BREAKING NEWS
featured

एनजीओ, ट्रस्ट को उमनपा द्वारा राहत सामग्री बाँटने की अनुमति


उल्हासनगर, कोरोना महामारी से निपटने के लिये २१ दिनों तक समूचे देश में लॉक डाउन तथा कर्फ़्यू लागू है. ऐसे में गरीब और रोज मेहनत करके खाने वाले लोगों की हालत काफी खराब होते जा रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर शहर के कई दानवीरों, सामाजिक संगठनों तथा ट्रस्टों द्वारा मांग किये जाने पर उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने यह आदेश पारित किया है कि, सामाजिक संगठन ज़रूरतमन्दों को राशन और खाने के पैकेट्स बांट सकते हैं. चेरिटेबल ट्रस्ट या संस्था  खाने के पैकेट्स बांटे, उसके अलावा गेंहू, चावल, शक्कर, तेल और दाल के पैकेट्स बांटे। बांटते समय स्वयंसेवक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने का ध्यान रखना होगा। ये पैकेट्स घर-घर जाकर बांटना होगा, ना कि, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जमा करें। ट्रे को निर्जन्तुक किया जाए, सोशल डिस्टेंस मार्किंग की जाए, फेस मास्क, ग्लव्स  पहनकर चार पहिया वाहनों का ही इस्तेमाल करना होगा। स्वयंसेवकों को उल्हासनगर मनपा की तरफ से पहचान पत्र दिये जायेंगे, उन्हें उसी काम के लिए इस्तेमाल करना है किसी अन्य कार्य के लिए नहीं और कार्य समापन के बाद पहचान पत्र वापस मनपा को सौंपने हैं. इस तरह का निर्देश पत्र मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा जारी किया गया है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID