BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियों में जल्द ढील मिलने की संभावना, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (28th July 2021)

महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियों में जल्द ढील मिलने की संभावना 

- मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय से मांगी सलाह 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काबू में है. राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। राज्य में कोरोना का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। इस वजह से मरीजों की संख्या कम होती दिख रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार राज्य में कोरोना प्रतिबंधों में कुछ हद तक ढील देने पर विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय से सलाह मांगी है. इसलिए, निकट भविष्य में अनलॉक की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह पर छोटे कारोबारियों को राहत मिल सकती है। खरीदारी का समय बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कुछ शर्तों के साथ मुंबई लोकल में आम नागरिकों के लिए रियायतों पर विचार किया जा सकता है। वर्तमान में, राज्य भर में सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहती हैं। लेकिन ये समय बदला जा सकता है। साथ ही, सामान्य ट्रेन यात्रियों को लोकल से यात्रा करने की अनुमति नहीं है। आम यात्रियों की ओर से लोकल शुरू करने की लगातार मांग की जा रही है। इसलिए इन प्रतिबंधों में भी बेहतरी के लिए बदलाव की संभावना है।

 उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १५ मरीज, मिले १२ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,३७५ , रिकवरी रेट ९६.७६ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १२ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ८, सोमवार को ७ नए, रविवार को १४, शनिवार को १५, शुक्रवार को १०, गुरुवार को ७ और बुधवार को १० मरीज मिले थे. बुधवार को १२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ०५७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ३७५ तक पहुंच गई है. अभी ११३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५६९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है-  कैंप एक से मिले २ मरीज , कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले ३ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १०३ मरीज, मिले ७१ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३८,९६१, एक्टिव मरीज ८१६        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ५२, सोमवार को १०२, रविवार को ८७, शनिवार को ८०, शुक्रवार को ६७, गुरुवार को ८३ और बुधवार को १०६ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को ७१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३८ हजार ९६१ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१८३ हो गई है. वर्तमान में ८१६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १०३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३५ हजार ५४५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में २५, डोंबिवली पूर्व में २२, डोंबिवली पश्चिम में ११, मांडा टिटवाला में २ तथा मोहना में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४५ मरीज, डिस्चार्ज हुए ७० मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४५ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३५ हजार ५५७ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या २०६५ हो गई है. जबकि बुधवार तक ६०७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३२ हजार ८८५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख १९ हजार ५८२ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १८ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,४८३

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार १६१ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ४८३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १४९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६३ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५२९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ७ हजार १४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ०६ मरीज    

- स्वस्थ हुए २१,१३५ , मरीज, एक्टिव मरीज २०६                                   

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.४२ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को १७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ६९४ हो गई है जिसमें अभी २०६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार १३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.४२ प्रतिशत है. वही कोरोना से अबतक ३५३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID