BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में शिवसेना ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


 उल्हासनगर, इन दिनों समूचा देश कोरोना महामारी से निपटने में जुटा है. सरकार हो या फिर १३० करोड़ जनता, सभी एक साथ मिलकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. कोरोनाग्रस्त मरीजों को खून की कमी ना हो इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के आह्वान तथा नगर विकास मंत्री और ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर उल्हासनगर में शिवसेना के शहर प्रमुख व मनपा में सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उल्हासनगर ३, विट्ठलवाड़ी शिवसेना शाखा के सामने आयोजित इस रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए १९५ लोगों ने अपना रक्तदान किया।


इस शिविर में शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, उप शहर प्रमुख राजेंद्र शाहू, दिलीप गायकवाड़, कैलास तेजी, संदीप गायकवाड़, युवासेना शहर अधिकारी राजेंद्र (बाला) श्रीखंडे समेत बड़ी संख्या में सभी विभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख तथा  शिवसैनिक, युवासेना व महिला आघाडी के कार्यकर्त्ता मौजूद थे. रक्तदान शिविर में भाग लेने वालों के प्रति शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने आभार प्रकट किया.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID