ठाणे जिले में दुकानें रात १० बजे तक खुली रहेंगी
ठाणे। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को काबू में आता देख अब लगाई गई पाबंदियों में छूट देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ‘ब्रेक द चेन’ के तहत ठाणे जिले में लगी पाबंदियों को शर्तों के साथ शिथिल कर दिया गया है। इसके तहत ठाणे जिले में आज ४ अगस्त से दुकानें सोमवार से शनिवार की रात १० बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री को फिलहाल कोई विशेष राहत नहीं दी गई है। वे पहले की तरह ही शाम ४ बजे तक खुले रहेंगे। मंगलवार को ठाणे जिले के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने दिशा निर्देश जारी किया है. जिसके तहत अति आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें/व्यवसाय को छोड़कर अन्य दुकानें/व्यवसाय सोमवार से शनिवार तक रात १० बजे तक और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसी तरह जिम, योगा सेंटर, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर को ५० प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। वहीं मॉल, थिएटर्स, धार्मिक स्थलों को फ़िलहाल कोई राहत नहीं मिल पाई है। जबकि रेस्टोरेंट एंड बार, होटल इंडस्ट्री पहले की तरह शाम ४ बजे तक ही ५० फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। इसके बाद उन्हें होम डिलिवरी की अनुमति दी गई है। मेडिकल और दवाओं से जुड़े कारोबार को २४ घंटे खुले रखने की अनुमति दी गई है। शॉप एंड इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत दुकानों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश लेना अनिवार्य किया गया है।
- इन्हें मिली राहत
- दुकानें, शॉप एंड इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रात १० बजे तक खुली रहेंगी।
- खेल मैदान, गार्डन/उद्यान आदि सुबह ५ बजे से सुबह ९ बजे तक पूरी तरह से खुलेंगे। इसमें चलने-फिरने, दौड़ने, साइकिलिंग, व्यायाम को अनुमति दी गई है।
- सभी कृषि गतिविधि, सिविल कार्य, औद्योगिक गतिविधि, माल का परिवहन पूरी क्षमता के साथ चल सकता है।
- सभी सरकारी और निजी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं।
- शूटिंग को नियमित समय तक अनुमति दी गई है।
- बिना भीड़ किए राजनीतिक-सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, चुनाव प्रचार, रैली, प्रदर्शन को सोमवार से शुक्रवार तक शाम ४ बजे तक के लिए अनुमति होगी।
- सार्वजनिक परिवहन में १०० फीसदी के साथ बैठकर यात्रा की अनुमति रहेगी लेकिन खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं है.
- शादी समारोह में केवल ५० लोगों की ही अनुमति है.
- अंतिम संस्कार में २० लोगों की ही मौजूदगी की अनुमति है.
- ई कॉमर्स सेवा पूर्व की तरह जारी रहेगी.
- ५० फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट, होटल, बार शाम ४ बजे तक खुले रहेंगे।
- जिले के सभी देव स्थल और मंदिर बंद रहेंगे।
- कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी गई है।
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६ मरीज, मिले ११ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,४११, रिकवरी रेट ९६.६७ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ११ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ९, रविवार को ६, शनिवार को ९ और शुक्रवार को १० मरीज मिले थे. मंगलवार को ११ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ११५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ४११ तक पहुंच गई है. अभी ११९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५८५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ८५ मरीज, मिले ७३ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३९,३८७, एक्टिव मरीज ७९५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ६४, रविवार को ६६, शनिवार को ८७, शुक्रवार को ७३, गुरुवार को ६३ और बुधवार को ७१ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ७३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३९ हजार ३८७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१९२ हो गई है. वर्तमान में ७९५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३५ हजार ९६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ८, कल्याण पश्चिम में २०, डोंबिवली पूर्व में १६, डोंबिवली पश्चिम में २३, मांडा टिटवाला में ४ तथा मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ६२ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६३ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६२ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३५ हजार ९०८ हो गई है और मृतकों की संख्या २०६६ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ५७५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३३ हजार २६७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ३४ हजार २६७ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले ४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,५५४
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार २३७ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ५५४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५३१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ८ हजार १३२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें