उपमुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थन में सड़क पर आई भिवंडी एनसीपी
भिवंडी। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के परिवार सहित उनके करीबी रिश्तेदारों के घरों एवं कंपनी कार्यालयों में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है. आयकर विभाग द्वारा पिछले दो दिनों से की जा रही इस छापेमारी के विरुद्ध भिवंडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन किया. भिवंडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शोयेब खान गुड्डू के नेतृत्व में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के समर्थन में जोरदार नारेबाजी किया. इस अवसर पर भिवंडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महिला अध्यक्ष स्वाती कांबले एवं युवक अध्यक्ष आसिफ खान सहित भारी संख्या में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग के इस अभियान का कड़ा विरोध करते हुए अजित पवार का समर्थन किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें