BREAKING NEWS
featured

मुंबई की भायखला महिला जेल में 39 कैदी कोरोना से संक्रमित, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (26th September 2021)

 

मुंबई की भायखला महिला जेल में 39 कैदी कोरोना से संक्रमित

मुंबई। मुंबई की भायखला महिला जेल में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले १० दिनों में भायखला जेल में 120 महिला कैदियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें से 39 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिली जिनमें 10 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और उन्हें पास के एक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है। पॉजिटिव मरीजों में तीन गर्भवती महिला को जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और संपर्क में आने वालों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बहरहाल भायखला जेल में कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मुंबई मनपा अलर्ट मोड पर आ गई है।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले २ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,८२३, रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के २ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को १३, शुक्रवार को ११, गुरुवार को ६ और बुधवार को ३ मरीज मिले थे. रविवार को २ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ५४८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ८२३ तक पहुंच गई है. अभी ८७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६३८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज और कैंप तीन से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५५ मरीज, मिले ८३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४२,४१०, एक्टिव मरीज ६६५                                    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ६२, शुक्रवार को ५५, गुरुवार को ६६ और बुधवार को ७२  नए मामले सामने आये थे. रविवार को ८३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४२ हजार ४१० हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२४९ हो गई है. वर्तमान में ६६५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३९ हजार ०९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में ३६, डोंबिवली पूर्व में १६, डोंबिवली पश्चिम में १०, मोहना में २ और मांडा टिटवाला में ६ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६० मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा  है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३८ हजार ८७० हो गई है और मृतकों की संख्या २०९० हो गई है. जबकि रविवार तक ६६२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३६ हजार ११८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०२ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १९ लाख ८३ हजार ७१७ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,०६९

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ६७४ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ०६९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ५५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १८ हजार ३७५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १३ मरीज   

- स्वस्थ हुए २२,०८८ मरीज, एक्टिव मरीज १०३                                                               

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९० प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ५६१ हो गई है जिसमें अभी १०३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ०८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९० प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७४ हजार ४९८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID