BREAKING NEWS
featured

हर दिल अजीज़ व एक नेक इंसान है अजित माखीजानी - ओमी कालानी


(जन्मदिन विशेष)



उल्हासनगर। उल्हासनगर में जब समाजसेवियों के नामों पर नजर दौड़ाई जाती है तो उसमें एक ऐसा नाम उभरकर सामने आता है जो उच्च शिक्षित तो है ही उसके अंदर समाजसेवा का जज्बा भी कूट कूट कर भरा है और वो नाम है अजित माखीजानी। जी हाँ, कालानी परिवार के विश्वासपात्र माने जाने वाले और लोगों की भलाई के लिए दिन-रात काम करने की सोच रखने वाले अजित माखीजानी एक सुलझे हुए समाजसेवक के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. बिना किसी विवादों में पड़े श्री माखीजानी निरंतर समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इनके संदर्भ में टीम ओमी कालीन (टीओके) प्रमुख व युथ आइकॉन ओमी कालानी भी कहते हैं कि अजित माखीजानी हर दिल अजीज़ व एक नेक इंसान हैं. ओमी कालानी ने ये बात अजित मखीजानी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कही। ज्ञात हो कि अजित माखीजानी का शुभ जन्मदिन सोमवार 20 अप्रैल को है. कालानी परिवार के वफादार सदस्य के रूप में उनकी पहचान है और कुछ समय पूर्व ओमी कालानी ने उन्हें भावी नगरसेवक की भी पदवी दी है, जिसके बाद वह इन दिनों उल्हासनगर की राजनीति में ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. उनके खास मित्रो में सुमित चक्रवर्ती, पंकज तिलोकनी, दीपक छत्तलानी , पितु राजवानी, कमलेश निकम, आकाश चक्रवर्ती, बंटी चंदवानी, संतोष पांडेय, राम तनवानी जैसे मझे हुए धुरंधर नेता और समाजसेवक हैं. इन सभी के साथ अजित माखीजानी ओमी कालानी के मार्गदर्शन में लोगों की भलाई और शहर के विकास के लिए काम कर रहे हैं. चाहे पिछले साल बाढ़ की समस्या हो या अभी कोरोना का संकट, हर विपदा की घड़ी में अजित माखीजानी एक मजबूत चट्टान की तरह बेसहारा और जरूरतमंदों के साथ खड़े होकर उनकी हर समस्या का समाधान करवाते हैं. चूँकि इन दिनों हर कोई कोरोना के संकट से गुजर रहा है इसलिए अजित माखीजानी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है. दैनिक धनुषधारी परिवार अजित माखीजानी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना करता है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID