BREAKING NEWS
featured

भारी बारिश के चलते उफान पर उल्हास नदी, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (19th July 2021)


भारी बारिश के चलते उफान पर उल्हास नदी

उल्हासनगर (नि.सं.)। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से मुंबई समेत उल्हासनगर और आसपास के शहरों, कस्बों में हालात खराब होने शुरू हो गये हैं. भारी बारिश के कारण बदलापुर से बहने वाली उल्हास नदी की पानी भंडारण की क्षमता काफी बढ़ गई है. सोमवार दोपहर तक नदी का जलस्तर 14.30 मीटर के स्तर को पार कर चुका था. इसके चलते उल्हास नदी उफान पर आ गयी है।

बदलापुर में रविवार से लगातार हो रही तेज भारी बारिश से रविवार रात 12 बजे तक उल्हास नदी का जलस्तर 13.70 मीटर के आसपास पहुंच गया था. इस बीच रविवार रात और सोमवार सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसका नतीजा यह रहा कि सोमवार दोपहर तक नदी का जलस्तर 14.30 मीटर तक पहुंच गया और नगर परिषद के माध्यम से उल्हासनदी पर बनी चौपाटी पानी में डूब गयी है, इस बीच आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर बारिश अपनी इसी रफ्तार से जारी रही तो नदी के निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है। इसी पृष्ठभूमि में कुलगांव बदलापुर नगर परिषद प्रमुख दीपक पुजारी ने सोमवार को उल्हासनदी के नीचले क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए. वहीं दमकल अधिकारी भागवत सोनोने ने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दमकलकर्मी किसी भी विपरित परिस्थिति से निपटने को तैयार है।

 उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ८ मरीज, मिले १० नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,३०६, रिकवरी रेट ९६.८३ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १० नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को ८, शनिवार को १८, शुक्रवार को १३, गुरुवार को १४ और बुधवार को १४ मरीज मिले थे. सोमवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ९७० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ३०६ तक पहुंच गई है. अभी ११८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.८३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ९५ मरीज, मिले ५२ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३८,२५५, एक्टिव मरीज १००७          

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ९९, शनिवार को ८२, शुक्रवार को ८७, गुरुवार को १२२ और बुधवार को १४१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को ५२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३८ हजार २५५ हो गई है. जबकि बीते कोरोना से मृतकों की संख्या २१७२ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ०५० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३४ हजार ६५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में २४, डोंबिवली पूर्व में १२, डोंबिवली पश्चिम में ११ मरीज और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ७१ मरीज, डिस्चार्ज हुए ९९ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ता जा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ७१ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३५ हजार ०२२ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या २०५४ हो गई है. जबकि सोमवार तक ७८५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३२ हजार १८३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.९० प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १७ लाख ९७ हजार ८८७ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ११ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,३३६    

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ०२३ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ३३६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५२४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ५ हजार ४५८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ९ मरीज    

- स्वस्थ हुए २०,९३३, मरीज, एक्टिव मरीज २२७                                    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को १४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ५१० हो गई है जिसमें अभी २२७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ९३३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३५० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ६१ हजार ४२२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID