेक्ट करेंगे और जरूरतमंदों तक पहुंचा देंगे. बहरहाल ओमी कालानी के इस निर्णय की हर जगह सराहना हो रही है. खासकर जब उल्हासनगर में कोरोना महामारी नहीं है फिर भी राज्य और देश के हालात तथा लॉक डाउन के चलते गरीबों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ओमी कालानी द्वारा अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करने और राशन डोनेट करने की उनकी ये अपील दर्शाती है कि वे गरीबों को हो रही परेशानी को लेकर किस कदर चिंतित हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID