BREAKING NEWS
featured

लोगों की सेहत के लिए सबसे ज़रूरी लॉकडाउन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार को २१ दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया. ये लोगों की सेहत के लिए सबसे ज़रूरी था कि किसी भी तरह घर से बाहर नहीं निकलना है. यह कहना है उल्हासनगर के नेता, बुद्धिजीवी सुमित चक्रवती, अजित माखीजानी, पंकज तिलोकानी, दीपक छतलानी का, इन लोगों ने आगे कहा कि ज़रूरतों को पूरा करना भी ज़रूरी है. दूध, सब्ज़िया और खाने का सामान, दवाइयां बहुत ज़रूरी हैं. राज्य व केंद्र सरकार, मनपा प्रशासन तथा पुलिस सब मिलकर आपकी-हमारी ज़िन्दगी के लिए काम कर रहे हैं. ज़रा भी पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है. हमने देखा पीएम मोदी के भाषण के बाद जरुरत का सामान खरीदने के लिए लाइन लगने लगीं. इस तरह लॉकडाउन का मकसद खत्म हो जाएगा. इसलिए चिंता करने की जरुरत नहीं है. दूध, सब्ज़िया, खाने का सामान और दवाइयां मिलती रहेगी और इन जरुरत के सामान की कोई कमी नहीं है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID