BREAKING NEWS
featured

२० रुपया नहीं देने पर युवक की निर्मम हत्या, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (24th May 2021)

२० रुपया नहीं देने पर युवक की निर्मम हत्या 

उल्हासनगर। ४२ वर्षीय युवक ने जब एक नशेड़ी को २० रुपया नहीं दिया तो गुस्साए उक्त नशेड़ी ने चाकू मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस घटना से सनसनी फ़ैल गई है. घटना रविवार देर रात उल्हासनगर के कैंप ५, जय जनता कॉलोनी में घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरक नंबर १८९०, रूम नंबर १ जय जनता कॉलोनी में रहने वाला अनिल हरीराम आहूजा (४२) जो कि एक चाय की दुकान पर काम करता था, २१ मई को जय जनता कॉलोनी में रहने वाला साहिल मैराले (२०) ने उससे २० रुपया माँगा नहीं देने पर उसे देख लेने की धमकी दी. बताया जा रहा है कि साहिल मैराले गर्दुल्ला (चरसी) है. रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अनिल आहूजा सागर नायकर के साथ अपने घर के पास खड़ा था तभी साहिल मैराले वहां आया और उसने अनिल के साथ गाली गलोच करते हुए उसे पीटने लगा. विरोध करने पर साहिल ने उसपर चाक़ू से जानलेवा हमला कर वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अनिल को सेन्ट्रल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस लोमहर्षक घटना से समूचे शहर में सनसनी मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल आहूजा चाय की दूकान पर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी हत्या से परिवार सदमे में है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४३ मरीज, मिले १३ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए १९,१४९, रिकवरी रेट ९५.१६ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में भी कोरोना दम तोड़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३ नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  सोमवार को कोरोना संक्रमण के १३ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को २२, शनिवार को २३, शुक्रवार को १७, गुरुवार को १९ और बुधवार को २५ मरीज मिले थे. सोमवार को १३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ०९० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार १४९ तक पहुंच गई है. अभी ४७६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.३२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४६५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप तीन से मिले ४, कैंप चार से मिले ५ और कैंप पांच से मिले ३ मरीज।

 केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५३८ मरीज, मिले २२८ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३१,८५९, एक्टिव मरीज ३१०५     

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान २२८ नए मामले सामने आये हैं. वहीं हर रोज बड़ी संख्या में लोगों की हो रही मौत चिंता का सबब बना हुआ है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में २२८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को २१०, शनिवार को २२०, शुक्रवार को २१५, गुरूवार को २७७ और बुधवार को २१२ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के २२८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३१ हजार ८५९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान सर्वाधिक २३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १८१५ हो गई है. वर्तमान में ३ हजार १०५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २६ हजार ९३९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६०, कल्याण पश्चिम में ६१, डोंबिवली पूर्व में ४९, डोंबिवली पश्चिम में २०, मांडा टिटवाला में ३१, पिसवली में १ और मोहना में ६ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित १२७ मरीज, डिस्चार्ज हुए ३२० मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना वायरस अब मंद पड़ने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १९९, शनिवार को १८८, शुक्रवार को १६९, गुरुवार को २०४ और बुधवार को २२३ मामले आये थे. सोमवार को १२७ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २८ हजार २५८ हो गई है और ४ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १८९३ हो गई है. जबकि सोमवार तक २ हजार ०९९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३२० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २३ हजार ९७७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९६.९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख १७ हजार ००८ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ३३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,४३८ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के ३३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.३२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार १४१ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ४३८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३०० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.३२ हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४०३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ८८ हजार ४२७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ४१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ७१ मरीज

- स्वस्थ हुए १९,५१६ मरीज, एक्टिव मरीज ६३४                    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर अब काफी कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.६९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को ४१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ३९३ हो गई है जिसमें अभी ६३४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ७१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १९ हजार ५१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९५.६९ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की बाद कोरोना से अबतक २४३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९३२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ४३ हजार ९१३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID