BREAKING NEWS
featured

हम भूखे पेट युद्ध नहीं जीत सकते- शिवसेना


न्यूज़ 1 -हम भूखे पेट युद्ध नहीं जीत सकते- शिवसेना
न्यूज़ 2 - लॉक डाउन में तोड़ दिया बीयर शॉप का शटर

धनुषधारी



मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ताधारी दल शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी और राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने आरोप लगाया है कि सभी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दान तो किया लेकिन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान नहीं दिया. शिवेसना ने मोदी सरकार से पूछा कि 'क्या विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने की योजना है? अच्छा होगा कि कम से कम उस काले धन को भारत वापस लाया जाए.' शिवसेना ने कहा कि' मुंबई जैसे शहर केंद्र को 2.5 लाख करोड़ देता है. इसका कम से कम 25 प्रतिशत महाराष्ट्र को दिया जाना चाहिए ताकि उद्धव ठाकरे भी पीएम मोदी के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ सकें.' पार्टी ने कहा कि 'अगर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में लोग हमारे सैनिक हैं, तो हम अपने सैनिकों को कैसे भूखा रखेंगे? भूखे पेट से युद्ध नहीं जीते जा सकते.'
....................................................................................

लॉक डाउन में तोड़ दिया बीयर शॉप का शटर


अंबरनाथ। देशभर में २१ दिन का लॉक डाउन है और लोग घरों से बाहर अत्यावश्यक काम होने पर ही निकल रहे हैं. इस बीच अज्ञात चोरों द्वारा एक बीयर शॉप का ताला तोड़ने का मामला सामने आया है. घटना मुंबई से सटे अंबरनाथ शहर का है. मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ पूर्व, बी केबिन रोड परिसर में रहने वाले विशाल विलास शेलार (२९) नाम के युवक ने अपने बीयर शॉप में चोरी होने की शिकायत शिवाजी नगर पुलिस से की है. शिकायत में विशाल ने पुलिस को बताया कि अंबरनाथ पूर्व, राहुल इस्टेट, सदाशिव पुरम काम्प्लेक्स के सामने उनकी विशाल बीयर शॉप नाम की दुकान है. किसी ने उनके बंद दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखा ९,५४० रूपये मूल्य का विभिन्न कंपनियों का बीयर चुरा लिया. बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है लेकिन लॉक डाउन के दौरान बंद दुकान से बीयर की चोरी की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID