BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर बालसुधार गृह के 14 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे तथा अंबरनाथ शहर (28th August 2021)

 

उल्हासनगर बालसुधार गृह के 14 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव

उल्हासनगर। मुंबई के बाद अब उल्हासनगर के कैंप 5, तहसील कार्यालय के पास शासकीय बालसुधार गृह में 14 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. बताया गया है कि इस बालसुधार गृह में 25 बच्चे हैं और इनमें से 14 को बुखार, खांसी और उल्टी होने लगी. बाल सुधार गृह के संबंधित डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण का संदेह हुआ. जिसके बाद बच्चों को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया और एंटीजन टेस्ट कराया गए, इसमें पॉजिटिव टेस्ट होने पर तुरंत 14 बच्चों का इलाज शुरू कर दिया गए है. 14 में से तीन बच्चों का इलाज कैंप नंबर 4 स्थित कोविड अस्पताल में और 11 बच्चों का इलाज नई तहसीलदार कार्यालय भवन के कोविड स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. सेंटर प्रमुख डॉ.मोनिका जाधव ने बताया कि सभी बच्चों की तबीयत खतरे से बाहर है. गौरतलब हो कि कैम्प नंबर 5 में कुल 5 बालसुधार गृह हैं  जिनमे 100 से अधिक बच्चे रहते है. अब सभी बच्चों की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही सभी बालसुधार गृहों में उमनपा द्वारा सैनिटाइज़ किया जा रहा है।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ३ मरीज, मिले १० नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,६०४, रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के १० नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ६, गुरुवार को १९, बुधवार को ८, मंगलवार को २, सोमवार को ४ और रविवार को ५ मरीज मिले थे. शनिवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ३०० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ६०४ तक पहुंच गई है. अभी ७९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६१७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले १ मरीज,  कैंप चार से मिले ८ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४१ मरीज, मिले ६१ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,७०४, एक्टिव मरीज ५९८                   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ५६, गुरुवार को ६३, बुधवार को ५७, मंगलवार को ७६, सोमवार को ३० और रविवार को ५३ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को ६१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार ७०४ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२२३ हो गई है. वर्तमान में ५९८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ४२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में २७, डोंबिवली पूर्व में ११, डोंबिवली पूर्व में ८ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले १० नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,८३७ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९०    प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ४७० हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ८३७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९० प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १३ हजार १०६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५७ मरीज, डिस्चार्ज हुए ५४ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५७ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३७ हजार ०८६ हो गई है और मृतकों की संख्या २०७८ हो गई है. जबकि शनिवार तक ४२९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३४ हजार ५७९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१७ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १९ लाख ०२ हजार ९४७ लोगों के जांच करवाए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID