BREAKING NEWS
featured

डोंबिवली में रविवार को मिलेगा एक रुपए प्रति लीटर पेट्रोल! कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (12th June 2021)


डोंबिवली में रविवार को मिलेगा एक रुपए प्रति लीटर पेट्रोल!

पेट्रोल की बढ़ी कीमत से परेशान लोगों को राहत देने व सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास 

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। आसमान छूती पेट्रोल की कीमत से परेशान नागरिकों को कुछ राहत देने  एवं केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवसेना ने एक अनोखा आयोजन किया हैं, शिवसेना पदाधिकारी द्वारा डोंबिवली में रविवार को मात्र एक (1) रुपए प्रति लीटर पेट्रोल दिया जाएगा ऐसी जानकारी शिवसेना की पूर्व नगरसेविका पूजा म्हात्रे और  कल्याण ग्रामीण विधानसभा अधिकारी योगेश म्हात्रे ने पत्रकारों को दी।

          शिवसेना नगरसेविका रही पूजा म्हात्रे और  कल्याण शिवसेना ग्रामीण विधासभा अधिकारी कार्यक्रम के आयोजक  योगेश म्हात्रे ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नितियों से पेट्रोल की कीमत आज 102 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं जिससे नागरिकों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और कई बार आंदोलन करने के बाद भी केंद्र सरकार जनता की तरफ कोई ध्यान नही दे रही है, दिनों दिन पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, महाराष्ट्र राज्य के पर्यटन मंत्री एवं युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हमारी तरफ से डोंबिवली पूर्व एमआईडीसी प्रभाग क्रमांक 85 स्थित  उस्मा पेट्रोल पंप पर रविवार की सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नागरिकों को राहत देते हुए मात्र एक (1) रुपये प्रति लीटर  पेट्रोल दिया जाएगा, नागरिक आकर इसका लाभ ले सकते हैं।


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए २२ मरीज, मिले ६ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए १९,९५९, रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ७, गुरुवार को १०, बुधवार को ५, मंगलवार को ७, सोमवार को १२ और रविवार को १६ मरीज मिले थे. शनिवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ६५३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार ९५९ तक पहुंच गई है. अभी २१३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४८१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप तीन से मिले २, कैंप चार से मिले २ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४३ मरीज, मिले १०२ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३४,६३५, एक्टिव मरीज १५२२

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ११३, गुरुवार को १७२, बुधवार को ११६, मंगलवार को १०२, सोमवार को १३४ और रविवार को १४६ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १०२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३४ हजार ६३५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१२५ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ५२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३० हजार ६०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १७, कल्याण पश्चिम में ३१, डोंबिवली पूर्व में ३४, डोंबिवली पश्चिम में १५ और मांडा टिटवाला में ५ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ११२ मरीज, डिस्चार्ज हुए १२२ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ८७, गुरुवार को १०९, बुधवार को १२०, मंगलवार को ९५, सोमवार को ८२ और रविवार को १२४ मामले आये थे. शनिवार को ११२ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३० हजार ६४८ हो गई है और ३ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १९७३ हो गई है. जबकि शनिवार तक १ हजार १३५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २८ हजार ५०० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख ७९ हजार ८९० लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले २१ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,८६६ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के २१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के २१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ५०२ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ८६६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७४ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४८१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९७ हजार ६५७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २२ मरीज

- स्वस्थ हुए २०,३५०, मरीज, एक्टिव मरीज १९०                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.८६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ७९४ हो गई है जिसमें अभी १९० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान २२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २० हजार ३५० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.८६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ४९ हजार ९२६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID