BREAKING NEWS
featured

पानी की समस्या से मनपा को मिली राहत, तालाबो में जमा हुआ 90 प्रतिशत पानी, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (4th September 2021)

पानी की समस्या से मनपा को मिली राहत, तालाबो में जमा हुआ 90 प्रतिशत पानी

मुंबई। मुंबई में पानी कटौती की समस्या अब नहीं होगी क्योंकि जलापूर्ति करने वाले तालाबो में 90 प्रतिशत से अधिक पानी अब जमा हो गया है।मौसम विभाग ने सितंबर महीने में और बारिश होने की संभावना जताई है। तालाबो में जमा हुए कुल पानी से मुंबई को अब अगले साल जून महीने तक बिना किसी रुकावट के जलापुर्ति हो सकेगी जिससे पानी की समस्या से मनपा को अब राहत मिल गई है. बताया गया है कि मुंबई को जलापुर्ति करने के लिए तालाबों में कुल 14 लाख 47 हजार एमएलडी पानी की जरूरत होती है। मुंबई को जलापूर्ति करने वाले तालाबो में कुल 13 लाख 14 हजार 113 एमएलडी से अधिक पानी जमा हो गया है। मौसम विभाग की माने तो सितंबर महीने की आखिरी हफ्ते तक बारिश का मौसम बना रहेगा। जुलाई के आखिरी और अगस्त के पहले सप्ताह में भारी बारिश हुई उसके बाद बारिश पूरी तरह दूरी बनाए रखी। जिससे तालाब में जमा हुआ पानी का प्रमाण नहीं बढ़ा। पिछले दो दिन से तालाब क्षेत्रो में फिर अच्छी बारिश हुई जिससे तालाबो में 90 प्रतिशत से अधिक पानी जमा हो गया है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ३ मरीज, मिले १० नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,६३३, रिकवरी रेट ९६.५५ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के १० नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को १३, गुरुवार को १०, बुधवार को १८, मंगलवार को ७, सोमवार को ४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. शनिवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ३७० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ६३३ तक पहुंच गई है. अभी ११५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ११ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.५५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६२२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले ३ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

 केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ६३ मरीज, मिले ११२ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४१,०६८, एक्टिव मरीज ६४४                    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ६१, गुरुवार को ५७, बुधवार को ५६, मंगलवार को ४८, सोमवार को ३० और रविवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को ११२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४१ हजार ०६८ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२२८ हो गई है. वर्तमान में ६४४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ७९९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १४, कल्याण पश्चिम में ३१, डोंबिवली पूर्व में ४२, डोंबिवली पश्चिम में १७, मोहना में ५ और मांडा टिटवाला में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले १४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,८८७ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.८६  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार  को कोरोना संक्रमण के १४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ५३१ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ८८७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.८६ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १४ हजार ४३१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १८ मरीज   

- स्वस्थ हुए २१,७६८ मरीज, एक्टिव मरीज १३९                                                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७२ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार २७५ हो गई है जिसमें अभी १३९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ७६८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.७२ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ७१ हजार ४२८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID