BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की सोमवार की कोरोना अपडेट(30th August 2021)

 उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ८ मरीज, मिले ४ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,६१७, रिकवरी रेट ९६.७४ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ४ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को ८, शनिवार को १०, शुक्रवार को ६, गुरुवार को १९ और बुधवार को ८ मरीज मिले थे. सोमवार को ४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ३१२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ६१७ तक पहुंच गई है. अभी ७८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६१७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले १  मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५४ मरीज, मिले ३० नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,७३४, एक्टिव मरीज ५७९                   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३० नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ६१, शनिवार को ६१, शुक्रवार को ५६, गुरुवार को ६३ और बुधवार को ५७ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को ३० नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार ७३४ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२२३ हो गई है. वर्तमान में ५७९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ५३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में १३, डोंबिवली पूर्व में १० और मांडा टिटवाला में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले १२ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,८५९ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ४८८ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ८५९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९२ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १३ हजार ४४५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ७ मरीज   

- स्वस्थ हुए २१,७०८ मरीज, एक्टिव मरीज १२०                                                

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.८० प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार १९६ हो गई है जिसमें अभी १२० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ७०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.८० प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ७० हजार ६३३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID