BREAKING NEWS
featured

कल्याण: बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में अपर पुलिस आयुक्त से मिला भाजपा प्रतिनिधी मंडल

कल्याण: बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में अपर पुलिस आयुक्त से मिला भाजपा प्रतिनिधी मंडल


कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कोलसेवाड़ी पुलिस अधिकार क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को काबू में करने तथा अपराधिक तत्वों पर सख्ती बरतने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस आयुक्त से मिला और अपनी मांगों से पुलिस अधिकारी को अवगत करवाया।

पाठकों को बताते चलें कि कल्याण पूर्व में घरफोडी, वाहनों की चोरी, वाहनों में तोडफोड, मोबाईल, चेन छिनैती, मारपीट, लूटपाट की घटनाओं में लॉक डाउन खुलने के बाद से काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, तो वहीं पत्री पुल, 100 फूटी रोड़ जैसी कई जगहों पर खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य खराब कर रही है और उनमें से कई लोग अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए भी अपराध के रास्ते पर चल पड़े हैं. वहीं पुलिस का अपराधों और अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाम रहने पर भाजपा ने यहां की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाने की मांग को लेकर अपर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की।

भाजपा जिला अध्यक्ष शशिकांत कांबले के मार्गदर्शन व कल्याण पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय मोरे की अध्यक्षता में भाजपा के इस प्रतिनिधी मंडल ने अप्पर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय कराले से कल्याण पश्चिम  खडकपाडा स्थित उनके कार्यलय में जाकर मुलाकात की तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की सख्ती बढ़ाने और संबंधित अधिकारियों को इस बाबत निर्देशित करने की मांग की. अपर पुलिस आयुक्त कराले ने भी भाजपा नेताओं को निराश नहीं किया और तत्काल कोलसेवाडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से संपर्क कर अपराधों पर रोक लगाने और अपराधिक तत्वों पर योग्य कारवाई करने के आदेश दिये। भाजपा प्रतिनिधी मंडल में कल्याण पूर्व के भाजपा महासचिव नितेश म्हात्रे, नरेंद्र सूर्यवंशी, संतोष चौधरी, अरुण दिघे, बालू शेख आदि समेत कई अन्य महिला व पुरूष पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी शामिल थे।

 तहसीलदार से की बेमौसम बारिश से प्रभावितों को जल्द नुकसान भरपाई देने की मांग

पुलिस प्रशासन से मुलाकात के बाद भाजपा नेताओं का यह प्रतिनिधीमंडल बाद में तहसीलदार कार्यालय की ओर चल दिया. तहसीलदार दीपक आकड़े से मुलाकात करने के बाद भाजपा नेताओं ने उन्हें बताया कि कल्याण तहसील में पिछले दिनों भारी बारिश से लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तहसीलदार कार्यालय के मार्फत किए गए पंचनामों के बाद भी लोगों को नुकसान भरपाई नही मिल पायी है। भाजपा प्रतिनिधीमंडल ने तहसीलदार दीपक आकडे से नुकसानग्रस्त नागरिकों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की।



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID