महाराष्ट्र में 1 जून से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने पर हो रहा विचार- स्वास्थ्य मंत्री
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १२ मरीज, मिले २२ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए १९,१०६, रिकवरी रेट ९५.१६ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में भी कोरोना दम तोड़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दोरान कोरोना संक्रमण के २२ नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २२ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को २३, शुक्रवार को १७, गुरुवार को १९ और बुधवार को २५ मरीज मिले थे. रविवार को २२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ०७७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार १०६ तक पहुंच गई है. अभी ५०७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २० मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.१६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४६४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २, कैंप दो से मिले ५, कैंप तीन से मिले ७, कैंप चार से मिले ७ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५७५ मरीज, मिले २१० नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३१,६३१, एक्टि,व मरीज ३४३८
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान २१० नए मामले सामने आये हैं. वहीं हर रोज बड़ी संख्या में लोगों की हो रही मौत चिंता का सबब बना हुआ है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २१० नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को २२०, शुक्रवार को २१५, गुरूवार को २७७ और बुधवार को २१२ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के २१० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३१ हजार ६३१ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान सर्वाधिक २४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १७९२ हो गई है. वर्तमान में ३ हजार ४३८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २६ हजार ४०१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४३, कल्याण पश्चिम में ६०, डोंबिवली पूर्व में ५३, डोंबिवली पश्चिम में २८, मांडा टिटवाला में १५, पिसवली में १ और मोहना में १० मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित १९९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ३३५ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना वायरस अब मंद पड़ने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १९९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १८८, शुक्रवार को १६९, गुरुवार को २०४ और बुधवार को २२३ मामले आये थे. रविवार को १९९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २८ हजार १३१ हो गई है और ५ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १८८९ हो गई है. जबकि रविवार तक २ हजार २९६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३३५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २३ हजार ६५७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९६.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख १४ हजार ३४७ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले १८ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,३७४
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.१५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार १०८ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ३७४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३३१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.१५ हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४०३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ८७ हजार ६६९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ३६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ७६ मरीज
- स्वस्थ हुए १९,४४५ मरीज, एक्टिव मरीज ६६५
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर अब काफी कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.५४ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को ३६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ३५२ हो गई है जिसमें अभी ६६५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ७६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १९ हजार ४४५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९५.५४ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५४३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ४३ हजार ६६९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें