BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की शुक्रवार की कोरोना अपडेट (20th August 2021)

 

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले ५ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,५५३, रिकवरी रेट ९६.७६ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ५ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को ६, बुधवार को ७, मंगलवार को २, सोमवार को ४ और रविवार को ७ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार २४१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ५५३ तक पहुंच गई है. अभी ७९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६०९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज,  कैंप चार से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए २७ मरीज, मिले ५९ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,२६८, एक्टिव मरीज ५१४                  

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ६३, बुधवार को ४५, मंगलवार को ३२, सोमवार को २४ और रविवार को ४४ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को ५९ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार २६८ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२१६ हो गई है. वर्तमान में ५१४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ०८० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में ९, डोंबिवली पूर्व में २२, डोंबिवली पश्चिम में १०, मोहना में ६ और मांडा टिटवाला में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५३ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४९ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५३ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३६ हजार ७६० हो गई है और बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०७७ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक ४८८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३४ हजार १९५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१२ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ८१ हजार ४१४ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ९ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,७६७ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.८१  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ४१७ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ७६७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ११ हजार ६८७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १४ मरीज    

- स्वस्थ हुए २१,५८२, मरीज, एक्टिव मरीज १२१                                                

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ०६९ हो गई है जिसमें अभी १२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ५८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.७९ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से अबतक ३६६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ६८ हजार ९४६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID