BREAKING NEWS
featured

धोकादायक इमारत के मुद्दे पर 25 जून को भाजपा का विशाल मोर्चा- प्रकाश मखीजा, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे तथा अंबरनाथ शहर (21st June 2021)


 

धोकादायक इमारत के मुद्दे पर 25 जून को भाजपा का विशाल मोर्चा- प्रकाश मखीजा   

उल्हासनगर। इन दिनों उल्हासनगर में धोकादायक इमारत का मुद्दा गर्माने लगा है. मनपा द्वारा 1500 बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने का नोटिस तथा 116 बिल्डिंग का लाइट पानी कट करने का आदेश देने से हजारों लोग हताश और निराश होने लगे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी तथा आर.पी.आय (आठवले) द्वारा आगामी 25 जून शुक्रवार को एक विशाल मोर्चा का आयोजन किया गया है. इस बात की जानकारी भाजपा के प्रदेश सदस्य और पूर्व नगरसेवक प्रकाश मखीजा ने दैनिक धनुषधारी को दी. उन्होंने बताया कि २५ जून की सुबह 11 बजे उल्हासनगर के कैंप २, निरंकारी भवन प्रभाग समिति कार्यालय के बाहर गोल मैदान से एक विशाल मोर्चा का आयोजन किया गया है. प्रकाश मखीजा ने बताया कि उमनपा नागरिकों के साथ पूरी तरह से मनमानी पर उतारू है. 116 बिल्डिंग का लाइट पानी कट करने का नोटिस व आदेश, 1500 बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने का नोटिस, आफिस में बैठ कर बिना जांच पड़ताल के सभी नोटिस निकाले गए हैं. न तो स्ट्रक्चरल ऑडिट किया गया और ना ही किसी बिल्डिंग को देखा गया है. इसलिए भाजपा की ये मांग है कि एक कमिटी गठित हो जिसमें इंजीनियर, आर्किटेक्ट तथा ऑडिटर हो और वो सही तरीके से बिल्डिंग चेक करके नोटिस भेजे। तब तक बिल्डिंग का लाइट पानी न काटे। स्ट्रक्चरल ऑडिट का खर्चा मनपा उठाये या सरकार उठाये, ट्रांजिट कैम्प बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू हो और उसके लिए महाराष्ट सरकार जल्द से जल्द 100 करोड़ रुपया महापालिका को दे तथा जब तक ट्रांजिट कैम्प बने अगर कोई बिल्डिंग महापालिका खाली करवाती है तो पहले उनकी पर्यायी व्यवस्था करे. इन सब मांगों को लेकर भाजपा तथा आर.पी.आय द्वारा २५ जून को एक विशाल मोर्चा निकालने का निर्णय लिया गया है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ११ मरीज, मिले ९ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,१४१, रिकवरी रेट ९७.१९ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ९ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को १४, शनिवार को ५, शुक्रवार को ४, गुरुवार को ६ और बुधवार को ८ मरीज मिले थे. सोमवार को ९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ७२३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार १४१ तक पहुंच गई है. अभी ९१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.१९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४९१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से मिले ४ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ११६ मरीज, मिले ९६ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३५,४९५, एक्टिव मरीज १२१३  

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ९६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ९६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ८९, शनिवार को ३२, शुक्रवार को ७९, गुरुवार को ८९ और बुधवार को १३३ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को ९६ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३५ हजार ४९५ हो गई है. जबकि कोरोना से मृतकों की संख्या २१३८ हो गई है. वर्तमान में १ हजार २१३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३१ हजार ७४५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में २१, डोंबिवली पूर्व में २९, डोंबिवली पश्चिम में ३०, मांडा टिटवाला में ४ और मोहना में १ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ८६ मरीज, डिस्चार्ज हुए ८७ मरीज 

- अबतक ४ लाख ६८ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ८६ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३२ हजार ४३१ हो गई है और मृतकों की कुल संख्या १९९७ हो गई है. जबकि सोमवार तक ९३८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २९ हजार ४९६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.८० प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १७ लाख ६ हजार ८३४ लोगों के जांच करवाए हैं. वहीं अबतक ४ लाख ६८ हजार ६६१ लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.

अंबरनाथ में मिले १० नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,९७८ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ६१८ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ९७८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५०४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९९ हजार १८६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID