BREAKING NEWS
featured

पांच सितंबर तक सभी अध्यापकों और कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (31st August 2021)


 

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले ७ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,६२१, रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ४, रविवार को ८, शनिवार को १०, शुक्रवार को ६ और गुरुवार को १९ मरीज मिले थे. मंगलवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ३१९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ६२१ तक पहुंच गई है. अभी ८० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६  मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६१८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से मिले ३ मरीज। 

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४३ मरीज, मिले ४८ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,७८२, एक्टिव मरीज ५८४                    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ३०, रविवार को ६१, शनिवार को ६१, शुक्रवार को ५६, गुरुवार को ६३ और बुधवार को ५७ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ४८ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार ७८२ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२२३ हो गई है. वर्तमान में ५८४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ५७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में १६, डोंबिवली पूर्व में १८, डोंबिवली पश्चिम में ८, मोहना में १ और मांडा टिटवाला में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४६ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३७ हजार २२३ हो गई है और मृतकों की संख्या २०८० हो गई है. जबकि मंगलवार तक ४२२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३४ हजार ७२१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१८ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १९ लाख ०७ हजार ४३३ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,८६६  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९४  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ४९३ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ८६६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १३ हजार ६०८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं

बदलापुर में ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव                                      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना की संख्या कम ज्यादा होती दिख रही है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७७ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार २०३ हो गई है जिसमें अभी १२७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ७०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.७७ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ७० हजार ७७३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID