BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (3rd October 2021)

 

महाराष्ट्र में गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

- खर्च होंगे ९९.६४ करोड़ रुपए  

मुंबई। महाराष्ट्र में गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है. तीन दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के राष्ट्रीय और राज्य महामार्ग पर गड्ढों को पाटने और उपाय योजना के लिए समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने आश्वस्त किया कि इस काम में निधि कम नहीं पड़ने देंगे। राज्य के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के सचिव अनिल गायकवाड के मुताबिक राज्य के विभिन्न महामार्गों पर १,११५ किलोमीटर तक गड्ढे हैं। जिनमें ४८८ किलोमीटर तक महमार्गों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है और बचे हुए ६६७ किलोमीटर पर गड्ढे पाटने का काम १५ अक्टूबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इन सड़कों पर अस्थाई रूप से गड्ढे पाटने के लिए ५२ करोड़ तो स्थाई रूप से काम के लिए ४७.१० करोड़ रुपए, इस प्रकार कुल ९९.६४ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महामार्ग को गड्ढा मुक्त बनाया जा सके इसके लिए इन सड़कों का अब तेजी से कांक्रीटीकरण किया जा रहा है। मौजूदा समय में ६,२०० किलोमीटर लंबे रास्तों का कांक्रीटीकरण काम पूर्ण हो चुका है।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले ७ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,८७६, रिकवरी रेट ९६.६६ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ५, शुक्रवार को १२, गुरुवार को ९ और बुधवार को ७ मरीज मिले थे. रविवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ५९८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ८७६ तक पहुंच गई है. अभी ८३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों मं  चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६३९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७१ मरीज, मिले ७१ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४२,८९३, एक्टिव मरीज ७४०                                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ५८, शुक्रवार को ६८, गुरुवार को ७६ और बुधवार को ९६ नए मामले सामने आये थे. रविवार को ७१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४२ हजार ८९३ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२५६ हो गई है. वर्तमान में ७४० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ६१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३९ हजार ४९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में २८, डोंबिवली पूर्व में १७, डोंबिवली पश्चिम में १०, मोहना में १ और मांडा टिटवाला में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ८८ मरीज, डिस्चार्ज हुए ८२ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ८८ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३९ हजार ३८२ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९१ हो गई है. जबकि रविवार तक ७२५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३६ हजार ५६६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.९८ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ५९१ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१०२  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७०५ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १०२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ५२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २० हजार ७०५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १० मरीज   

- स्वस्थ हुए २२,१७४, मरीज, एक्टिव मरीज ९८                                                                  

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९२ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ६४३ हो गई है जिसमें अभी ९८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार १७४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९२ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७५ हजार ५४६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID