BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र से नारायण राणे समेत ४ सांसद को मिली पीएम मोदी के केबिनेट में जगह, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (7th July 2021)

 

महाराष्ट्र से नारायण राणे समेत ४ सांसद को मिली पीएम मोदी के केबिनेट में जगह 

- ठाणे जिले के कपिल पाटिल को भी मिला मंत्रिमंडल में स्थान 

- पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की छुट्टी 

मुंबई, (संतोष झा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट को नया रूप दिया गया है. बुधवार शाम नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अशोक हाल में हुए कैबिनेट विस्‍तार/फेरबदल में मंत्रियों ने शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबसे पहले राज्‍यसभा सांसद नारायण राणे ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली जो महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं. वे पहले शिवसेना में थे, बाद में कांग्रेस से होते हुए वे बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद भागवत कराड को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. कराड पेशे से डॉक्टर हैं. ये दो बार औरंगाबाद के महापौर रह चुके हैं. वो 2020 से राज्यसभा सांसद हैं. इन्होंने 35वें मंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं मुंबई से सटे भिवंडी के संसद कपिल मोरेश्वर पाटिल ने राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ली. उन्होंने सरपंच के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. वो वर्ष 2014 में राकांपा को छोड़कर बीजेपी में आए थे. इन्होंने 32वें मंत्री के रूप में शपथ ली है. 37वें स्थान पर महाराष्ट्र के खानदेश से ताल्लुक रखने वाली भारती पवार को राज्य मंत्री बनाया गया है. वो पेशे से डॉक्टर हैं औऱ डिंडोली लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनी हैं. आदिवासी समुदाय से आती हैं. आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाराष्ट्र के प्रकाश जावड़ेकर ने पर्यावरण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इनके रिपोर्ट कार्ड से खुश नहीं थे जिसके चलते मंत्रिमंडल से इनकी छुट्टी कर दी गई है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले ११ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,२२६, रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के ११ नए  मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ११ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को १०, सोमवार को ६ और रविवार को ११ मरीज मिले थे. बुधवार को ११ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ८४२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार २२६ तक पहुंच गई है. अभी ९८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५१८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से मिले ८ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १०२ मरीज, मिले १९९ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३७,०७७, एक्टिव मरीज ११२२       

कल्याण। बुधवार को कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होने से एक बार फिर खतरा बढ़ने लगा है. दरअसल बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १९९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ८८, सोमवार को ११६ और रविवार को ७४ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को १९९ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३७ हजार ०७७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१६० हो गई है. वर्तमान में १ हजार १२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १०२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३३ हजार ३८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में ४३, डोंबिवली पूर्व में ८४, डोंबिवली पश्चिम में ५३, मांडा टिटवाला में ४ और मोहना में ४ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले २५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,१७९   

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के २५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के २५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ८३१ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार १७९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७१ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५१७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २ हजार ७०७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २९ मरीज    

- स्वस्थ हुए २०,६७७, मरीज, एक्टिव मरीज २२६                

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.३० प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार २५० हो गई है जिसमें अभी २२६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ६७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.३० प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३४७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०३५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ५७ हजार ७१९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID