BREAKING NEWS
featured

टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम की शिकायत पर राशन दुकानदार का लाइसेंस कैंसल


कोई भी राशन दुकानदार गरीबों से अन्याय ना करें- निकम 

उल्हासनगर,  लॉक डाउन में एक तरफ शहर की गरीब जनता दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर भटक रही तो दूसरी तरफ सस्ते दरों पर अनाज वितरित करने वाली उल्हासनगर ३, के प्रभाग क्रमांक ७, आजाद नगर स्थित राशन दुकान के मालिक द्वारा लॉक डाउन के बाद से ही दुकान लगातार बंद रखने से लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने टीओके प्रवक्तता कमलेश निकम व उपाध्यक्ष गुड्डू राय से की तो तत्काल उन दोनों नेताओं ने  तहसीलदार और अन्न पुरवठा अधिकारी को इस बात से अवगत करवाया. इसके साथ ही टीओके प्रमुख ओमी कालानी ने भी संबंधित अधिकारियों से बात कर इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया. जिसके बाद तहसीलदार ने 251 राशन दुकान के मालिक का लाइसेंस अविलम्ब  कैंसल करने का आदेश देते हुए स्थानीय रहिवाशियो को दुकान क्रमांक 253 से राशन लेने का आग्रह किया है। इस संदर्भ में टीओके प्रवक्तता कमलेश निकम ने बताया कि प्रभाग क्रमांक ७ आजाद नगर में जहां मेरी भाभी शुभांगी निकम नगरसेविका है, वहां गायकवाड़ नाम के व्यक्ति का राशन की दुकान है. दुकान हमेशा बंद रहती है. इस बात की शिकायत मुझे स्थानीय लोगों ने की जिसके बाद हमने इस बात की जानकारी टीओके प्रमुख ओमी कालानी को दी और उन्होंने तहसीलदार से बात की फिर हमने भी तहसीलदार और अन्न पुरवठा अधिकारी से शिकायत की जिसके बाद तहसीलदार ने दुकान को सील कर दिया. श्री निकम ने बताया कि उल्हासनगर में अगर एक भी राशन दुकानदारों ने गोर गरीबों को  राशन देने में आनाकानी की और दुकान बंद रखा तो उनके खिलाफ टीओके कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करवाएगी. कमलेश निकम ने शहर के राशन दुकानदारों को चेतावनी भरे लहजे में चेताया है कि वे इस संकट की घड़ी में किसी भी गरीब जनता का हक्क खाने की कोशिश ना करें।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID