BREAKING NEWS
featured

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ उमनपा हुई सख्त, १९७५ लोगों पर कार्रवाई, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (8th March 2021)

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ उमनपा हुई सख्त, १९७५ लोगों पर कार्रवाई   

उल्हासनगर। मुंबई, ठाणे समेत महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन काफी सतर्क है और हर एहतियात कदम उठा रही है. इसी कड़ी में मनपा प्रशासन मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसका मकसद लोगों को कोरोना से महफूज रखना और इस संक्रमण को फैलने से रोकना है. लेकिन अभी भी ये देखा जा रहा है कि कई लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं. इस संदर्भ में मनपा के सहायक आयुक्त (कोविड समन्व्यक) गणेश शिंपी ने बताया कि मनपा प्रशासन लगातार लोगों से सार्वजानिक स्थानों पर मास्क पहनकर जाने की अपील कर रही है. लेकिन कई लोग इस अपील को अनसुना कर रहे हैं. जिसके बाद मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि के आदेश पर मनपा प्रशासन द्वारा समूचे शहर में बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसके तहत फरवरी महीने में कुल १०७७ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे २ लाख १६ हजार ८०० रूपये जुर्माना वसूला गया है. जबकि मार्च महीने में इस अभियान को और तेज किया गया है और ७ मार्च तक ८९८ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे २ लाख ५६ हजार ७०० रूपये जुर्माना वसूला गया है. इस प्रकार फरवरी तथा मार्च महीने की ७ तारीख तक कुल १९७५ लोगों पर कार्रवाई कर उनसे ४ लाख ७३ हजार ५०० रूपये जुर्माना वसूला गया है. वहीं फरवरी महीने में ८ और ७ मार्च तक ३३ बैंक्वेट हॉल वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.  

- प्रभाग स्तर पर हुई कार्रवाई पर एक नजर 

फरवरी महीने में उल्हासनगर मनपा ने प्रभाग समिति एक के तहत बिना मास्क के ४०२ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे ८० हजार ४०० रुपया जुर्माना वसूल किया. जबकि मार्च महीने में ७ तारीख तक २७२ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे १ लाख २९ हजार ८०० रुपया जुर्माना वसूल किया. वहीं ४ बैंक्वेट हॉल वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रभाग समिति दो के तहत फरवरी महीने में बिना मास्क के २६१ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे ५२ हजार २०० रुपया जुर्माना वसूल किया. जबकि ५ बैंक्वेट हॉल वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं मार्च महीने में ७ तारीख तक २४१ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे ४८ हजार २०० रुपया जुर्माना वसूल किया. जबकि ११ बैंक्वेट हॉल वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं प्रभाग समिति तीन के तहत फरवरी महीने में बिना मास्क के २१२ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे ४२ हजार ४०० रुपया जुर्माना वसूल किया. जबकि २ बैंक्वेट हॉल वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं मार्च महीने में ७ तारीख तक २४१ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे ४८ हजार २०० रुपया जुर्माना वसूल किया. जबकि २ बैंक्वेट हॉल वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उधर प्रभाग समिति चार के तहत फरवरी महीने में बिना मास्क के २०२ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे ४१ हजार ८०० रुपया जुर्माना वसूल किया. वहीं १ बैंक्वेट हॉल वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जबकि मार्च महीने में ७ तारीख तक १७३ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे ३४ हजार ६०० रुपया जुर्माना वसूल किया. वहीं १६ बैंक्वेट हॉल वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.१७ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११९९०, स्वस्थ हुए ११४११ मरीज, एक्टिव मरीज २०२                   

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १८ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.१७ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १८ मरीज मिले है। जबकि रविवार को १८, शनिवार को ९, शुक्रवार को २२, गुरुवार को २० और बुधवार को २४ मरीज मिले थे. सोमवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ९९० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११४११ तक पहुंच गई है. अभी २०८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों मंप चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.१७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो १८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३, कैंप तीन से मिले ६, कैंप चार से मिले ३ और कैंप पांच से मिले ६ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १४९ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १४९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १८५, शनिवार को २२०, शुक्रवार को २०५, गुरुवार को १८३ और बुधवार को २३५ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १४९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार १९० और मृतकों की कुल संख्या १३४१ हो गई है. सोमवार तक १९११ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १८४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६० हजार ५७८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ११ लाख ४६ हजार ०७१ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १९८ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ६४,३२७, एक्टिव मरीज २१०३  

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में १९८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को २७१, शनिवार को २१०, शुक्रवार को २१०, गुरुवार को १८३ और बुधवार को २४१ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को कोरोना के १९८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६४ हजार ३२७ हो गई है. जबकि कोरोना से मृतकों की संख्या ११७५ है. वर्तमान में २१०३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६१ हजार ५४४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५१, कल्याण पश्चिम में ५५, डोंबिवली पूर्व में ६३, डोंबिवली पश्चिम में १७ और मांडा टिटवाला में १२ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २१ मरीज, आंकड़ा ८९७३  

- स्वस्थ हुए ८४५९, एक्टिव मरीज १९८, रिकवरी रेट ९४.२७ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के २१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मरीजों का रिकवरी रेट ९४.२७ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के २१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८९७३ हो गया है. उपचार के पश्चात ८४५९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १९८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४३ हजार ८८० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें ४२ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३५ मरीज, रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत  

- आंकड़ा १०२१९, स्वस्थ हुए ९८८२ मरीज, एक्टिव मरीज २०९   

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को ३५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १०२१९ हो गई है जिसमें अभी २०९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९८८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १२८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६६५ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने सोमवार तक १९ हजार ९९९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID