BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की शुक्रवार की कोरोना अपडेट (2nd April 2021)

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १७६ नए मरीज, रिकवरी रेट ८६.९७  प्रतिशत  

- आंकड़ा १४,२४७, स्वस्थ हुए १२,३९१ मरीज, एक्टिव मरीज १४७७     

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना ने लगातार अपना कहर बरपा रहा है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १७६ मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को २१८, बुधवार को १७८, मंगलवार को ११७, सोमवार को ७८ और रविवार को २०२ मरीज मिले थे. शुक्रवार को १७६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १४ हजार २४७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १२९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १२ हजार ३९१ तक पहुंच गई है. अभी १४७७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३३८ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८६.९७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो १७६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २५, कैंप दो से मिले २१, कैंप तीन से मिले ४६, कैंप चार से मिले ७० और कैंप पांच से मिले १४ मरीज।

ठाणे में कोरोना से हालात चिंताजनक, मिले १३७० मरीज, रिकवरी रेट ८६ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण चिंताजनक होते जा रहे हैं. वहीं २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १३७० नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को १४३२, बुधवार को ९९५, मंगलवार को ८८८, सोमवार को ९८४ और रविवार को ११७९ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १३७० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ७० हजार ०३२ और मृतकों की कुल संख्या १३९८ हो गई है. शुक्रवार तक ९९२२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७७१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६८ हजार ७८२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १२ लाख ६७ हजार ४०६ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११०८ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ८०,६५१, एक्टिव मरीज ९२३५            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना अपनी पूरी रफ़्तार में है. हालांकि सुखद बात ये है कि हर रोज ६०० से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११०८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ८९८, बुधवार को ८५५, मंगलवार को ८८८, सोमवार को ९४१ और रविवार को ९९६ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ११०८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ८० हजार ६५१ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १२२८ हो गई है. वर्तमान में ९२३५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ७१५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ७० हजार ६८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १४६, कल्याण पश्चिम में ३६९, डोंबिवली पूर्व में ४०५, डोंबिवली पश्चिम में १४२, मांडा टिटवाला में ३४ और मोहना में १२ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में कोरोना अपनी रफ़्तार में, मिले १६७ नए मरीज, आंकड़ा     १११९५ 

- स्वस्थ हुए ९२६२, एक्टिव मरीज १६१३, रिकवरी रेट ८२.७३ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना वायरस हर रोज अपना कहर बरपा रहा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १६७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ८२.७३ प्रतिशत है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १६७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ११ हजार १९५ हो गया है. उपचार के पश्चात ९२६२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६१३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३२० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ५१ हजार ९८५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें १२८० रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना का कहर बढ़ा, मिले १०९ मरीज, रिकवरी रेट ९४.७१ प्रतिशत

- आंकड़ा १२६७६, स्वस्थ हुए १२००६ मरीज, एक्टिव मरीज ५३७          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अपनी रफ़्तार में है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९४.७१ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १०९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को १०९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १२ हजार ६७६ हो गई है जिसमें अभी ५३७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १२ हजार ००६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९४.७१ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १३३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५६९ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने शुक्रवार तक २४ हजार २१८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID