BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की बुधवार की कोरोना अपडेट (23rd June 2021)

 

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले ३ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,१५२, रिकवरी रेट ९७.२२ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर अब कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ३ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ३, सोमवार को ९ और रविवार को १४ मरीज मिले थे. बुधवार को ३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ७२९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार १५२ तक पहुंच गई है. अभी ८६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.२२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४९१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ९८ मरीज, मिले १२३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३५,६८५, एक्टिव मरीज ११८९   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ६७, सोमवार को ९६ और रविवार को ८९ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को १२३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३५ हजार ६८५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१४१ हो गई है. वर्तमान में १ हजार १८९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३१ हजार ९५६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २१, कल्याण पश्चिम में ३८, डोंबिवली पूर्व में ४५, डोंबिवली पश्चिम में १७ और मांडा टिटवाला में २ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ११५ मरीज, डिस्चार्ज हुए ८५ मरीज 

- अबतक ५ लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११५ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३२ हजार ६१९ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या १९९८ हो गई है. जबकि बुधवार तक ९२९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २९ हजार ६९२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.८० प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १७ लाख १३ हजार ६१९ लोगों के जांच करवाए हैं. वहीं अबतक ५ लाख ३ हजार ०४० लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.

अंबरनाथ में मिले ११ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,००८  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ६४४ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ००८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५०६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९९ हजार ६२३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव   

- स्वस्थ हुए २०,४५५, मरीज, एक्टिव मरीज १७०                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.५६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ९६५ हो गई है जिसमें अभी १७० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ४५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.५६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३४० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १५० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ५३ हजार ४५८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID