कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण आरपीएफ के जवान नें ट्रेन के सामने कूदकर जान देने का प्रयास कर रही एक महिला की जान बचाने का सराहनीय प्रयास किया। कॉन्स्टेबल जितेंद्र के सूझबूझ की प्रसंसा की जा रही है।
30 अगस्त को कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार यादव कल्याण लोको शेड की तरफ जा रहे थे इसी बीच इनकी नजर एक महिला पर पड़ी जो कि आ रही पुष्पक एक्सप्रेस के सामने कूदने जा रही थी महिला की मनोस्थिति भांपते ही जितेंद्र ने चिल्लाकर एलर्ट किया और दौड़कर जितेंद्र व कॉन्स्टेबल छोटेलाल मौके पर पहुंचे तथा महिला को खींचकर उसकी जान बचाई । महिला सुमंगला मोहन वाघ कल्याण पश्चिम के संखेश्वर रामबाग की रहने वाली है तथा गृहकलह से ऊबकर उसने आत्महत्या की कोशिश की जिसे आरपीएफ जवान जितेंद्र व छोटेलाल की सूझबूझ से बचाया गया। महिला को हल्की चोट आई है जिसके लिए उसे रुक्मिणी बाई अस्पताल भेजा गया तथा परिजनों को भी आरपीएफ द्वारा घटना की सूचना देकर बुलाया गया।
30 अगस्त को कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार यादव कल्याण लोको शेड की तरफ जा रहे थे इसी बीच इनकी नजर एक महिला पर पड़ी जो कि आ रही पुष्पक एक्सप्रेस के सामने कूदने जा रही थी महिला की मनोस्थिति भांपते ही जितेंद्र ने चिल्लाकर एलर्ट किया और दौड़कर जितेंद्र व कॉन्स्टेबल छोटेलाल मौके पर पहुंचे तथा महिला को खींचकर उसकी जान बचाई । महिला सुमंगला मोहन वाघ कल्याण पश्चिम के संखेश्वर रामबाग की रहने वाली है तथा गृहकलह से ऊबकर उसने आत्महत्या की कोशिश की जिसे आरपीएफ जवान जितेंद्र व छोटेलाल की सूझबूझ से बचाया गया। महिला को हल्की चोट आई है जिसके लिए उसे रुक्मिणी बाई अस्पताल भेजा गया तथा परिजनों को भी आरपीएफ द्वारा घटना की सूचना देकर बुलाया गया।
कल्याण डोंबिवली में सोमवार को मिले 378 कोरोना पॉजिटिव, 10 लोगों की मौत
कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में एक बार फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है तथा सोमवार को 378 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं तथा पिछले 24 घंटे के दौरान 10 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है साथ ही राहत की बात यह है कि 372 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में काफी मशक्कत के बावजूद कोरोना एक बार फिर से बेकाबू हो चला है जबकि आसपास के शहरों में कोरोना के मरीजों की संख्या कम पाई जा रही है। कहीं न कहीं मनपा कोरोना को काबू में रख पाने में अक्षम साबित हो रही है। सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज डोंबिवली पूर्व में पाए गए हैं।मनपा क्षेत्र में 3192 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है , कोरोना की शुरुआत से अब तक 24825 कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं तथा अब तक 620 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज डोंबिवली पूर्व में पाए गए जिनकी संख्या 117 रही, वहीं कल्याण पूर्व में 55, कल्याण पश्चिम में 100, डोंबिवली पश्चिम में 63, मांडा टिटवाला में 19, मोहना में 8 तथा पिसवली में एक मरीज पाया गया। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों का सख्ती से पालन न होना भी मरीजों की संख्या में इजाफा कर रहा है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••



कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें