कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. मनपा द्वारा किये जा रहे तमाम उपाय योजना के बावजूद अबतक कोरोना पर कंट्रोल नहीं हो पाया है. शनिवार को जहां ३०९ कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई थी वहीं रविवार को कोरोना के २९७ पॉजिटिव के सामने आये हैं. जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २२,४५२ हो गई है. इनमें ४६६७ मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में ५७, कल्याण पश्चिम में ७६, डोंबिवली पूर्व में ८७, डोंबिवली पश्चिम में ३९, मांडा टिटवाला में २८ तथा मोहना में १० नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस बीच पिछले २४ घंटे के भीतर ३०५ मरीजों को विभिन्न अस्पतालों तथा कोरंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार अबतक १७,३४५ मरीजों को स्वस्थ होने के पश्चात अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बीते २४ घंटे के भीतर ९ मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर ४४० हो गयी है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Facebook Comments APPID
Advertisement
Most Reading
-
२४ घंटे में ३ मरीज की मौत, ९० हुए स्वस्थ्य, आंकड़ा २५५९, एक्टिव मरीज ११५८ उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोर...
-
उल्हासनगर में अब तक कोरोना से कोई पीड़ित नहीं है , ऐसी सूचना उल्हासनगर के मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दी साथ ही उन्होंने बताया कुछ ...
-
२४ घंटे में ६ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३६४ उल्हासनगर। उल्हासनगर में हर रोज कोरोना संक्रमण के डरावने मामले सामने आ रहे थे ले...
-
२४ घंटे में २ मरीज की मौत, ८५ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज १०३९ उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना दिनो-दिन अपनी...

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें