BREAKING NEWS
featured

मनपा आयुक्त को फेसबुक के जरिए जनता से करना चाहिए सीधा संवाद


अफवाहों को रोकने में साबित हो सकता है कारगर

शहर की जनता को रोजाना देनी चाहिए सटीक जानकारी


उल्हासनगर (कृष्णा लालवानी)। ईन दिनों जब कोरोना का प्रकोप संपूर्ण विश्वभर में बढ़ता जा रहा है, तो इसको लेकर सबसे ज्यादा अफवाह या यूँ कहें कि फेक न्यूज़ भी बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे लोगों के बीच डर का माहौल हो रहा है. ज्ञात हो कि, फेक न्यूज़ के चलते ही पिछले हफ्ते पालघर जिले में 2 साधु और उनके एक ड्रावर की बेहरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई. उल्हासनगर भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन फेक न्यूज़ आने से लोगों के बीच भय छा जाता है. लोग जानना चाहते हैं कि मनपा प्रशाशन द्वारा क्या नए दिशा निर्देश दिए गए हैं, शहर में कोरोना के कितने मरीज़ हैं, किसी को कोरोना तो नहीं इसको लेकर मनपा प्रशासन क्या उपाय योजना कर रही है या फिर लोगों की जांच पड़ताल शुरू की गई है या नहीं ? ऐसे कई अनसुलझे सवाल का जवाब लोग प्रशासन से चाहते हैं लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिल पा रहा है. वहीं अन्य शहरों में हर रोज बकायदा मनपा प्रशासन एक विज्ञप्ति जारी कर कोरोना के संदर्भ में आम जनता के साथ जानकारी साझा कर रही है. ऐसे में लोग ये मांग कर रहे हैं हैं कि उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को भी अपने ऑफिसियल ट्विटर, फेसबुक अकाउंट या वाट्सएप के माध्यम से लोगों तक हर रोज कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मनपा द्वारा की जा रही उपाय योजना, कहीं कोरोना के रोगो मिले या अबतक कितने लोगों की जांच मनपा द्वारा करवाई गई है आदि जानकारी साझा करनी चाहिए ताकि किसी भी तरह के अफवाह पर लोग भरोसा ना करें. इससे फेक न्यूज़ पर उल्हासनगर मनपा काबू पा सकेगी साथ ही शहर का प्रत्येक निवासी सच जान सकेगा। ऐसे तो मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख का फेसबुक पर अकाउंट है पर वे उसपर ज्यादा सक्रिय नही है . तो ऐसे में जिस प्रकार मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री, संपूर्ण मंत्री मंडल तथा कल्याण-डोम्बिवली महानगर पालिका के आयुक्त अपने ऑफिसियल अकाउंट या सोशल मीडिया के माध्यम से हर रोज जनता को अपडेट दे रहे हैं ऐसे ही अपडेट उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा देने की उम्मीद लोग कर रहे हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID