BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में सिंगल वार्ड पद्धति से होंगे चुनाव, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (25th August 2021)


उल्हासनगर में सिंगल वार्ड पद्धति से होंगे चुनाव

उल्हासनगर। मुंबई, ठाणे और उल्हासनगर समेत कुल 18 महानगर पालिकाओं की समयावधि अगले साल समाप्त हो रही है. अब चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर एकल वार्ड पद्धति यानि सिंगल वार्ड सिस्टम से चुनाव करवाने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही प्रभाग रचना हेतु शासनादेश जारी हो गया है. बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि एक सदस्यीय वार्ड रचना द्वारा चुनाव होंगे। मनपा आयुक्तों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है। वार्डों को सिंगल वार्ड के अनुसार डिजाइन किया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग द्वारा बुधवार 25 अगस्त को जारी आदेश के अनुसार राज्य में 18 महानगर पालिकाओं चुनावों के लिए नए वार्ड ढांचे के नियमों की घोषणा की गई, जो 2022 में समाप्त होने वाले हैं। यह नियम बृहन्मुंबई, ठाणे, उल्हासनगर, भिवंडी-निजामपुर, पनवेल, मीरा-भायंदर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, नासिक, मालेगांव, परभणी, नांदेड़-वाघाला, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर नगर निगमों पर लागू होगा। महानगरपालिकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे वार्ड स्ट्रक्चर का ड्राफ्ट तैयार कर रफ प्लान तैयार करें। मतदाताओं की संख्या 2011 की जनगणना को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी और एक अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने का सुझाव दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि वार्ड का मसौदा 27 अगस्त से शुरू किया जाना चाहिए और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. आदेश में कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा अंतिम वार्ड संरचना, आरक्षण और ड्रा कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १० मरीज, मिले ८ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,५८९, रिकवरी रेट ९६.८२ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ८ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को २, सोमवार को ४ और रविवार को ५ मरीज मिले थे. बुधवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार २६५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ५८९ तक पहुंच गई है. अभी ६२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.८२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६१४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

 केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ३८ मरीज, मिले ५७ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,५२४, एक्टिव मरीज ५११                 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ७६, सोमवार को ३० और रविवार को ५३ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को ५७ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार ५२४ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२२३ हो गई है. वर्तमान में ५११ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ३३० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५, कल्याण पश्चिम में १४, डोंबिवली पूर्व में १६, डोंबिवली पूर्व में २० और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित २९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४३ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के २९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३६ हजार ९३२ हो गई है और मृतकों की संख्या २०७८ हो गई है. जबकि बुधवार तक ४२७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३४ हजार ४२७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१७ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ९३ हजार ५९८ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,८१८ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९६   प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ४३९ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ८१८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ७६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९६ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १२ हजार ५१२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक्टिव मरीज १०९  

- स्वस्थ हुए २१,६४७ मरीज, रिकवरी रेट ९७.८५ प्रतिशत                                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.८५ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार १२२ हो गई है जिसमें अभी १०९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहींअबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ६४७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.८५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ६९ हजार ७८२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID