BREAKING NEWS
featured

उमनपा ने शुरू किया बुखार जांच केंद्र


उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए उल्हासनगर मनपा पहले से और सजग व सतर्क हो गई है. शहर में  कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान के लिए उमनपा ने बुखार जांच केंद्र (फीवर क्लिनिक) शुरू कोई है ताकि किसी व्यक्ति को अगर कोरोना लक्षण दिखाई पड़े तो तत्काल उसका उपचार शुरू किया जा सके. उमनपा ने शहर के सभी डॉक्टरों तथा
अस्पताल को सूचित करते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति में कोरोना लक्षण दिखाई देता  है उन्हें तुरंत कोविड अस्पताल में भेजना है. जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये अस्पताल और फिजिशियन को आसानी हो इसलिये फीवर क्लिनिक की स्थापना की गई है. जिन जगहों पर ये क्लिनिक शुरू की गई है वे जगह इस प्रकार है-
1) उल्हासनगर 1
नागरी आरोग्य केंद्र साधुबेला स्कुल के पास उल्हासनगर 1
समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक
2) उल्हासनगर २
नागरी आरोग्य केंद्र नेहरू चौक उल्हासनगर 2
समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक
शाम 5 बजे से रात 10 बजेतक 
4) उल्हासनगर 3
नागरी आरोग्य केंद्र 4, माता मंदिर के पास, उमनपा मुख्यालय के पीछे, उल्हासनगर 3
समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजेतक,
5) उल्हासनगर 4/5
नागरी आरोग्य केंद्र ५, विटीसी ग्राउंड के पास, उल्हासनगर 4
समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID