BREAKING NEWS
featured

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार




उल्हासनगर। कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. लोगों से बार-बार प्रशासन ये अपील कर रही है कि बिना वजह वे घरों से ना निकलें.  लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए और शहर में अनुशासन लाने के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और बिना वजह सड़कों पर घूमते हैं. ऐसे लोगों को जब पुलिस टोकती है तो वे पुलिसकर्मियों के साथ वाद-विवाद और मारपीट तक कर लेते हैं. ऐसा लग रहा कि ऐसे लोगों को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. उल्हासनगर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब कैंप तीन, कवरराम चौक परिसर में रहने वाले पिता-पुत्र पवन अशोक अरोड़ा (२१) तथा अशोक श्रीरामचरणदास अरोड़ा (५५) द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलोच और मारपीट की गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम साढ़े सात बजे कैंप ३, १७ सेक्शन से शिवाजी चौक के बीच पैदल पेट्रोलिंग कर रहे भाऊसाहेब हिरामण शिंदे और एक अन्य पुलिसकर्मी ने शिवाजी चौक पर गीता भवन रेस्टोरेंट के पास सड़क पर खड़े पिता-पुत्र पवन अशोक अरोड़ा (२१) तथा अशोक श्रीरामचरणदास अरोड़ा (५५) से वहां खड़ा नहीं रहने की बात कही जिससे दोनों भड़क गए और पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर ली. आख़िरकार मध्यवर्ती पुलिस ने पुलिसकर्मी भाऊसाहेब हिरामण शिंदे की शिकायत पर दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ कलम ३५३, ३३२, ५०४ और ३४ के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID