BREAKING NEWS
featured

नहीं रही पूर्व विधायक भाभी ज्योति पप्पू कालानी, उल्हासनगर ने एक जुझारू महिला नेता खोया, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (18th April 2021)

 


नहीं रही पूर्व विधायक भाभी ज्योति पप्पू कालानी 

- उल्हासनगर ने एक जुझारू महिला नेता खोया 

उल्हासनगर। रविवार शाम उल्हासनगर की पूर्व विधायक भाभी ज्योति पप्पू कालानी का दिल का दौरा पड़ने से दुःखद निधन हो गया। वो 70 साल की थी। उनके निधन की खबर से शहर में शोक का लहर पसरा है. शाम को जब ये खबर सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई तो किसी को ये विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उल्हासनगर की सशक्त नेता, पहली सिंधी महिला नगराध्यक्षा, पूर्व महापौर, पूर्व स्थाई समिति की सभापति, पूर्व विधायक ज्योति पप्पू कालानी अब इस दुनिया में नहीं रही. ज्योति कालानी के कार्यकाल को देखा जाए तो एक चुनौतीपूर्ण और कठिन समय में लिया गया पदभार रहा जब १२ नवंबर १९९२ को पूर्व विधायक पप्पू कालानी की गिरफ़्तारी हुई तब महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुधाकर नाईक ने उस वक्त उल्हासनगर नगरपालिका को बर्खास्त कर दिया. कुछ समय पश्चात जब नगरपालिका के चुनाव की घोषणा हुई तब ज्योति कालानी ने मोर्चा संभाला और शहर में अलग तरीके से उल्हास पीपुल्स पार्टी (यूपीपी) की स्थापना कर उसके बैनर तले चुनाव मैदान में उतरी। ज्योति कालानी पूर्ण बहुमत से सत्ता की दहलीज तक पहुंची और पप्पू कालानी के बाद ज्योति कालानी को दूसरी नगराध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ. लेकिन उनके विरोधियों को ये बात पसंद नहीं आई. और उसके बाद ज्योति कालानी ने ऑल इण्डिया सिंधी अखिल भारतीय सिंधी परिषद के अध्यक्ष नानक राम जेसवानी के मार्गदर्शन में उल्हासनगर से दिल्ली तक एक विशाल कार रैली का आयोजन किया। रैली में बड़ी संख्या में उल्हासनगर के लोगों ने भाग लिया और केंद्र सरकार पर पप्पू कालानी की रिहाई का दवाब बनाते हुए एक ज्ञापन दिया गया. उस समय ज्योति कालानी समूचे महाराष्ट्र ही नहीं देशभर के राजनीति में चर्चा का केंद्रबिंदु बनी. लेकिन उसी यात्रा के बीच में जब ज्योति कालानी दिल्ली के लिए रवाना हुईं थी तब उल्हासनगर में सोना मार्केट के पास एक निर्माणाधीन ईमारत गिर गई थी और तत्कालीन राज्य सरकार ने उसको आधार बनाकर उल्हासनगर नगरपालिका को एक बार पुनः बर्खास्त कर दिया. फिर नगरपालिका से बदलकर महानगरपालिका में तब्दील कर दिया. मगर ज्योति कालानी ने अपना राजनीतिक संघर्ष जारी रखा और उस समय शिवसेना की सत्ता आने के चलते उल्हासनगर में शिवसेना-भाजपा का मनोबल काफी बढ़ चुका था. १९९५ में हुए मनपा चुनाव में शिवसेना के साथ ज्योति कालानी ने जबरदस्त राजनीतिक संघर्ष किया। लेकिन उस वक्त भाजपा-शिवसेना ने निर्दलीयों की मदद से महानगरपालिका में अपना महापौर बना दिया और ज्योति कालानी को विपक्ष की भूमिका में आना पड़ा. इसके बाद भी ज्योति कालानी ने राजनीतिक संघर्ष जारी रखा. लगातार वो सत्ता में आने के लिए संघर्ष करती रही. पप्पू कालानी की रिहाई के बाद जब मनपा चुनाव हुए तब ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए मनपा की पूर्ण बहुमत वाली सत्ता पर काबिज होते हुए वो महापौर बनी. राजनीति के अंदर जिस प्रकार से संघर्ष करते हुए ज्योति कालानी ने राजनीति की और पप्पू कालानी को जेल में रहते हुए भी दो बार उन्हें विधायक चुनवाने में अपनी अहम भूमिका अदा की ये ज्योति कालानी ही थी जिन्होंने असंभव काम करके दिखाया. इसके पश्चात ज्योति कालानी स्वयं विधानसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतरी और उल्हासनगर की विधायक बनी. लेकिन दूसरी बार हुए विधानसभा चुनाव में काफी कम वोटों से वो अपने विरोधी कुमार आयलानी से चुनाव हार गई. इस प्रकार अपने राजनीतिक जीवन में उतार चढाव का ज्योति कालानी ने डटकर मुकाबला किया. कभी वो हारी नहीं और उन्होंने अपनी सत्ता और अपनी पार्टी तथा पप्पू कालानी के समर्थकों को एकजुट बनाये रखने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. बहरहाल शहर के सभी नेताओं व शहरवासियों ने उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८० नए मरीज, रिकवरी रेट ८४.८४ प्रतिशत 

- आंकड़ा १७,२६७ स्वस्थ हुए १४,६५० मरीज, एक्टिव मरीज २२२०       

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १८० मरीज मिले है। जबकि शनिवार को १७०, शुक्रवार को १५७, गुरुवार को १९०, बुधवार को २४१, मंगलवार को १५९, सोमवार को १४३ और रविवार को २३२ मरीज मिले थे. रविवार को १८० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १७ हजार २६७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १५३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १४ हजार ६५० तक पहुंच गई है. अभी २२२० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३५९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८४.८४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३९७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो १८० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३४, कैंप दो से मिले २३, कैंप तीन से मिले ३८, कैंप चार से मिले ६७ और कैंप पांच से मिले १८ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४७५ नए मरीज 

- संक्रमितों की संख्या १०३५११, एक्टिव मरीज १६३१०    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४७५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १३९४, शुक्रवार को १४३७, गुरुवार को १५५७, बुधवार को १३९०, मंगलवार को ११८८ और सोमवार को १४१४ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १४७५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३ हजार ५११ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १२८८ हो गई है. वर्तमान में १६ हजार ३१० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२१९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ८८ हजार ४०१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २८४, कल्याण पश्चिम में ४२९, डोंबिवली पूर्व में ४२३, डोंबिवली पश्चिम में २३०, मांडा टिटवाला में ८६ और मोहना में २३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में में मिले कोरोना के १५९३ मरीज, रिकवरी रेट ८४ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कहर बरपा रहा है.  हालांकि बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. वहीं २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १५९३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १४७५, शुक्रवार को १४१०, गुरुवार को १५०५, बुधवार को १६७७, मंगलवार को १५३३, सोमवार को १३९४ और रविवार को १७११ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १५९३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ९५ हजार ६४८ और मृतकों की कुल संख्या १४९४ हो गई है. रविवार तक १५ हजार ६२६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १८२४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ८९ हजार २०४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १४ लाख १४ हजार ८८६ लोगों के जांच करवाए हैं

 अंबरनाथ में कोरोना का कहर, मिले १२२ नए मरीज, आंकड़ा १५२८२ 

- स्वस्थ हुए १२०३२, एक्टिव मरीज २९०८, रिकवरी रेट ७८.७३ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट बढ़कर ७८.७३ प्रतिशत है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १२२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १५ हजार २८२ हो गया है. उपचार के पश्चात १२ हजार ०३२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २९०८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ६४ हजार ९४६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें ११८७ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना का कहर जारी, मिले २२७ मरीज, रिकवरी रेट ९१.०३ प्रतिशत

- आंकड़ा १६२५१, स्वस्थ हुए १४७९४ मरीज, एक्टिव मरीज १३१६               

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अपनी रफ़्तार में है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २२७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९१.०३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २२७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को २२७ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १६ हजार २५१ हो गई है जिसमें अभी १३१६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १४ हजार ७९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९१.०३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १४१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४७१ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने रविवार तक ३० हजार ९३५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID