BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1 जून सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (13th May 2021)

 

महाराष्ट्र में बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1 जून सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू

- दूसरे राज्यों  से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य 

मुंबई। कोरोना वायरस के कहर के बीच महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन 1 जून सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं `ब्रेक द चेन' मुहिम के तहत महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर पहले की तरह ही पाबंदियां जारी रहेंगी. इस दौरान राज्य में सभी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस आपूर्ति, विभाग स्वास्थ्य विभाग, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग जैसे कार्यालयों को इससे अछूता रखा गया है. इसके अलावा अस्पताल और नर्सिंग होम, दवा दुकानें, मेडिकल लैब इत्यादि बंद से प्रभावित नहीं होंगी. बंद के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने वाणिज्य व अन्य निजी प्रतिष्ठानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दायरे में बैंकिंग, बीमा, एटीएम जैसे प्रतिष्ठान नहीं आएंगे. साथ ही सभी प्रकार की निर्माण इकाइयों का कार्य भी पहले की तरह जारी रहेगा. 

- दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य

महाराष्ट्र सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेविट रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. सरकार की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र  में दाखिल होने से पहले सभी राज्योंय के नागरिकों को ४८ घंटे पहले जारी हुआ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. 

- क्या शुरू, क्या बंद ?

राज्य में १ जून तक संचारबंदी रहेगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को राज्य में बंद रखने का आदेश दिया गया है। अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। पूरे राज्यो में अस्पताल, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर्स, मेडिकल इंश्योरेंस ऑफिस, मेडिकल स्टोर, फार्मा कंपनी समेत अन्य सेवाओं से जुड़ी चीजें खुली रहेंगी. मीडिया संबंधी सेवाएं जारी रहेंगी. लोकल, बस, ऑटो, टैक्सी जैसे सार्वजनिक परिवहन शुरू रहेंगे। लोकल में अति आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी। अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक परिवहन शुरू रहेगा। कृषि व पालतू जानवरों से संबंधित, खेती से संबंधित वेयर हाउसिंग, मास्क, सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां, वैद्यकीय कच्चा माल, वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां और उनका परिवहन, सेबी, बैंक, इंश्योरेंस, ई- कॉमर्स, पेट्रोल पंप, डेटा सेंटर, फल-सब्जीर की दुकान, डेयरी, बेकरी और खानपान की दुकानें खुलेंगी. आईटी सेक्टर, कार्गो और मानसून से संबंधित कार्य शुरू रहेंगे। बैंक संबंधी सभी सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक खुले रहेंगे. कंस्ट्रक्शन कंपनियों को कर्मचारियों के लिए साइड पर घर रहने की व्यवस्था करनी होगी। तभी काम चालू रह सकता है। वॉटर पार्क भी बंद रहेंगे. क्लघब, स्वी।मिंग पूल, जिम और स्पो्र्ट कॉम्लेखुलेक्सस भी बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल और ड्रामा थिएटर बंद रहेंगे. वीडियो गेम पार्लर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे.

- होटल-रेस्टोरेंट दे सकेंगे पार्सल

होटल, रेस्टोरेंट्स को होम डिलीवरी की अनुमति लेकिन कर्मचारियों को टीका लगाना अनिवार्य। फुटपाथ के ढाबे और रेस्टोरेंट सुबह ७ बजे से रात ८ बजे तक लेकिन पार्सल सुविधा देनी होगी। भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई गई है।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ८७ मरीज, मिले ३५ नए मरीज 

- रिकवरी रेट ९३.५८ प्रतिशत, अबतक स्वस्थ हुए १८,३४९  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दोरान कोरोना संक्रमण के ३५ नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ३५ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को ५२, मंगलवार को ६९, सोमवार को ४६ और रविवार को ३४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ३५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १९ हजार ६०८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १८ हजार ३४९ तक पहुंच गई है. अभी ८०७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९३.५८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४५२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ३५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले ३, कैंप तीन से मिले १०, कैंप चार से मिले १० और कैंप पांच से मिले १२ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४९३ मरीज, मिले ५९५ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,२८,३२७ एक्टिव मरीज ५७९२ 

- सर्वाधिक २१ मरीजों की मौत 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ५९५ नए मरीज सामने आये हैं. जबकि मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५९५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ५२८, मंगलवार को ४१५, सोमवार को ३६९ और रविवार को ५०५ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ५९५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख २८ हजार ३२७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान सर्वाधिक २१ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १५७९ हो गई है. वर्तमान में ५ हजार ७९२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४९३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २० हजार ९५६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ९०, कल्याण पश्चिम में ९८, डोंबिवली पूर्व में १८७, डोंबिवली पश्चिम में १६४, मांडा टिटवाला में ४३, पिसवली में २ और मोहना में ११ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३३९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ५०८ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अब मंद पड़ने लगा है. २४ घंटे में ३३९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ९ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३३९ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बुधवार को ४०९, मंगलवार को २९०, सोमवार को ३८८ और रविवार को ४०६ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ३३९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २५ हजार ५४९ और मृतकों की कुल संख्या १८०१ हो गई है. जबकि गुरुवार तक ४ हजार ६२८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५०८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख १९ हजार १२० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९४.९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख ८० हजार ८३१ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ५२ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १७५८८ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता नजर आ रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को  को कोरोना संक्रमण के ५२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १८ हजार ६८० हो गया है. उपचार के पश्चात १७ हजार ५८८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६९८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९४.१५ हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३९४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ८२ हजार ०५९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ८३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ८५ मरीज

- स्वस्थ हुए १८,६१२ मरीज, एक्टिव मरीज १००२                    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर  बढ़ने लगा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.७६ प्रतिशत हो गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ७९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. गुरुवार को ८३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १९ हजार ८४९ हो गई है जिसमें अभी १००२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ८५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १८ हजार ५२७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९३.७६ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ७ मरीजों की मौत होने से कोरोना से अबतक २३५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ११५१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ४० हजार ८३७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Vaccination Schedule (14th May 2021)

1) Midtown Rotary club - 

  (18-44 only)...No vaccination

2) ITI College

UPHC 4 (45+ only)...... covishield Target 200 only second dose 

3) School 28 - UPHC 5 (45+only)...covishield Target 200 only second dose

4) SES School - UPHC 1 (45+only)...covishield Target 200 only second dose

5) School no14 , unr 4  - (18-44only) only)...No vaccination

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID